पैदल चलना या साइकिल चलाना आपके स्वास्थ्य के लाभदायक होता है, यह बात आप सभी जानते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि अगर आप पैदल चलने या साइकिल चलाने को अपने रोजाना की आदत में शामिल कर लें, तो आप हार्ट अटैक के खतरे से बच सकते हैं? जी हां, हाल में ही लगभग 4.3 करोड़ लोगों पर एक अध्ययन करने के बाद वैज्ञानिकों ने बताया है कि जो लोग अपने काम पर पैदल जाते हैं या साइकिल से जाते हैं, उन्हें भविष्य में हार्ट अटैक का खतरा होने की संभावना बहुत कम होती है। ये रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स (University of Leeds)के द्वारा की गई है, जिसमें ओलम्पिक मेडल विजेता भाइयों की जोड़ी Alistair and Jonny Brownlee भी शामिल थे।
4.3 करोड़ लोगों पर किया गया अध्ययन
शोधकर्ताओं ने बताया कि हार्ट संबंधी बीमारियों को बढ़ाने वाले सबसे बड़े कारक व्यक्ति का ज्यादा वजन, धूम्रपान की लत, डायबिटीज और एक्सरसाइज की कमी है। ऐसे में जो लोग अपने रोजमर्रा के कामों के लिए पैदल चलने या साइकिल चलाने की आदत बनाते हैं, उन्हें हार्ट अटैक होने की संभावना कम हो जाती है। शोधकर्ताओं ने ये अध्ययन 2011 के यूके सेंसस डाटा के आधार पर किया, जिसमें 25 से 74 साल के लगभग 43 मिलियन (4.3 करोड़) लोग शामिल थे। ये सभी लोग नौकरीपेशा थे और अध्ययन का मुख्य आधार इनके काम पर जाने के साधन/माध्यम को बनाया गया। इस अध्ययन को यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी में छापा गया है।
इसे भी पढ़ें: आपके पसंदीदा फूड आइटम्स बिगाड़ रहे हैं आपकी सेहत, CSE की रिपोर्ट में फेल हुए पॉपुलर फूड प्रोडक्ट्स
महिलाओं और पुरुषों, दोनों के लिए फायदेमंद
शोध के आंकड़े बताते हैं कि पैदल चलने या साइकिल चलाने के फायदे महिलाओं और पुरुषों, दोनों में ही बराबर पाए गए। इन सभी में हार्ट अटैक की संभावना सामान्य लोगों की तुलना में 1.7% तक कम पाई गई। हालांकि हार्ट की बीमारियों के मामले में 1.7% खतरे की कमी आपको बहुत मामूली मालूम पड़ सकती है, मगर शोधकर्ताओं ने बताया कि पैदल चलने और साइकिल चलाने के बहुत सारे अतिरिक्त लाभ भी हैं। पूर्व में की गई तमाम रिसर्च बताती हैं कि पैदल चलने और साइकिल चलाने से आपका ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल आदि कंट्रोल रहता है।
इसे भी पढ़ें: पैदल चलना क्यों है सबसे आसान और फायदेमंद एक्सरसाइज? जानें 5 मिनट से 40 मिनट तक पैदल चलने के 5 फायदे
भविष्य में कार्डिवस्कुलर रोगों के खतरे को कर सकते हैं कम
शोध के प्रमुख लेखक और यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवस्कुलर एंड मेटाबॉलिक मेडिसिन विभाग के कंसल्टैंट कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर क्रिस गेल ने बताया, 'हम साफतौर पर यह तो नहीं कह सकते हैं कि जो लोग काम पर जाने के लिए एक्टिव ट्रैवेलिंग करते हैं, उन्हें हार्ट अटैक का खतरा बिल्कुल नहीं होगा, मगर इससे खतरा कम हो सकता है। काम के दौरान एक्टिव रहने की आदत दुनियाभर के लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।' शोधकर्ताओं के अनुसार पैदल चलने या साइकिल चलाने की आदत को लोगों की जीवनशैली में शामिल करवाकर सरकारें भविष्य में कार्डियोवस्कुलर रोगों के कारण होने वाली मौतों के आंकड़े को काफी हद तक कम कर सकती है।
Read More Articles on Health News in Hindi