बॉलीवुड के कुछ जाने माने सितारों ने दुर्लभ बीमारियों का सामना किया है। वरुण धवन से लेकर सलमान खान तक को अपने फिल्मी करियर के बीच दुर्लभ और गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा है। इनमें से कुछ बीमारियां नॉन क्यूरेबल भी हैं। आइये जानते हैं किन सितारों ने कौन सी बीमारी का सामना किया है।
1. सलमान खान - Trigeminal neuralgia
बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान Trigeminal neuralgia नामक बीमारी चपेट में आ चुके थे। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ न्यूरोलॉजिकल सर्जन्स के मुताबिक यह बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं होती है। ऐसी स्थिति होने पर चेहरे के एक तरफ बहुत तेज दर्द या फिर झनझनाहट होती है। यह दर्द कई बार इलेक्ट्रिक शॉक जितना दर्दनाक होता है।
2. यामी गौतम - Keratosis-Pilaris
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने पिछले साल एक पोस्ट शेयर कर Keratosis-Pilaris नामक दुर्लभ बीमारी होना का खुलासा किया। यह बीमारी बहुत कम लोगों को होती है। यह त्वचा से जुड़ी समस्या है, जिसका कोई इलाज नहीं है। इस स्थिति में त्वचा पर चकत्ते, गांठ, ड्राई स्किन या फिर जांघों और गाल पर निशान बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- हाइपोथायराडिज्म से जूझ रही हैं एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी, जानें इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय
3. ऋतिक रोशन - Chronic Subdural Haematoma
ऋतिक रोशन को इस बीमारी के चलते ब्रेन की सर्जरी तक करानी पड़ी थी। दरअसल, Chronic Subdural Haematoma एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जिसमें ब्रेन में खून के थक्के जम जाते हैं। यह काफी खतरनाक स्थिति है, जो आमतौर पर सिर में चोट लगने के कारण होती है।
4. वरुण धवन - vestibular hypofunction
वरुण धवन ने फिल्म भेड़िया की शूटिंग के दौरान इस बीमारी होने का खुलासा किया। दरअसल, यह कान से जुड़ी समस्या है, जिसमें ईनर ईयर पर प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति में कान की क्षमता पर असर पड़ता है साथ ही ऐसे में ब्रेन तक संकेत भी काफी कठिनाई से पहुंचता है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को ज्यादातर थकान और कमजोरी महसूस होती है।
इसे भी पढ़ें- क्या है Costochondritis की बीमारी जिससे जूझ रहीं एक्ट्रेस छवि मित्तल, इसके कारण, लक्षण और इलाज
5. समंथा रुथ प्रभू - Myositis
बॉलीवुड एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभू को Myositis नामक बीमारी के चलते काफी परेशानी उठनी पड़ी। यह एक प्रकार की ऑटोइम्यून सिस्टम से जुड़ी समस्या है, जिसमें इम्यून सिस्टम शरीर की मांसपेशियों पर ही हमला करने लगती हैं। ऐसे में मांसपेशियां काफी कमजोर हो जाती हैं। यह एक खतरनाक बीमारी है, जिसका समय पर इलाज नहीं कराना अन्य समस्याओं का कारण भी बन सकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version