Benefits Of Oil Blends For Skin: अनहेल्दी लाइफस्टाइल और प्रदूषण आपकी स्किन को प्रभावित करता है। ऐसे में आपको पिग्मेंटेशन, रैशेज, झुर्रियां और डलनेस होने लगती हैं। इस समस्या से बचने के लिए आपको नियमित रूप से त्वचा की देखभाल की आवश्यकता पड़ती है। त्वचा से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए आप घरेलू उपायों के साथ ही डाइट में भी बदलाव कर सकते हैं। वहीं एक्सपर्ट्स बताते हैं जब आप अपनी त्वचा के प्रकार के अनुसार सही तेल के मिश्रण (ऑयल ब्लेंड्स) का उपयोग करते हैं, तो आपकी स्किन हेल्दी और दमकती हुई दिखाई देगी। इस लेख में वेव क्योर सेंटर के सीनियर नैचुरोपेथी डॉ. एस के पाठक से जानते हैं कि दो ऑयल के मिश्रण को स्किन पर लगाने से क्या फायदे मिलते हैं।
ऑयल ब्लेंड क्या होता है?
प्राचीन काल से ही स्किन को हेल्दी और समस्याओं से बचाने के लिए एक या दो तेल का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, आज के समय में दो या दो से अधिक तेलों को मिलाकर एक तरह का ब्लेंड तैयार किया जाता है। इस मिश्रण के इस्तेमाल करने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। साथ ही, कई तरह की समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। कुछ एक्सपर्ट्स चार से पांच चीजों को मिलाकर ब्लेंड तैयार करते हैं।
स्किन के लिए ऑयल ब्लेंड्स के फायदे - Oil Blend Benefits For Skin Care
नारियल तेल और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल का मिश्रण
इस मिश्रण से आप त्वचा को हाईड्रेट कर सकते हैं। नारियल तेल स्किन को गहराई से पोषण प्रदान करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है। वहीं, लैवेंडर ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे और अन्य बैक्टीरियल इंंफेक्शन को दूर करने या बचाव करने में सहायक होते हैं। यह ऑयल ब्लेंड ड्राई स्किन और सेंसेटिव स्किन के लिए उपयोगी माना जाता है।
ऑर्गन ऑयल और टी ट्री ऑयल का ब्लेंड
संवेदनशील त्वचा के लिए ऑर्गन ऑयल और टी ट्री ऑयल का ब्लेंड काफी उपयोगी होता है। आर्गन ऑयल आपकी स्किन को पोषण प्रदान करता है, वहीं टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन को बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचाने में मदद करते हैं। चेहरे को बेदाग बनाने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं।
जोजोबा ऑयल और रोज वॉटर का मिश्रण
जिन लोगों की त्वचा ऑयली होती है उनको जोजोबा ऑयल और गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए। जोजोबा ऑयल स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। वहीं गुलाब जल स्किन को ठंडक प्रदान करता है। जब आप इन दोनों को ब्लेंड करके इस्तेमाल करते हैं, तो इससे सीबम (नेचुरल ऑयल) को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।
कैस्टर ऑयल और जैतून तेल मिश्रण
कैस्टर ऑयल त्वचा को गहराई से साफ करता है और डिटॉक्स करता है। वहीं, जैतून का तेल त्वचा को पोषण देता है और इसे मुलायम बनाता है। इन दोनों को ऑयल ब्लेंड स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।
बादाम का तेल और शहद का मिश्रण
बादाम के तेल में विटामिन E होता है, जो त्वचा को स्वस्थ रखता है। वहीं, शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह कार्य करता है और त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है। या मिश्रण से त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाता है।
ऑयल ब्लेंड का कैसे उपयोग करें - How To Use Oil Blend In Skin In Hindi
- एंसेशियल ऑयल की दो से चार बूंदों के साथ आप प्रमुख ऑयल जैसे जैतून का तेल, बादाम का तेल और नारियल तेल को मिक्स कर सकते हैं।
- ऑयल ब्लेंड को इस्तेमाल करते समय आप पैच टेस्ट अवश्य करें।
- पैच टेस्ट में आप ऑयल ब्लेंड को चेहरे की स्किन पर अप्लाई करने से पहले हाथ की स्किन पर कुछ मिनट लगाकर देखते हैं।
- इसको आप रात को सोने से पहले लगा सकते हैं।
- साथ ही, लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें।
- इससे ऑयल ब्लेंड आसानी से स्किन में अवशोषित हो जाता है।
- बेहतर परिणाम के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में दो या तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : ओपन पोर्स होने पर किस तरह की सावधानी बरतें, डॉक्टर से जानें
चेहरे की त्वचा की देखभाल करने और उससे जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप ऑयल ब्लेंड का उपयोग कर सकते हैं। ऑयल ब्लेंड हर तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। यदि आपको पहसे से स्किन से जुड़ी कोई समस्या है तो ऐसे में डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।