Doctor Verified

Vasectomy: नसबंदी कराने की जरूरत कब पड़ती है, जानिए इसका खर्च सावधानियां और पूरी प्रक्रिया

Vasectomy: नसबंदी प्रक्रिया बर्थ को कंट्रोल करने का एक मेडिकल प्रोसीजर है। यह पूरी तरह सुरिक्षत है। इसके बावजूद, लोग इस प्रक्रिया को सहजता से नहीं लेते हैं। आइए, डॉक्टर से जानते हैं नसबंदी से जुड़ी सभी जरूरी बातें।
  • SHARE
  • FOLLOW
Vasectomy: नसबंदी कराने की जरूरत कब पड़ती है, जानिए इसका खर्च सावधानियां और पूरी प्रक्रिया

आमतौर पर बर्थकंट्रोल की बात आती है, तो हमारे दिमाग में गर्भनिरोधक गोलियां और कंडोम जैसी चीजें ही आती हैं। जबकि, नसबंदी जैसी प्रक्रियाएं भी की जाती हैं और यह पूरी तरह सुरक्षित होती है। हालांकि, ज्यादातर लोगों, खासकर पुरुषों को इस संबंध में पर्याप्त जानकारी नहीं है। इस वजह से वे नसबंदी कराने से बचते हैं। यहां तक कि वे इस प्रक्रिया से डरती भी है। अगर आपके मन में भी नसबंदी से संबंधित कई सवाल हैं, तो आप घबराए नहीं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर नसबंदी प्रक्रिया है क्या? इस प्रोसीजर में कितना खर्च आता है और इससे पहले किस तरह की सावधानियां बरती जानी चाहिए। इस संबंध में जानने के लिए हमने ग्रेटर नोएडा स्थित कैलाश अस्पताल में Consultant Urologist (Minimal Invasive Urology, Uro-oncology, Endo-Urology, Renal Transplant, Reconstructive Urology, Andrology, Pediatric Urology) डॉ. विकास शर्मा से बात की। 


इस पेज पर:-


क्या है नसबंदी?- What Is Vasectomy

Vasectomy procedure cost risk factors and recovery time 01 (9)

एनसीबीआई की मानें, तो पुरुष नसबंदी बर्थ कंट्रोल करने की एक चिकित्सकीय प्रक्रिया है। इसे स्पेशलिस्ट के जरिए ही अंजाम दिया जाता है। डॉक्टर के शब्दों में, "पुरुष नसबंदी आसान प्रक्रिया है, जिसमें दो नलिकाओं को काटना और अवरुद्ध करना शामिल है, जिन्हें वास डिफेरेंस कहा जाता है। ये शुक्राणु को अंडकोष से मूत्रमार्ग तक ले जाते हैं, जिससे शुक्राणु को स्खलन होने से रोका जाता है।" डॉ. विकास शर्मा यह बताते हैं, "यह प्रक्रिया 100 फीसदी प्रभावशाली है। इसकी वजह से पुरुषों के यौन संबंध पर किसी तरह का नेगेटिव असर नहीं पड़ता है और न ही उन्हें इजैकुलेशन में दिक्कत आती है।" इस तरह देखा जाए, तो नसबंदी एक सुरक्षित प्रक्रिया है।

इसे भी पढ़ें: क्या पुरुष नसबंदी के बाद स्पर्म बनना बंद हो जाते हैं? जानें डॉक्टर की राय

नसबंदी का खर्च- Vasectomy Cost

नसबंदी का खर्च कितना आएगा, यह कई तरह के कारकों पर निर्भर करता है। जैसे कौन-से अस्पताल से नसबंदी करवाई जा रही है, अस्पताल कहां सिथत है। आमतौर पर हमारे दशे में यह प्रक्रिया लगभग 13,000 से 45,000 तक होती है, जिसका औसत लगभग 28 हजार से ज्यादा होता है। पारंपरिक पुरुष नसबंदी बिना-स्केलपेल या लेजर प्रक्रियाओं की तुलना में कम महंगी हो सकती है। इसके अलावा, बीमा कवरेज आदि फैक्टर्स भी नसबंदी प्रक्रिया के खर्च को तय करती है।

नसबंदी से पहले बरतें सावधानियां- Vasectomy Precautions

National Health Service की मानें, तो नासबंदी प्रक्रिया से पहले पुरुष कुछ चीजों को फॉलो कर सकते हैं, जैसे

  • प्रक्रिया के कुछ दिनों पहले अपने गुप्तांग की अच्छी तरह सफाई करें।
  • जिस दिन नसबंदी हो, उस दिन अच्छी तरह शॉवर लें। इससे इंफेक्शन का रिस्क कम होता है।
  • सर्जरी वाले दिन टाइट और फिटिंग अंडरवियर पहनना सही होता है।

इसे भी पढ़ें: ज्यादातर पुरुष क्यों नहीं अपनाते गर्भनिरोधक उपाय? जानें पुरुषों के लिए कौन सा गर्भनिरोधक उपाय है उपलब्ध

नसबंदी के बाद कैसे करें केयर- How To Recover After Vasectomy

नसबंदी की प्रक्रिया के बाद व्यक्ति को कुछ समय के लिए प्रभावित हिस्से में दर्द का एहसास हो सकता है। ऐसे में उन्हें अपनी प्रॉपर केयर करनी चाहिए। इसके लिए यहां बात गए टिप्स फॉलो करें-

  • कम से कम 24 घंटे तक बिस्तर पर सीधे लेटे रहें।
  • नसबंदी की प्रक्रिया के बाद करीब 48 घंटे तक किसी भी तरह सामान न उठाएं।
  • रिकवरी पीरियड में जॉगिंग या भारी वर्कआउट करने से बचें।
  • जब भी फिजिकली एक्टिविटी शुरू करें, पहले अपनी हेल्थ पर गौर करें। अगर आप कंफर्टेबल महसूस करें, तो वर्कआउट शुरू कर सकते हैं।
  • अगर नसबंदी के बाद प्रभावित हिस्से में सूजन आ गई है, तो आप आइस पैक से सिंकाई कर सकते हैं। इससे दर्द और सूजन में कमी आती है।
  • प्रक्रिया के बाद आप कंफर्टेबल और सपोर्टिव अंडरवियर पहनें।
  • रिकवरी के दिनों में अपनी हाइजीन का पूरा ध्यान रखें।
  • अंत में, डॉक्टर की दी हुई हर दवा को समय पर लें। ऐसी कोई एक्टिविटी न करें, जिसके लिए डॉक्टर ने मना किया हो।

नसबंदी के जोखिम कारक- Vasectomy Risk Factors

वैसे तो ये प्रक्रिया महज आधे घंटे में पूरी हो जाती है और इसके साथ कम रिस्क जुड़े हुए हैं। फिर भी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि अपवाद हर जगह होते हैं। इसलिए, जरूरी है कि हर व्यक्ति को नसबंदी करवाने से पहले इससे संबंधित जोखिम कारकों के बारे में पता हो, जैसे-

  • यूं तो नसबंदी प्रक्रिया में संक्रमण का रिस्क कम होता है। अगर ऐसा होता है, तो व्यक्ति को बुखार, प्रभावित हिस्से में रेडनेस और दर्द हो सकता है।
  • प्रभावित हिस्से से खून आना, स्वेलिंग होना।
  • वास डिफरेंस, पुरुष प्रजनन प्रणाली का एक हिस्सा, जो कि शुक्राणुओं को स्खलन नलिका तक ले जाना का काम करता है, से स्पर्म लीक होने के कारण एक गांठ बन जाता है।

निष्कर्ष

नसबंदी बर्थ कंट्रोल करने का एक प्रभावशाली तरीका है। आमतौर पर लोगों के मन में इसको लेकर काफी घबराहट बनी होती है। जबकि, इस प्रक्रिया से डरने की जरूरत नहीं है। यह सामान्य प्रक्रिया है। जैसे ही व्यक्ति की रिकवरी हो जाती है, वह अपने पार्टनर के साथ सहज शारीरिक संबंध बना सकता है। हालांकि, बेहतर यही होगा कि यौन संबंध की शुरुआत करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

All Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • नसबंदी ऑपरेशन कब करवाना चाहिए?

    नसबंदी का ऑपरेशन बर्थ को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। इसका साफ मतलब है कि जब किसी व्यक्ति का परिवार पूरा हे गया है, तो वे नसबंदी करवा सकते हैं। वहीं, महिला नसबंदी की बात करें, तो वे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद (7 दिन के भीतर) या गर्भपात के तुरंत बाद (48 घंटे के भीतर) कर सकती हैं।
  • पुरुष नसबंदी करवाने में कितना खर्च आता है?

    भारत में पुरुष नसबंदी का खर्च कई तरह के फैक्टर्स पर निर्भर करता है। सामान्यत तौर पर यह 12-15 हजार से शुरू हो सकता है। कई अस्पतालों में इसकी लागत 35,000 से 1,25,000 के बीच हो सकती है। वहीं, नो-स्केलपेल नसबंदी की औसत लागत लगभग 43 हजार से अधिक हो सकती है। कुल मिलाकर, कहने की बात ये है कि पुरुष नसबंदी का खर्च अलग-अलग हो सकते हैं।
  • नसबंदी की प्रक्रिया क्या है?

    नसबंदी की प्रक्रिया में पुरुष नसबंदी (वेसेक्टोमी) और महिला नसबंदी (ट्यूबेक्टोमी) दोनों शामिल होते हैं। पुरुष नसबंदी की बात करें, तो इसमें अंडकोष से शुक्राणु ले जाने वाली नलियों को काटा जाता है या बंद कर दिया जाता है। वहीं, महिला नसबंदी में अंडकोष से अंडे को गर्भाशय तक ले जाने वाली फैलोपियन ट्यूब को ब्लॉक कर दिया जाता है। इन दोनों प्रक्रियाओं की मदद से स्थाई रूप से बर्थ कंट्रोल किया जा सकता है।

 

 

 

Read Next

लंबे समय तक बैठे रहने से शरीर भारी क्यों लगता है? जानें इसके पीछे की असली वजह

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Nov 18, 2025 13:29 IST

    Published By : Meera Tagore

TAGS