सर्दियों में चेहरे पर लगाएं दूध और शहद का पेस्ट, दूर हो जाएंगी कई समस्याएं

चेहरे पर दूध और शहद लगाने से सर्दियों की कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। जानें, अप्लाई करने का तरीका
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में चेहरे पर लगाएं दूध और शहद का पेस्ट, दूर हो जाएंगी कई समस्याएं


Milk and Honey Paste Benefits for Face: हर व्यक्ति दाग-धब्बों और मुंहासों से फ्री त्वचा चाहता है। हालांकि, अधिकतर लोगों को त्वचा से जुड़े कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कोई मुंहासों, कोई दाग-धब्बों तो कोई ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से परेशान हैं। ऐसे में अकसर लोग त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए फेशियल या ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन आप चाहें तो घरेलू उपायों की मदद से भी अपनी सुंदरता को बढ़ा सकता है। खासकर, सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम में त्वचा की अतिरिक्त देखभाल करना जरूरी होता है। आप सर्दियों में दूध और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर दूध और शहद लगाने से त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। दूध और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज और हाइड्रेट करते हैं। साथ ही, त्वचा के दाग-धब्बों और मुंहासों से भी छुटकारा दिलाते हैं। 

सर्दियों में चेहरे पर दूध और शहद लगाने के फायदे- Milk and Honey Paste Benefits for Face in Hindi

1. त्वचा को हेल्दी रखे

सर्दियों में त्वचा पर इंफेक्शन होने का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसे में शहद और दूध लगाना फायदेमंद हो सकता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को संक्रमण आदि से बचाने में मदद करते हैं। शहद और दूध, त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। त्वचा को कई तरह की बीमारियों से बचाते हैं।

2. त्वचा को हाइड्रेट रखे

सर्दियों में अकसर हम सभी पानी का सेवन कम मात्रा में ही करते हैं। इससे शरीर के साथ ही त्वचा भी डिहाइड्रेट होने लगती है। ऐसे में आप सर्दियों में त्वचा को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रखने के लिए दूध और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध और शहद को चेहरे पर लगाने से त्वचा पर निखार बना रहता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए शिवानी लगाती हैं हल्दी और दूध का पेस्ट, आप भी कर सकते हैं ट्राई

3. ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाए

सर्दियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में अक्सर लोग त्वचा पर कई तरह के प्रोडक्ट्स लगा लेते हैं। हालांकि, आप चाहें तो घरेलू उपायों की मदद से भी ड्राई स्किन से छुटकारा पा सकते हैं। दूध और शहद का पेस्ट त्वचा की ड्राईनेस को कम करने में असरदार साबित होता है। दूध में विटामिन ए होता है, जो त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

honey and milk

4. त्वचा की गंदगी निकाले

प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कण त्वचा पर चिपक जाते हैं। ऐसे में त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए आप चेहरे पर दूध और शहद का पेस्ट लगा सकते हैं। दूध और शहद का पेस्ट लें। इसे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 2-3 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। यानी आप इसका इस्तेमाल क्लींजर के तौर पर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- दूध और शहद का सेवन पुरुषों के लिए है बहुत फायदेमंद, दूर होती हैं ये 6 समस्याएं

चेहरे पर दूध और शहद कैसे लगाएं?- How to Apply Milk and Honey in Hindi

आप अपने चेहरे पर दूध और शहद का पेस्ट लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच शहद लें। इसमें 1-2 चम्मच दूध मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।

Read Next

सर्दियों में थकी और बेजान त्वचा होने पर लगाएं ये खास फेस पैक, मिलेगी फ्रेश और ग्लोइंग स्किन

Disclaimer