आयुर्वेद में मंजिष्ठा का विशेष महत्व है। मजीठ पौधों की जड़ों को मंजिष्ठा कहते हैं। इसके इस्तेमाल से शरीर की कई परेशानियों को दूर किया जाता है। यह एक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है, जिसका कई लोग खेती भी करते हैं। इसके इस्तेमाल से डायबिटीज, दिल की बीमारी और कैंसर जैसी परेशानियों को दूर किया जा सकता है। साथ ही इससे स्किन से जुड़ी परेशानी भी दूर कर सकते हैं। जी हां, मंजिष्ठा से तैयार फेसपैक लगाने से आपकी स्किन पर निखार आ सकता है। आज हम इस लेख में स्किन के लिए मंजिष्ठा का कैसे करें इस्तेमाल इसके बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं स्किन की खूबसूरती के लिए मंजिष्ठा का इस्तेमाल करने का तरीका-
1. स्किन पर जलन से दिलाए राहत
अगर आपकी स्किन जलन की शिकायत हो रही है, तो आप मंजिष्ठा और चंदन का मिश्रण अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। मंजिष्ठा को चेहरे पर लगाने के लिए घी और मंजिष्ठा को बराबर मात्रा में मिला लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच लाल चंदन पाउडर मिक्स करें। तैयार पेस्ट को अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसके बाद करीब 20 मिनट बाद उसे साफ कर लें। इससे आपकी जलन दूर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - हल्दी, मिर्च और धनिया, खाना बनाने के लिए क्यों है ये बेस्ट मसालों का कॉम्बिनेशन? जानें आयुर्वेद एक्सपर्ट से
2. चेहरे पर ग्लो लाए मंजिष्ठा
अगर आपके चेहरे की चमक कम होती जा रही है, तो इस स्थिति में आप मंजिष्ठा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, मंजिष्ठा के तेल को नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन पर ग्लो आ सकती है। इसके लिए रात में सोने से पहले अपनी हथेली पर मंजिष्ठा तेल की कुछ बूंदे डालें। अब इस तेल से अपने चेहरे की अच्छे से मालिश करें। इससे आपकी स्किन पर निखार आ सकता है।
3. एक्ने की परेशानी दूर करे मंजिष्ठा
स्किन की कई परेशानियों को दूर करने के लिए आप मंजिष्ठा पैक या फिर मंजिष्ठा का तेल लगा सकते हैं। यह स्किन से दाग-धब्बों को दूर करने में आपकी मदद करता है। दरअसल, मंजिष्ठा के सेवन या फिर इस्तेमाल से आपका ब्लड प्यूरीफाई होता है। साथ ही मैथेनॉलिक अर्क आपकी त्वचा पर व्हाइटनिंग एजेंट की तरह काम करता है। अगर आप इसका अर्क अपने चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे स्किन पर एक्ने की भी परेशानी दूर हो सकती है। दरअसल, मंजिष्ठा में एंटी-एक्ने गुण मौजूद होता है, जो स्किन से कील-मुंहासों को दूर करने में आपकी मदद कर सकता है।
4. स्किन की ड्राईनेस को दूर दूर
ड्राई स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए भी आप मंजिष्ठा का इस्तेमाल कर सकते हैँ। इसके लिए मंजिष्ठा का तेल या फिर 1 चम्मच पाउडर लें। अब इसमें आधा चम्मच शहद मिक्स करें। तैयार पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 से 25 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें। इस पैक से आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। साथ सी स्किन की ड्राईनेस दूर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - अमलतास की चटनी खाने से दूर होती है कब्ज और सेहत को मिलते हैं कई फायदे, जानें बनाने का तरीका
5. झुर्रियों को कम करने के लिए लगाएं मंजिष्ठा फेसपैक
स्किन की झुर्रियों और फाइन-लाइंस को कम करने के लिए आप मंजिष्ठा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें। अब इसमें थोड़ा सा चंदन पाउडर मिक्स करें। इसके बाद इसमें आधा चम्मच मंजिष्ठा पाउडर मिलाएं। पेस्ट बनाने के लिए आप इसमें गुलाबजल या फिर दूध मिक्स कर सकते हैं। सभी को अच्छे से मिक्स करके के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। इससे पैक से स्किन की झुर्रियों के साथ-साथ एक्जिमा की परेशानी भी दूर हो सकती है।
6. बालों के कलर में करे सुधार
बालों की रंगत को सुधारने के लिए आप मंजिष्ठा का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, मंजिष्ठा में पुरपुरिन और मुंजिस्टिन मौजूद होता है। यह आपके लिए एक कलरिंग एजेंट की तरह कार्य कर सकता है। ऐसे में अपने बालों की डाई करने के लिए भी आप इसका यूज कर सकते हैं।
मंजिष्ठा के इस्तेमाल से आप सेहत के जुड़ी कई परेशानियों को दूर कर सकते हैं। इसके अलावा स्किन और बालों की परेशानियों से राहत दिलाने में भी असरदार हो सकता है। लेकिन ध्यान रखें कि अधिक मात्रा में मंजिष्ठा का इस्तेमाल न करें। इससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। मंजिष्ठा के सेवन से पहले एक बार डॉक्टर या फिर आयुर्वेदाचार्य से सलाह जरूर लें।