ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं बादाम से बने ये 3 फेस पैक, रंगत में भी होगा सुधार

Types Of Almond Face Packs For Oily Skin: ऑयली स्किन को कम करने के लिए हफ्ते में 1 बार यह पैक लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं बादाम से बने ये 3 फेस पैक, रंगत में भी होगा सुधार

Types Of Almond Face Packs For Oily Skin: आज के समय में हर कोई अपनी स्किन को हेल्दी रखने के साथ चमकदार भी बनाना चाहता है। हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है। ऐसे में सभी की स्किनकेयर भी अलग होती है। ऑयली स्किन की केयर काफी मुश्किल होती है क्योंकि इस स्किन पर हमेशा ही ऑयल नजर आता है। इस स्किन पर पिंपल्स भी आसानी से होते हैं। बहुत से लोग ऑयली स्किन की समस्या को कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता है। ऐसे में ऑयली स्किन को कम करने के लिए बादाम के फेस पैक को लगाया जा सकता है। बादाम में मौजूद गुण नेचुरल क्लींजर होने के साथ अतिरिक्त तेल हटाने में मदद करता है। इसको लगाने से एजिंग के लक्षण कम होने के साथ एक्ने की समस्या से भी राहत मिलती है। आइए जानते हैं ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बादाम का फेस पैक कैसे लगाएं।

1. बादाम और शहद का फेस पैक

सामग्री

3 चम्मच- बादाम का पाउडर

1 चम्मच- शहद

 बादाम और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका

 बादाम और शहद का फेस पैक बनाने के लिए इन दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को चमकदार बनाने के साथ अतिरिक्त तेल को भी कम करेगा। शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण पिंपल्स को भी कम करते हैं।

face pack

2. बादाम, हल्दी और बेसन का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- बादाम का पाउडर

1/2 चम्मच- हल्दी

1 चम्मच- बेसन

आवश्यकतानुसार- गुलाब जल

बादाम, हल्दी और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका

बादाम, हल्दी और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक चेहरे से अतिरिक्त तेल को कम करके त्वचा को मुलायम बनाता है। यह त्वचा की रंगत में भी सुधार करता है। इसको लगाने से पिंपल्स से भी राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं काजू और बादाम का पेस्ट, दूर होंगी कई समस्याएं

3. बादाम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक

सामग्री

2 चम्मच- बादाम का पाउडर

1 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी

3 चम्मच- गुलाब जल

बादाम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने का तरीका

बादाम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए इनका मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। मुल्तानी मिट्टी चेहरे से एक्सट्रा ऑयल हटाने के साथ सन टैन से भी बचाती है। यह पैक त्वचा को अंदरूनी तौर पर क्लीन करके ऑयली स्किन से राहत देता है।

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बादाम के यह फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, इन पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

मुंहासों या ब्रेकआउट से छुटकारा पाने के लिए डाइट और स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव, जल्द दिखेगा असर

Disclaimer