बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, श्रेयस को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद वे बेहोश हो गए थे और उन्हें मुंबई के बेलेव्यू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल द्वारा श्रेयस की एंजियोप्लास्टी की जाने की पुष्टि हुई है। हालांकि, एंजियोप्लास्टी होने के बाद उनकी हालत पहले से स्थिर बताई जा रही है, लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
47 वर्ष की उम्र में आया हार्ट अटैक
47 वर्षीय श्रेयस हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग में व्यस्त थे। दरअसल, उन्हें कल शाम को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल द्वारा बताया गया कि रात 10 बजे उनकी एंजियोप्लास्टी की प्रक्रिया पूरी हुई और सर्जरी भी कामयाब रही। अस्पताल ने ऑफिशियल्स के मुताबिक वे पहले से ठीक हैं और कुछ ही दिनों में उन्हें छुट्टी दी जा सकती है। फैंस उनकी हेल्थ के आगे के अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें - हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने चलाई मुहीम, एक दिन में 10 लाख लोगों को मिलेगी CPR की ट्रेनिंग
सेट पर अच्छा बीता था दिन
मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो कल यानि हार्ट अटैक आने से पहले श्रेयस अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्थ थे और सेट पर उनका दिन काफी अच्छा बीता था। इस दौरान वे खुश थे और हंसी मजाक भी कर रहे थै। हालांकि, उनके साथ शूटिंग कर रहे लोग और उनकी टीम द्वारा इसपर किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की गई है।
हार्ट अटैक से बचने के तरीके
- हार्ट अटैक से बचने के लिए आपको सबसे पहले शारीरिक रूप से एक्टिव होना चाहिए।
- इसके लिए नियमित तौर पर एक्सरसाइज, वर्कआउट और प्राणायाम करें।
- इससे बचने के लिए हेल्दी डाइट लें। इसमें हरी सब्जियां, फल, नट्स और साधारण खाने का ही सेवन करें।
- हार्ट अटैक से बचने के लिए कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज आदि जैसी समस्याओं को मैनेज करें।
- इससे बचने के लिए समय-समय पर जांच कराते रहें।
- इसके लिए तैलीय पदार्थ और जंक फूड खाने से पूरी तरह परहेज करना चाहिए।