सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं केले से बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी मुलायम त्वचा

Banana Face Packs For Winter Dry Skin: सर्दी में ड्राई स्किन से अगर आप भी परेशान हैं, तो ये केले से बने फेस पैक लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं केले से बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी मुलायम त्वचा

Banana Face Packs For Winter Dry Skin: सर्दियों में स्किन की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इस समय चलने वाली ठंडी हवा स्किन को ड्राई बनाने के साथ स्किन के ग्लो को भी कम करती हैं। सर्दी में स्किन काफी रूखी और बेजान हो जाती है, जो स्किन की रंगत को भी कम करती हैं। बहुत से लोग इस समय स्किन को पोषण देने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी स्किन को मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता हैं। ऐसे में सर्दी में स्किन की देखभाल के लिए केले का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। केला सेहत के साथ स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यह स्किन को पोषण देने के साथ त्वचा को मुलायम बनाता है। केले में मौजूद तत्व दाग-धब्बे और बढ़ती उम्र की निशानों को भी कम करते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए केले के फेस पैक कैसे बनाएं।

1. केले, पपीते और खीरे का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- केला मैश किया हुआ

2 चम्मच- पपीते मैश किया हुआ

1 चम्मच- खीरा कद्दूकस किया हुआ

केले, पपीते और खीरे का फेस पैक बनाने का तरीका

केले, पपीते और खीरे का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को पोषण देने के साथ रंगत को भी निखारता है।

GLOWING SKIN

2. केले और शहद का फेस पैक

सामग्री

1 केला- मैश किया हुआ

1 चम्मच- शहद

केले और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका

केले और शहद का फेस पैक बनाने के लिए दोनों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस पैक को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ स्किन को चमकदार बनाता हैं।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में चेहरे पर लगाएं दूध और शहद का पेस्ट, दूर हो जाएंगी कई समस्याएं

3. केला और बेसन का फेस पैक

सामग्री

1/2 केला- मैश किया हुआ

1 चम्मच- बेसन

1 चम्मच- नींबू का रस

केला और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका

केला और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। उसके बाद मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। फिर चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक रंगत को निखारने के साथ दाग-धब्बों को भी कम करता हैं।

 सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए केले के फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, इन पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

विटामिन-सी सीरम से जुड़ी इन 5 बातोंं को न करें नजरअंदाज, त्वचा को हो सकता है नुकसान

Disclaimer