Expert

लैवेंडर और कोकोनट ऑयल मिक्स करके लगाने से स्किन को मिलते हैं ये 5 फायदे, आज से ही करें इस्तेमाल

नारियल तेल में लैवेंडर ऑयल मिक्स करके अप्लाई करने से स्किन को काफी लाभ पहुंचता है। एक्ने कम होते हैं, स्किन मॉइस्चर होती है और सूजन में भी कमी आती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
लैवेंडर और कोकोनट ऑयल मिक्स करके लगाने से स्किन को मिलते हैं ये 5 फायदे, आज से ही करें इस्तेमाल


Benefits Of Coconut And Lavender Oil For Skin In Hindi: शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम से दो-चार न हुआ हो। ऐसा खराब खानपान, हॉर्मोनल असंतुलन और लाइफस्टाइल की खराब आदतों की वजह से होता है। कभी-कभी खराब स्किन प्रोडक्ट की वजह से भी स्किन पर बुरा असर पड़ता है, जिसका नतीजा रैशेज, खुजली, पिंपल और एक्ने होती हैं। स्किन केयर एक्सपर्ट्स की मानें, तो स्किन के लिए नारियल तेल और लैवेंडर ऑयल दोनों ही बहुत कारगर है। लैवेंडर ऑयल एक एसेंशियल ऑयल है, जबकि नारियल तेल को एक कैरियल ऑयल की तरह यूज कर सकते हैं। इन दोनों तेलों को मिलाकर यूज करने से स्किन को बेहतरीन फायदे मिलते हैं। आइए, आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट की मदद से जानते हैं इनके बारे में।

Benefits Of Coconut And Lavender Oil For Skin

कील-मुंहासे दूर करे- Acne Free Skin

स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम हमेशा अंदरूनी वजहों से होती है। इसलिए, अगर आपको बहुत ज्यादा पिंपल या एक्ने की समस्या रहती है, तो जरूरी है कि आप इसकी वजह जानने की कोशिश करें। इसके बाद इसका ट्रीटमेंट करवाएं। स्किन स्पेशलिस्ट सलाह देते हैं कि पिंपल या एक्ने की समस्या से राहत पाने के लिए आप लैवेंडर और नारियल तेल को मिक्स करके लगा सकते हैं। लैवेंडर ऑयल में ऐसे तत्व होते हैं, जो बैक्टीरिया से लड़ने और स्किन को एक्ने-फ्री बनाने में मदद करते हैं। वहीं नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपको पिंपल पर काफी कारगर साबित होते हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर हो गए हैं कील-मुहांसे, तो इस तरह करें त्वचा की देखभाल

स्किन को मॉइस्चराइज करे- Moisturize Skin

नारियल तेल और लैवेंडर तेल को मिक्स करके चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन को काफी फायदा हो सकता है। यह खासकर ड्राई स्किन वालों के लिए काफी कारगर है। दरअसल, नारियल तेल प्राकृति रूप से मॉइस्चराइजर का काम करता है। अगर आप इस तेल को रेगुलर बेसिस पर अपनी स्किन पर अप्लई करते हैं, तो स्किन का रूखापन कम होता है। वहीं, लैवेंडर ऑयल में एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती है, जो कि एक्जिमा जैसी स्किन प्रॉब्लम को कम करने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए इन 7 इंग्रेडिएंट्स को करें अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल, एक्सपर्ट से जानें

स्किन हाइड्रेट रहती है- keeps Skin Hydrated

त्वचा में नमी बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। कई बार, नमी की कमी के कारण स्किन में ड्राईनेस और खुजली जैसी समस्या हो जाती है। खासकर गर्मी और बारिश के दिनों में स्किन बहुत आसानी से डिहाइड्रेट हो जाती है। वहीं, अगर आप नारियल तेल में लैवेंडर ऑयल मिक्स करके अप्लाई करते हैं, तो यह स्किन की नमी को बनाए रखता है और ड्राईनेस को भी दूर करता है। आपको बताते चलें कि जब आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है, तो टॉक्सिंस भी बाहर निकल जाते हैं और स्किन मुलायम और सॉफ्ट हो जाती है।

झुर्रियों में कमी आती है- Wrinkle Free Skin

नारियल तेल में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज मौजूद है। खासकर तीस साल की उम्र पार कर चुकी महिलओं को अपनी स्किन केयर रूटीन में नारियल तेल और लैवेंडर ऑयल का मिक्सचर यूज करना चाहिए। इससे उनके चेहरे पर वक्त से पहले नजर आ रहीं फाइन लाइंस कम होंगी और झुर्रियों में भी कमी आएगी। यहां तक कि आपकी स्किन की टाइटनिंग बढ़ेगी, जिससे स्किन दमकती हुई और खूबसूरत दिखेगी।

सूजन कम करे- Reduce Inflammation

कई बार ऐसा होता है कि सुबह सोकर उठते हैं और पता चलता है कि स्किन में सूजन आ जाती है। हालांकि, सूजन किसी बीमारी की वजह से या देर रात तक काम करने की वजह से भी हो सकती है। लेकिन, अगर सूजन हल्की-फुल्की है, तो आप इसे कम करने के लिए नारियल तेल में लैवेंडर ऑयल मिक्स करके अप्लाई कर सकते हैं। इसमें दर्द और सूजन को कम करेन की क्षमता होती है। इसके बावजदू, आपको यह सलाह दी जाती है कि ऐसी सिचुएशन में डॉक्टर से संपर्क करना बेहतर रहता है।

image credit: freepik

Read Next

हेल्दी और ग्लोइंग पाने के लिए लगाएं कीवी से बने ये 3 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer