Doctor Verified

सामाजिक रूप से इमेच्योर वयस्क हो सकता है पीटर पैन स‍िंड्रोम का श‍िकार, साइकोलॉज‍िस्‍ट से जानें क्‍या है यह

Peter Pan Syndrome: पीटर पैन स‍िंड्रोम में व्‍यक्‍त‍ि मानस‍िक तौर पर शारीर‍िक उम्र ज‍ितना मेच्‍योर नहीं होता और वह ज‍िम्‍मेदार‍ियों से भागता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
सामाजिक रूप से इमेच्योर वयस्क हो सकता है पीटर पैन स‍िंड्रोम का श‍िकार, साइकोलॉज‍िस्‍ट से जानें क्‍या है यह


Peter Pan Syndrome: पीटर पैन स‍िंड्रोम एक साइकोलॉज‍िकल टर्म है ज‍िसके लक्षण एक वयस्‍क व्‍यक्‍त‍ि में द‍िखते हैं। ऐसा व्‍यक्‍त‍ि अपनी उम्र के मुताब‍िक व्‍यवहार नहीं रख पाता और उसे ज‍िम्‍मेदार‍ियां उठाने में परेशानी होती है। साल 1983 की एक क‍िताब में यह ल‍िखा गया है क‍ि पीटर पैन स‍िंड्रोम से पीड़ि‍त व्‍यक्‍त‍ि कभी बड़ा नहीं हो पाता। इस समस्‍या से पीड़ि‍त व्‍यक्‍त‍ि हमारे फ्रेंड्स सर्कि‍ल या ऑफ‍िस में नजर आ सकते हैं। ऐसे लोग अपनी युवावस्‍था से कभी बाहर ही नहीं आना चाहते। वह बढ़ती उम्र को मानस‍िक तौर पर स्‍वीकार नहीं करते। ऐसे लोगों को जॉब में ज‍िम्‍मेदारी उठाने में भी परेशानी आती है। ऐसे लोग अपनी समस्‍याओ के ल‍िए दूसरों को दोषी ठहरा देते हैं। ये लोग अपने इमोशन्‍स को भी ठीक से जता नहीं पाते और इनसे र‍िश्‍ते भी न‍िभाए नहीं जाते हैं। ऐसा व्‍यवहार, मानस‍िक समस्‍या है या सामान्‍य आदत, इसका पता लगाना मुश्‍क‍िल है। इसी कारण से इसे सेंटर फॉर ड‍िजीज कंट्रोल एंड प्र‍िवेंशन में शाम‍िल नहीं क‍िया गया है। इस लेख में हम जानेंगे पीटर पैन स‍िंड्रोम के लक्षण, कारण और संभव इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के लि‍ए हमने लखनऊ के बोधिट्री इंडिया सेंटर की काउन्‍सलिंग साइकोलॉज‍िस्‍ट डॉ नेहा आनंद से बात की। 

peter pan syndrome

पीटर पैन स‍िंड्रोम के लक्षण- Symptoms of Peter Pan Syndrome  

  • ऐसे लोगों को क‍िसी भी बात पर गुस्‍सा आ सकता है। 
  • यह लोग अपनी उम्र के मुताब‍िक ज‍िम्‍मेदार‍ियों को उठाना नहीं चाहते। 
  • दूसरों पर न‍िर्भर रहना और क‍िसी की बात न मानना। 
  • ऐसे लोग न‍िजी ह‍ितों को प्राथम‍िकता देते हैं और घर-पर‍िवार की ज‍िम्‍मेदार‍ियों से दूर भागते हैं।  
  • ऐसे व्‍यक्‍त‍ि अपने कमिटमेंट्स को कभी पूरा नहीं करते। ये वादा न‍िभाने और करने से डरते हैं। 
  • ऐसे लोगों के र‍िश्‍ते लंबे समय तक नहीं चलते। इनका बचकाना स्‍वभाव, र‍िश्‍ते को खराब कर देता है।

इसे भी पढ़ें- मेड‍िटेशन करने से दूर हो सकती हैं मानस‍िक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी ये 5 समस्‍याएं, जानें ध्‍यान का सही तरीका

पीटर पैन स‍िंड्रोम क्‍यों होता है?- Causes of Peter Pan Syndrome 

  • क‍िसी मेंटल हेल्‍थ ड‍िसआर्डर या चाइल्‍डहुड ट्रामा के कारण पीटर पैन स‍िंड्रोम के लक्षण नजर आते हैं।   
  • बचपन में माता-प‍िता से ज्‍यादा लाड़-प्‍यार म‍िलने के कारण भी ऐसी मेंटल कंडीशन, व्‍यक्‍त‍ि में नजर आ सकती है। 
  • कई बार माता-प‍िता अपने बच्‍चों को आत्मनिर्भर बनने नहीं देते ज‍िसके कारण उनमें ऐसे लक्षण नजर आने लगते हैं। 
  • जो माता-प‍िता अपने बच्‍चों पर व‍िश्‍वास नहीं करते, अक्‍सर उनके बच्‍चों में बड़े होने के बाद भी इमेच्योर‍िटी के लक्षण नजर आते हैं।
  • क‍िसी एक बच्‍चे में ज्‍यादा ध्‍यान देने के कारण, दूसरा बच्‍चा अपनी ओर माता-प‍िता का ध्‍यान खींचने के ल‍िए इमेच्‍योर ब‍िहेव‍ियर द‍िखाता है और यह आदत बाद में भी साथ रहती है।  

पीटर पैन स‍िंड्रोम का इलाज- Treatment of Peter Pan Syndrome

पीटर पैन स‍िंड्रोम से जूझ रहे व्‍यक्‍त‍ि की पहचान करना बहुत मुश्‍क‍िल है और अगर पहचान कर भी ली, तो इस समस्‍या का इलाज आसान नहीं है। हमें ऐसे लोगों को ज्‍यादा से ज्‍यादा पॉज‍िट‍िव रखने का प्रयास करना चाह‍िए। पीटर पैन स‍िंड्रोम से जूझ रहे व्‍यक्‍त‍ि को सेल्‍फ ड‍िपेंडेंट बनने में प्रयास करना चाह‍िए। काउंसल‍िंग और थेरेपी की मदद से इस समस्‍या को काफी हद तक ठीक क‍िया जा सकता है।    

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

Read Next

स्ट्रेस मैनेज करने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के बताए ये खास टिप्स, मिलेगी मदद

Disclaimer