डायबिटीज के मरीज डाइट में शामिल करें इन 7 सब्जियों से बना जूस, ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

Vegetable Juice for Diabetes : डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए सब्जियों का जूस फायदेमंद होता है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज के मरीज डाइट में शामिल करें इन 7 सब्जियों से बना जूस, ब्लड शुगर होगा कंट्रोल

Vegetable Juice for Diabetes : डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसकी चपेट में सभी आयुवर्ग के लोग आ चुके हैं। डायबिटीज में मरीजों के शरीर में ब्लड शुगर का लेवल काफी बढ़ जाता है, जिसके कारण उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। शरीर में ग्लूकोज की मात्रा को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि मरीज अपने खान-पान पर विशेष ध्यान दें। इंस्टाग्राम पर _fitterfly_ नाम के हेल्थ पेज पर डायबिटीज को कंट्रोल करने वाले कुछ ड्रिंक्स के बारे में जानकारी शेयर की है, जो आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है। 

Vegetable Juice for Diabetes

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए पिएं ये 7 जूस - 7 Vegetable Juices To Control Blood Sugar in Hindi

करेले का जूस - Bitter Gourd Juice For Diabetes in Hindi

करेले में चरैनटिन और पॉलीपेप्टाइड-पी जैसे यौगिक गुण मौजूद होते हैं, जो ब्लड शुगर को कम करने के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। करेले में मौजूद ये गुण इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ा सकते हैं और लीवर में ग्लूकोज के उत्पादन को कम करने में मदद कर सकते हैं। 

मेथी का रस - Fenugreek Juice For Diabetes in Hindi

मेथी के बीज का पानी या रस पीने से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है। मेथी दाना फाइबर के गुणोंसे भरपूर होता है, जो पेट में शुगर के अवशोषण को धीमा कर सकता है और इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार कर सकते है, जिससे ब्लड शुगर का स्तर कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Fitterfly (@_fitterfly_)

आंवला जूस - Amla Juice For Diabetes in Hindi

आंवला आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है, जो कई तरह के स्वास्थ्य लाभ देने में मदद करता है। डायबिटीज के मरीजों के लिए भी आंवला का जूस काफी फायदेमंद होता है, ये ब्‍लड शुगर लेवल को प्राकृतिक रूप से कंट्रोल करने का काम करता है। आंवला में मौजूद विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम कर सकता है, जिससे शरीर में ब्लड शुगर को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने का काम करता है। 

इसे भी पढ़े : शुगर क्रेविंग कम करने में फायदेमंद है शारदुनिका जड़ी-बूटी, डायबिटीज भी करती है कंट्रोल

लौकी का जूस -  Bottle Gourd Juice For Diabetes in Hindi

लौकी में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट कम होता है, जो इसे मधुमेह वाले लोगों के लिए उपयुक्त विकल्प बनाता है। इसमें फाइबर और विटामिन जैसे आवश्यक पोषक तत्व भी होते हैं जो समग्र स्वास्थ्य का समर्थन करते हैं।

खीरे का रस - Cucumber Juice For Diabetes in Hindi

खीरे में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, इसमें पानी प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है, जिस कारण ये आपके शरीर को हाइड्रेट करते हैं और ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता है।

टमाटर का जूस - Tomato Juice For Diabetes in Hindi

टमाटर लाइकोपीन से भरपूर होता है, जो एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट है। कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि लाइकोपीन इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार कर सकता है और सूजन को कम कर सकता है, जिससे ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। 

पालक का जूस - Spinach Juice For Diabetes in Hindi

पालक मैग्नीशियम सहित कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है। पालक में मौजूद मैग्नीशियम इंसुलिन फ़ंक्शन को बेहतर तरीके से काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है और ब्लड शुगर के स्टर को कंट्रोव करने में मदद कर सकता है। 

इसे भी पढ़े : क्या गर्म पानी पीने से शुगर लेवल कम होता है? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर

अगर आप भी डायबिटीज के मरीज है, तो इन ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे अगर आप दवाइयां ले रहे हैं या फिर किसी अन्य स्वास्थ्य समस्या से परेशान हैं, तो डाइट में किसी भी नए फूड को शामिल करने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले लें।

Image Credit : Freepik 

 

Read Next

टाइप 2 डायबिटीज का पता कैसे चलता है? जानें इसके लिए जरूरी टेस्ट

Disclaimer