शादी के बाद एक लड़की पत्नी के साथ-साथ एक बहू भी बनती है। ऐसे में पति के साथ प्यार भरा रिश्ता होना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है सास के साथ बहू का गहरा संबंध होना। पुराने समय से ही सुनते आ रहे हैं कि सास और बहू के बीच में खटपट होती रहती है। कभी बहू को सास से कोई शिकायत रहती है तो कभी सास को बहू की बातें समझ नहीं आती। हालांकि समय बदल गया है और अब सास बहू का रिश्ता भी बदलता जा रहा है। लेकिन इस रिश्ते में हल्की फुल्की खटर पटर अभी भी बनी रहती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि सास बहू के बीच में दूरी आने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। आज का हमारा लेख इसी विषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि सास बहू के बीच में किन चीजों के कारण गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं। साथ ही ऐसी परिस्थिति को को कैसे सुलझाया जाएं, इसके बारे में भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे...
सास बहू के बीच नोकझोंक के कारण
1 - अपने तौर-तरीकों को थोपना
जब लड़की अपने घर को छोड़कर अपने पति के घर में आती है तो वह वहां के तौर तरीकों को अपनाना शुरू कर देती है। लेकिन इन सब में थोड़ा सा धैर्य और विश्वास की जरूरत है। जब सास और बहू के रिश्ते में धैर्य और विश्वास दोनों की कमी हो जाती है तो बहू को लगता है कि सास उन पर जिम्मेदारियों को थोप रही है। वहीं सास को महसूस हो सकता है कि बहू उनके द्वारा दिए कामों को ठीक प्रकार से नहीं कर रही है। ऐसे में को समझना होगा कि बहू से ज्यादा उम्मीदें रखना सही नहीं है क्योंकि शुरुआत में उम्मीदों पर न उतर पाना स्वाभाविक है। वहीं बहुओं को भी सास की मनोदशा को समझ कर उनके द्वारा दिए कामों को पूरी ईमानदारी से करना होगा। वहीं अगर कोई काम समझ ना आए तो बहू सास की मदद भी ले सकती है। ऐसा करने से रिश्ते में दोस्ती की शुरुआत होगी।
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के कारण ससुराल में फंस गए और सास-ससुर से हो रहे हैं झगड़े? तो इन 5 तरीकों से बनाएं रिश्तों को अच्छा
2 - बार-बार घर जाने की जिद
अक्सर सास को अपनी बहू से यह शिकायत रहती है कि वह बार-बार घर चली जाती हैं। वही बहुओं को अपनी सास से यह शिकायत रहती है कि मेरे घर जाने पर मेरी सास को अच्छा नहीं लगता। इस गलतफहमी के कारण भी दोनों के बीच में तकरार या मन में मतभेद आ जाता है। ऐसे में सास को समझना होगा कि नए घर में एडजस्ट होने के लिए अपनों का साथ और प्यार का होना जरूरी है। वहीं बहू को यह समझना होगा कि बार-बार अपने घर जाने से उनका ध्यान दोनों जगह भटक सकता है। ऐसे में घर में एडजस्ट होने के लिए थोड़ा समय सास के साथ बिताना भी जरूरी है।
3 - पति से काम करवाने पर सास को परेशानी
एक्सरसाइज को अपनी बहू से यह शिकायत रहती है कि वह मेरे बेटे के दिन भर काम करने के बाद ऑफिस से थके आने के बाद उससे घर का काम करवाती है। वहीं बहुओं को अपनी सास से यह दिक्कत रहती है कि हम दोनों मिलकर काम करते हैं तो इसमें मेरी सास को अच्छा नहीं लगता। दोनों की यह गलतफहमी रिश्ते को कड़वा बना सकती है। ऐसे में दोनों को समझने की जरूरत है। सास को समझना चाहिए कि आज के समय में पति पत्नी मिलकर सब काम करते हैं और सभी फैसले लेते हैं। वही बहू को समझना चाहिए कि पहले के समय में ऐसा नहीं था इसीलिए उन्हें यह परिस्थिति स्वीकार करने में समय लगेगा।
इसे भी पढ़ें- सास के साथ लड़ाई का कारण बनती है बहू की ये 4 आदतें, आज ही बदलें इन्हें
4 - बहू के माता-पिता को झगड़े के बीच में लाना
अक्सर सास बहू से यह शिकायत करती है कि वह अपने घर से कोई काम सीख कर नहीं आई और वहीं बहू को अपनी सास से यही शिकायत रहती है कि वे उसके काम में नुक्स निकालती हैं। ऐसे में दोनों को धैर्य रखने की जरूरत है। इस कारण दोनों के बीच में मनमुटाव आ जाता है। अगर आपको पता है कि आपकी बहू को खाना बनाना नहीं आता तो ऐसे में आपका फर्ज है उसे सिखाना। वहीं बहू को पूरी ईमानदारी के साथ साथ द्वारा सिखाए गए काम को समझना जरूरी है। तभी रिश्ते में प्रेम बरकरार रह सकता है।
नोट - ऊपर बताए गए बिंदु से पता चलता है कि सास बहू के रिश्ते में छोटी मोटी तकरार होना आम है। वहीं कुछ गलतफहमी के चलते सास बहू का रिश्ता कमजोर होना शुरू हो जाता है। ऐसे में सबसे पहले उन गलतफहमी को समझना जरूरी है तभी उन गलतफहमी को दूर करके रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है।