दिवाली पर चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लगाएं फलों से बने ये 3 फेस पैक, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

Types Of Homemade Fruit Face Packs For Diwali: दिवाली से पहले स्किन को चमकदार बनाने के लिए यह फ्रूट फेस पैक लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
 दिवाली पर चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए लगाएं फलों से बने ये 3 फेस पैक, नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरूरत

Types Of Homemade Fruit Face Packs For Diwali: दिवाली का त्योहार सभी को पसंद होता हैं। यह त्योहार पर लोग तैयार होने के साथ दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ समय बिताते हैं। इस त्योहार में मिठाइयों के सेवन के साथ कई तरह के पकवानों का सेवन किया जा सकता हैं। अक्सर महिलाएं दिवाली से पहले एक बार पार्लर में जाकर चेहरे पर फेशियल अवश्य करवाती हैं। लेकिन ऐसी महिलाओं की भी कमी नहीं है, जो व्यस्ताओं के चलते पार्लर नहीं जा पाती हैं। ऐसे में महिलाएं पार्लर जैसे ग्लो के लिए होममेड फेस पैक लगा सकती हैं। यह फेस पैक स्किन को हाइड्रेट करने के साथ चमकदार भी बनाते हैं। फलों में पोटेशियम, विटामिन ए, बी, सी, ई, जिंक, लेक्टिन, आयरन, मैग्नीशियम फोलिक एसिड, पेप्टाइड्स और अमीनो एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो त्वचा की सभी समस्याओं को दूर करने के साथ स्किन को हेल्दी रखते हैं। आइए जानते हैं दिवाली पर ग्लोइंग चेहरे को लिए फ्रूट फैस पैक कैसे बनाएं। 

1. केला और शहद का फेस पैक

सामग्री

4 चम्मच- केले का पेस्ट

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- नींबू का रस

केला और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका

केला और शहद का फेस पैक बनाने के लिए केले को मैश कर लें। अब इसमें शहद और नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। उसके बाद हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को हाइड्रेट करेगा, स्किन को चमकदार बनाएगा और दाग-धब्बों को कम करेगा।

GLOWING SKIN

2. स्ट्रॉबेरी- कोको पाउडर फेस पैक

सामग्री

3- स्टॉबेरी

1 चम्मच- कोको पाउडर

1 चम्मच- शहद

स्ट्रॉबेरी- कोको पाउडर फेस पैक बनाने का तरीका

स्ट्रॉबेरी-चॉकलेट फेस पैक बनाने के लिए स्ट्रॉबेरी को अच्छे से मैश कर लें। अब इसमें कोको पाउडर और शहद को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन के टैक्सचर में सुधार करने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

इसे भी पढ़ें- पिग्मेंटेशन से परेशान हैं तो इस्तेमाल करें घर पर बना चिरौंजी फेस स्क्रब, निकल जाएंगे काले दाग-धब्बे

3. पपीता और खीरे का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच- पपीते मैश किया हुए

1 चम्मच- खीरा कद्दूकस किया हुआ

1/4 चम्मच- ओट्स

1 चम्मच- दही

पपीता और खीरे का फेस पैक बनाने का तरीका

पपीता और खीरे का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन की रंगत को निखारने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

 दिवाली पर ग्लोइंग स्किन के लिए ये होममेड फ्रूट फेस मास्क को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

क्‍या आपके स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स में भी मौजूद है माइक्रोप्‍लास्‍ट‍िक्‍स? जानें इसके नुकसान

Disclaimer