आजकल लोग जितना त्वचा की समस्याओं से परेशान हैं उतना ही परेशान हैं अपने बालों की समस्या से। बालों की समस्या भी लोगों के लिए एक आम समस्या बन गई है, इससे छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर कुछ न कुछ घरेलू तरीके अपनाते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ घरेलू तरीके लोग अपनी तरीके से बनाते हैं और उनका न तो कोई असर होता है बल्कि ऐसे कदम आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। जी हां, कुछ घरेलू नुस्खे ऐसे हैं जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अब आपका सवाल होगा कि ऐसे कौन से घरेलू नुस्खे हैं, तो इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको इस लेख में बताएंगे कि किन घरेलू नुस्खे से आपके बालों को नुकसान हो सकता है।
बालों पर प्याज का इस्तेमाल
प्याज स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, ये तो आप सभी जानते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं प्याज बालों के लिए कैसा है? तो आपको बता दें कि प्याज का बालों पर इस्तेमाल नुकसानदायक हो सकता है, जिसके कारण आपके बालों को कई समस्याएं हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि प्याज में कास्टिक हो सकता है जिसके कारण आपके बालों से पोषण बाहर चला जाता है। इससे आपको बाल झड़ने की समस्या पैदा हो सकती है जो एक समय पर आपको गंजेपन का शिकार भी बना सकती है। इसलिए आपको प्याज या प्याज के रस का इस्तेमाल अपने बालों पर नहीं करना चाहिए।
टॉप स्टोरीज़
दालचीनी का इस्तेमाल
लोगों ये लगता है कि दालचीनी बालों के झड़ने की समस्या को रोक सकता है, लेकिन इसमें आपको कुछ बदलाव करने के साथ ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। जो लोग अक्सर दालचीनी का पेस्ट अपने बालों पर सीधा लगा लेते हैं उन लोगों को बालों में रुखेपन की समस्या हो सकती है। अगर आप लंबे समय तक दालचीनी को सीधा अपने बालों पर लगाते हैं तो इससे आपके बाल कमजोर होने का खतरा रहता है। इसलिए जरूरी है कि आप जब दालचीनी का प्रयोग अपने बालों के लिए करें तो इसमें आप कुछ मात्रा में शहद को जरूर शामिल करें। शहद की मदद से आपके बालों में पर्याप्त नमी बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें: पुरुषों के बाल झड़ने के पीछे क्या है कारण? यहां जानें बचाव के तरीके भी
नींबू का इस्तेमाल
नींबू का इस्तेमाल आपके बालों को कमजोर और सूखा बना सकता है, जिसके कारण आपके बाल समय से पहले झड़ने लगते हैं और आप गंजेपन का शिकार हो सकेत हैं। इतना ही नहीं जो लोग अक्सर नींबू बालों में लगाकर धूप में निकलते हैं उन लोगों के बाल सफेद और खराब होते हैं। इसके अलावा नींबू आपके बालों से नमी को खींचने का काम करता है जिससे आपको बाल रुखे महसूस हो सकते हैं।
काली मिर्च का ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल
काली मिर्च त्वचा और अन्य स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है, काली मिर्च आपको कई गंभीर बीमारियों से बचाने का काम करती है। लेकिन बालों पर बहुत ज्यादा काली मिर्च का इस्तेमाल आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि, काली मिर्च बहुत गर्म होती है और जब आप इसको रोजाना अपने बालों पर लगाते हैं तो इससे आपके खोपड़ी की सतह एक समय पर जलने लगती है और सूखने लगती है। इसके कारण आपके बालों में काफी समस्याएं हो सकती है जो बालों को तोड़ भी सकती है। इतना ही नहीं जो लोग काली मिर्च का पेस्ट सिर पर लगाते हैं उन लोगों की आंखों में इसके पेस्ट के जाने का खतरा रहता है जिससे आंखों को भी नुकसान होता है।
इसे भी पढ़ें: मजबूत घने बाल और खूबसूरत त्वचा पाने में फायदेमंद हो सकता है मशरूम, जानें किस समस्या में कैसे करें प्रयोग
टमाटर
टमाटर भी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है, ये आपको कई खतरनाक बीमारियों से बचाने में मदद करता है। लेकिन जब आप इसका इस्तेमाल बालों के लिए करने की कोशिश करते हैं तो ये एक गलत कदम हो सकता है। इसका बालों पर इस्तेामल कई तरह की समस्याएं और एलर्जी को पैदा कर सकता है। टमाटर का बालों पर इस्तेमाल के कारण पीएच लेवल पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिसके कारण आपके बालों को नुकसान पहुंचता है। टमाटर का इस्तेमाल बालों के लिए तभी करना चाहिए जब कोई एक्सपर्ट या डॉक्टर इसकी सलाह दे।