Doctor Verified

विजुअल स्नो सिंड्रोम होने पर दिखाई देते हैं टिमटिमाते सफेद या रंगीन बिंदु, जानें क्‍या है आंखों की यह समस्या?

Visual Snow Syndrome: विज़ुअल स्नो सिंड्रोम एक न्‍यूरोलॉज‍िकल कंडीशन है ज‍िसमें व्‍यक्‍त‍ि को आंखों से छोटे धब्‍बे, चमकते ब‍िन्‍दु नजर आते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
विजुअल स्नो सिंड्रोम होने पर दिखाई देते हैं टिमटिमाते सफेद या रंगीन बिंदु, जानें क्‍या है आंखों की यह समस्या?


Visual Snow Syndrome: क्‍या आपको ध्‍यान है पुराने जमाने का टीवी, जब नेटवर्क चला जाता था, तो टीवी पर एक दाने नजर आते थे। लेक‍िन क्‍या हो अगर यह दृश्‍य आंखों से नजर आने लगे। जो लोग विजुअल स्नो सिंड्रोम का श‍िकार होते हैं, उन्‍हें अपनी आंखों के सामने ठीक पुराने टीवी पर द‍िखने वाले छोटे दाने नजर आते हैं। विजुअल स्नो सिंड्रोम के कारण व्‍यक्‍त‍ि को दैन‍िक कार्य करने में मुश्‍क‍िल हो सकती है। व्‍यक्‍त‍ि को पढ़ने और लिखने में समस्या महसूस हो सकती है। ऐसे लोगों को गाड़ी चलाने में परेशानी होती है। व्‍यक्‍त‍ि के मानस‍िक स्‍वास्‍थ्‍य पर बुरा असर पड़ता है ज‍िसके कारण व्‍यक्‍त‍ि ड‍िप्रेशन या तनाव का श‍िकार हो जाता है। इस लेख में जानेंगे विजुअल स्नो सिंड्रोम के लक्षण, कारण और इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने दुर्गा सहाय नर्स‍िंग होम, यूपी बि‍जनौर के नेत्र रोग व‍िशेषज्ञ डॉ व‍िनीत माथुर से बात की।

visual snow syndrome

विज़ुअल स्नो सिंड्रोम के लक्षण- Visual Snow Syndrome Symptoms 

  • व्यक्ति को दृष्टि में छोटे-छोटे चमकते हुए धब्बे दिखाई देते हैं, जो लगातार बने रहते हैं।
  • दृष्टि में हमेशा धुंधलापन नजर आता है। 
  • आंखों के सामने चमकती हुई रोशनी, फ्लैश या तारों की तरह की दृष्टि द‍िखती है।
  • रात के समय या अंधेरे में देखने में कठिनाई महसूस होती है। 
  • एक चीज देखने के बाद उसकी छवि बनी रहती है।
  • नीले आसमान को देखने पर छोटे-छोटे चमकते हुए धब्बे नजर आते हैं।

विज़ुअल स्नो सिंड्रोम के कारण- Visual Snow Syndrome Causes 

  • विज़ुअल स्नो सिंड्रोम का सटीक कारण अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ संभावित कारण हो सकते हैं-
  • माइग्रेन के साथ या उसके बिना विज़ुअल स्नो के लक्षण नजर आ सकते हैं। 
  • मस्तिष्क के दृष्टि संबंधित हिस्सों में असामान्य गतिविधि महसूस हो सकती है।
  • जेनेट‍िक कारण से भी यह समस्‍या देखने को म‍िल सकती है। 

विज़ुअल स्नो सिंड्रोम का इलाज- Visual Snow Syndrome Treatment 

  • विज़ुअल स्नो सिंड्रोम के लिए कोई निश्चित उपचार नहीं है, लेकिन इसके लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं-
  • न्यूरोलॉजिस्ट से परामर्श करना जरूरी है।
  • कुछ लोगों को माइग्रेन की दवा लेने से इस समस्‍या में आराम म‍िलता है। 
  • विज़ुअल थेरेपी और काउंसलिंग की मदद से इस कंडीशन के लक्षणों को कंट्रोल क‍िया जा सकता है। 
  • तनाव कम करना, स्वस्थ भोजन करना, नियमित व्यायाम और उचित नींद की मदद से भी इस समस्‍या के लक्षणों को कंट्रोल कर सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

image credit: www.kcl.ac.uk, www.monash.edu

Read Next

गर्मी के मौसम में भी परेशान कर रही है खांसी, जानें इसे दूर करने के उपाय

Disclaimer