डेंगू और चिकनगुनिया ने पार किये हजार का आंकड़ा, मोबाइल फीवर क्लीनिक से इलाज शुरू

सितंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली में चिकनगुनिया के 560 और डेंगू के 771 मामले पाए गए। इन बढ़ते मामलों को रोकने के लिए प्रशासन ने 12 मोबाइल फीवर क्लीनिक लॉन्च की है जिससे अब इलाज करना आसान होगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
डेंगू और चिकनगुनिया ने पार किये हजार का आंकड़ा, मोबाइल फीवर क्लीनिक से इलाज शुरू


मच्छर-जनित रोग, डेंगू और चिकनगुनिया, का हमला राजधानी में लगातार जारी है। महीने के शुरुआती हफ्ते में इन दोनों बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या कुल 1,331 हो गई है। डेंगू के मामले में 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एमसीडी के ताजे आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में डेंगू के नए 771 मामले और चिकनगुनिया के 560 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

बढ़ रही मरीजों की संख्या

इन ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि एक ही हफ्ते में डेंगू के 284 और चिकनगुनिया के 137 नए केस दर्ज किए गए हैं। नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार दिन पर दिन डेंगू और चिकनगुनिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं और अस्पतालों में भी उन मरीजों का तांता लगा हुआ है जो वेक्टर-बोर्न डीज़िज से पीड़ित हैं। वेक्टर-बोर्न डीज़िज के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन काफी चिंतित है और जिसे कम करने के लिए रोज नए मामले प्लान कर रहा है।

 

मोबाइल बुखार क्लीनिक सेवा से इलाज शुरू

फिलहाल इन वेक्टर-बोर्न डीज़िज के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसडीएममी ने सोमवार को 12 मोबाइल बुखार क्लीनिक सेवा लॉन्च की है जहां लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। साथ ही मुफ्त में दवाईयां भी दी जाएंगी। सभी मोबाइल बुखार क्लीनिक सेवा में चिकित्सकों और नर्स की टीम के साथ सभी जरूरी चिकित्सीय उपकरण मौजूद होंगे। साथ ही हर मोबाइल बुखार क्लीनिक सेवा में पैरासिटेमॉल और बुखार में दी जाने वाली अन्य जरूरी दवाईयां भी होंगी।


दिल्ली को चार जोऩ, साउथ, वेस्ट, सेंट्रल और नजफगढ़, में बांटा गया है। प्रत्येक जोऩ में तीन-तीन मोबाइल बुखार क्लीनिक सेवा भेजी गई है।

 

Read more Health news in Hindi.

Read Next

चिकनगुनिया और डेंगु दोगुनी तेजी से पसार रहे पैर

Disclaimer