मेकअप करने से पहले अक्सर लोग प्राइमर, कंसीलर, और फाउंडेशन जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं लोग इन सब को अलग-अलग से इस्तेमाल करने की जगह एक साथ एक बीबी क्रीम के रूप में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। बीबी क्रीम (bb cream) ब्यूटी बेनिफिट्स क्रीम होते हैं, जो चेहरे पर चमक लाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये वो काम करती है जो फाउंडेशन और कंसीलर आदि करता पर ये हमारी त्वचा के लिए इससे ज्यादा फायदेमंद है। ये चेहरे को एक साथ सनस्क्रीन, फाउंमडेशन और अन्य गुणों से लाभांवित करते हैं। तो आज हम आपको बाजार में मिलने वाले महंगे केमिक्ल युक्त बीबी क्रीम की जगह नेचुरल होममेड बीबी बनाने का तरीका बताएंगे, जिसे आप आसानी से बनाकर कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
होमेमड बीबी कैसे बनाएं (DIY bb cream)
- -एक क्लीन कंटेनर लें
- -इसमें एक चम्मच कोई भी माश्चराइजर डाल लें।
- -इसमें सनस्क्रीन का एक चम्मच मिला लें।
- -अब इसमें एलोवेरा जेल या एलोवरा को काट कर उसका एक चम्मच रस निकाल लें और मिला लें।
- -इसमें बर दो से तीन ड्रोप टी टी ट्री आयल के डालें।
- -इन सबको मिलाने के बाद अब इसमें फाउंडेशन का एक चम्मच मिला लें।
- -अब आखिरी में कंपैक्ट पाउडर मिला लें। ऐसे मिलाएं कि ये एक गाढ़ा क्रीम जैसा दिखने लगे।
- -अब आखिरी में इसे अपने चेहरे के टोन के हिसाब से बनाने के लिए कोको पाउटर चुटकी भर मिला लें।
- -अब सबको अच्छे मिलाकर एक डिब्बी में भर लें और इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें : ग्लोइंग स्किन के लिए जरूरी है क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग, जानें घर पर कैसे बनाएं रोज़ एलोवेरा टोनर
होमेमड बीबी क्रीम की विशेषता
घर में एलोवेरा जेल से बने बीबी क्रीम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये बिलकुल नेचुरल है और इसका आपकी त्वचा पर कोई नुकसान नहीं होगा। वहीं इसके कई और फायदे भी हैं। जैसे कि
- -एलोवेरा जेल ड्राई और ऑयली दोनों स्किन के लिए जबरदस्त तरीके से काम करता है। ये एक बेहतरीन मेकअप प्राइमर हो सकता है।
- -वहीं इस होममेड बीबी क्रीम में सनस्क्रिन भी है, जो गर्मी में आपकी त्वचा को सूजर की तेज किरणों से बचाएगा।
- -वहीं इससे आपको रैशेज भी नहीं होगा।
- -इसमें टी ट्री आयल के मिलाने के कारण ये आपके एक्ने से भरी त्वचा के लिए भी फायदेमंद है।
- -वहीं इस बीबी क्रीम को लगाए हुए अगर आप रात में सो भी जाते हैं, तो आप चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आपकी त्वचा खराब हो जाएगी।
- -वहीं बाजार में मिलने वाले बीबी क्रीम में आपको अक्सर अपने त्वचा का शेड नहीं मिलता, पर घर में बने इस क्रीम को आप कोको पाउडर की मदद से अपने त्वचा के रंग और टोन के अनुसार बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : सॉफ्ट और मॉश्चराइज स्किन के लिए गर्मियों में कितनी बार लगानी चाहिए चेहरे पर क्रीम, दूर होंगे काले दाग-धब्बे
एलोवेरा जेल और टी ट्री आयल के फायदे
- -एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। यह त्वचा पर मौजूद महीन रेखाओं को साफ करने के साथ चुरल एंटी-एजिंग प्रोडक्ट है के रूप में काम करता है। वहीं टी ट्री ऑयल यह बहुत अच्छा क्लींजर है। ये त्वचा की ऊपरी सतह पर मौजूद गंदगी और डेड सेल्स को साफ करने का काम करता है, जिससे चेहरे पर निखार आ जाता है।
- -एलोवेरा में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाया जाता है। इसकी ये खूबी कील-मंहासों से राहत दिलाने में बहुत कारगर होती है। इसी तरह टी ट्री ऑयल बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन को रोक सकता है और कील-मुंहासों की समस्या पर काबू कर सकता है।
- -एलोवेरा त्वचा को पोषण देने का काम करता है। ये एक बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर है और किसी भी स्किन टाइप के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं टी ट्री ऑयल चेहरे पर दाग-धब्बों को साफ कर सकता है। इस तरह ये दोनों एक साथ इस बीबी क्रीम में मिलकर चेहरे के लिए काफी लाभकारी हो सकते हैं।
Read more articles on Skin-Care in Hindi