Do Men Stop Producing Sperm After Vasectomy: पुरुषों में नसबंदी कराना बहुत आम है। यह एक छोटा सा ऑपरेशन होता है, जिसे आमतौर लोग तब कराते हैं जब उन्हें भविष्य में बच्चे नहीं चाहिए होते हैं। खासकर, आज के समय में लोग सिर्फ एक से दो बच्चों तक ही सीमित रहना चाहते हैं। इसलिए आज के समय में नसबंदी कराना और भी आम हो गया है। लेकिन नसबंदी को लेकर लोगों के बीच कई तरह की धारणाएं हैं। वहीं लोगों के मन में इसको लेकर तरह-तरह के सवाल भी देखने को मिलते हैं, जिसे या तो पुरुष डॉक्टर से पूछते हैं या इनका जवाब इंटरनेट पर खोजते हैं। इंटरनेट पर लोगों द्वारा अक्सर पूछा जाने वाले एक आम सवाल है 'क्या पुरुष नसबंदी के बाद स्पर्म बनना बंद हो जाते हैं?' इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमने शारदा अस्पताल, नोएडा के डॉक्टर वी.पी.एस. पुनिया (Head & Senior Consultant Department of Internal Medicine) से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
क्या पुरुष नसबंदी के बाद स्पर्म बनना बंद हो जाते हैं- Do Men Stop Producing Sperm After Vasectomy In Hindi
डॉ. पुनिया की मानें, तो "एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते काफी पुरुष नसबंदी का विकल्प चुनते हैं। यह ऑपरेशन या सर्जरी पूरी तरह स्वस्थ होती है। इसे व्यक्ति तब चुनता है जब वह पिता नहीं बनना चाहते है। इस सर्जरी में वास डिफेरेन्स नामक दो ट्यूबों को काटकर सील किया जाता है, जो शुक्राणुओं को अंडकोष से मूत्रमार्ग (लिंग के भीतर वाली नली) तक ले जाने का काम करते हैं। एक बार जब सर्जरी के दौरान उन्हें काट दिया जाता है, तो शुक्राणु वीर्य में या शरीर से बाहर नहीं जा पाते हैं। हालांकि, अंडकोष अभी शुक्राणुओं का उत्पादन करते हैं, लेकिन ये शुक्राणु मर जाते हैं और शरीर में अवशोषित हो जाते हैं। पुरुषों में नसबंदी के बाद भी वीर्य बनता है और वह स्खलन करने में भी सक्षम होते हैं, लेकिन वीर्य में शुक्राणु नहीं होते हैं। इसके अलावा, नसबंदी के बाद पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर और अन्य सभी पुरुष यौन लक्षण भी समान रहते हैं।"
इसे भी पढ़ें: क्या हस्तमैथुन करने से वजन कम होता है? जानें डॉक्टर की राय
इसे भी पढ़ें: हस्तमैथुन (मास्टरबेशन) से क्या वाकई खराब होती है पुरुषों की सेहत? मेडिकल एक्सपर्ट्स से जानें पूरा सच
क्या पुरुष नसबंदी फिर से खुल सकती है?
जी हां, नसबंदी के बाद अगर कोई पुरुष इसे फिर से खोलना चाहता है, तो यह पूरी तरह संभव है। हालांकि, यह प्रक्रिया सभी पुरुषों में पूरी तरह सफल होगी यह कहना मुश्किल है। क्योंकि नसबंदी रिवर्सल की सफलता की दर 60-90 फीसद तक रहती है। इसके अलावा, अगर कोई व्यक्ति नसबंदी खोलने के बाद पिता बनना चाहता है, तो इसकी संभावना भी सिर्फ 50 प्रतिशत तक होती है। अगर कोई पुरुष 15 साल के बाद नसबंदी फिर से खुलवाना चाहता है, तो इसकी सफलता की दर बहुत कम होती है।
All Image Source: Freepik
Read Next
स्पर्म बनने में कितना टाइम लगता है? जानें पुरुषों का टेस्टिस एक दिन में कितने स्पर्म बनाता है
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version