विटामिन डी से कम हो सकता है अस्‍थमा का अटैक : शोध

भारत के साथ-साथ यूनाइटेड स्‍टेट, कनाडा, जापान, पोलैंड और ब्रिटेन में एक एनालिसिस किया गया, जिसके अंतर्गत अस्‍पतालों में अस्‍थामा से पीडि़त मरीजों में पाया गया कि जो लोग वि‍टमिन डी का टैबलेट ले रहे थे उनमें 3 से 6 प्रतिशत तक अस्‍थमा के रिस्‍क कम पाए गए।
  • SHARE
  • FOLLOW
विटामिन डी से कम हो सकता है अस्‍थमा का अटैक : शोध


दुनिया के 300 मिलियन मरीज विटमिन डी सप्‍लीमेंट से अस्‍थमा के अटैक को कम कर सकते हैं। यह अंतर्राष्‍ट्रीय परीक्षण से मिले तथ्‍यों के आधार पर बताया गया है। भारत के साथ-साथ यूनाइटेड स्‍टेट, कनाडा, जापान, पोलैंड और ब्रिटेन में एक एनालिसिस किया गया, जिसके अंतर्गत अस्‍पतालों में अस्‍थामा से पीडि़त मरीजों में पाया गया कि जो लोग वि‍टमिन डी का टैबलेट ले रहे थे उनमें 3 से 6 प्रतिशत तक अस्‍थमा के रिस्‍क कम पाए गए।

Asthma

इस रिसर्च को करने वाले लंदन स्थित क्‍वीन मैरी यूनिवर्सिटी के श्‍वसन संक्रमण और प्रतिरक्षा विभाग के प्रोफेसर एड्रियन मार्टिन कहते हैं कि इस रिजल्‍ट से वह बेहद खुश हैं हालांकि उन्‍होंने सावधानी बरतने की भी सलाह दी है। प्रोफेसर ने बताया कि ज्‍यादातर वयस्‍कों में अस्‍थमा बहुत हल्‍के रूप में पाए गए यह परिणाम तीन बार की गई एनालिसिस में पाया गया। उन्‍होंने कहा कि यदि विटमिन डी फायदेमंद है तो बच्‍चों और वयस्‍कों में अभी और ट्रायल की जरूरत है, जिसके अच्‍छे निष्‍कर्ष निकलेंगे। प्रोफेसर मार्टिन यह भी कहते हैं कि ये बात अभी स्‍पष्‍ठ नही है कि विटमिन डी टैबलेट का प्रभाव सभी पर है या जिनमें विटमिन डी का स्‍तर कम है। प्रोफेसर ने कहा कि एनालिसिस के बाद मिलने वाला रिजल्‍ट अगले कुछ महीनों बाद ही उपलब्‍ध हो पाएगा।

चैरिटी अस्‍थमा ब्रिटेन की हेड ऑफ रिसर्च एरिका केनिंगटन कहती हैं कि जो भी रिजल्‍ट आए उसे जरूर बताया जाएगा। इसके निष्‍कर्ष के लिए और सुबूतों की जरूरत थी। वह कहती हैं कि अस्‍थमा तमाम प्रकार के होते हैं, वि‍टमिन डी सभी के लिए तो नही मगर कुछ लोगों के लिए यह जरूर फायदेमंद हो सकते है। अस्‍थमा एक क्रोनिक डिजीज है जिससे दुनिया भर में 300 मिलियन लोग प्रभावित हैं। इस बीमारी से पीडि़त लोगों में सीने में घघराहट, सांस फूलना, खांसी जैसी समस्‍या रहती है। यह वयस्‍कों के साथ-साथ बच्‍चों में भी होती है।

Image Source : Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

डेंगू और चिकनगुनिया ने पार किये हजार का आंकड़ा, मोबाइल फीवर क्लीनिक से इलाज शुरू

Disclaimer