Malai to Remove Knee and Elbow Darkness: हम सभी अपने चेहरे की पूरी देखभाल करते हैं। चेहरे की खूबसूरती और रंगत बनी रहे, इसके लिए तमाम कोशिशें करते रहते हैं। लेकिन घुटनों और कोहनियों की सही से साफ-सफाई करने पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। यही वजह है कि कई लोगों के घुटनों और कोहनियों पर धीरे-धीरे कालापन जमा होने लगता है। ऐसे में वे अक्सर कट स्लीव्स और शॉर्ट कपड़े पहनने में हिचकिचाते हैं। अगर आपकी कोहनियों पर भी कालापन जमा हो गया है, तो आप मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। मलाई एक ऐसा घरेलू उपाय है, जो कालेपन को निकालने में मददगार साबित हो सकता है। मलाई त्वचा को साफ करने में भी मदद करता है। मलाई लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है और स्किन एकदम क्लियर नजर आने लगती है। आइए, इस लेख में जानते हैं घुटनों और कोहनियों का कालापन मिटाने के लिए मलाई का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Malai to Get Rid of Knee and Elbow Darkness in Hindi)?
कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए मलाई का इस्तेमाल कैसे करें?
1. मलाई और हल्दी का पेस्ट लगाएं- Malai and Haldi to Remove Darkness
अगर आप घुटनों और कोहनी के कालेपन से परेशान हैं, तो मलाई और हल्दी का पेस्ट लगा सकते हैं। इसके लिए आप 3-4 चम्मच मलाई लें। इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाएं और अब इस पेस्ट को प्रभावित स्थान पर लगाएं। 15-10 मिनट बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। मलाई और हल्दी का कॉम्बिनेशन त्वचा की रंगत में सुधार करता है। हल्दी दाग-धब्बों और कालेपन को मिटाने मददगार है।
इसे भी पढ़ें- गर्मी में त्वचा पर मलाई लगाने से मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका
2. मलाई और शहद को मिक्स करके लगाएं- Malai and Honey to Remove Darkness
कोहनी और घुटनों पर ध्यान न देने की वजह से उस एरिया की त्वचा अक्सर ड्राई और काली हो जाती है। ऐसे में आप मलाई और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप 2-3 चम्मच मलाई लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और फिर कोहनी-घुटनों पर लगाएं। रोजाना इस पेस्ट को घुटनों और कोहनी पर लगाएं से कालापन धीरे-धीरे दूर होने लगेगा। शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और मॉइश्चराइजिंग गुण त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं।
3. मलाई और बेसन से हटाएं कालापन- Malai and Besan to Remove Darkness
मलाई और बेसन का पेस्ट भी कोहनी और घुटनों के कालेपन से छुटकारा दिला सकता है। खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेसन का इस्तेमाल प्राचीन काल से किया जाता है। इसके लिए आप 2-3 चम्मच बेसन में 2 चम्मच मलाई और एलोवेरा जेल मिक्स करें। अब इस पेस्ट को कोहनी और घुटनों पर लगाएं। आधे घंटे बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। कुछ दिनों तक रोजाना इस पेस्ट को लगाने से आपको धीरे-धीरे फर्क देखने को मिल जाएगा। बेसन, एलोवेरा और मलाई का कॉम्बिनेशन स्किन के लिए काफी अच्छा होता है।
इसे भी पढ़ें- ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं मलाई, जानें प्रयोग का तरीका
4. मलाई और आलू का रस मिक्स करके लगाएं- Malai and Potato Juice to Remove Darkness
आप चाहें तो घुटनों और कोहनी का कालापन मिटाने के लिए मलाई और आलू के रस को मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप आलू को कद्दूकस करें और फिर रस निकाल लें। अब 2-3 चम्मच मलाई में दो चम्मच आलू का रस मिलाएं। इसे कोहनी और घुटनों पर लगाएं। आधे घंटे बाद त्वचा को पानी से अच्छी तरह धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में 3-4 बार इस पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू का रस ब्लीचिंग एजेंट के रूप में काम करता है, जिससे कालापन रिमूव होने लगता है।