चेहरे पर लगाएं काजू और बादाम का पेस्ट, दूर होंगी कई समस्याएं

ashew and Almond Paste Benefits: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप काजू और बादाम का पेस्ट अप्लाई कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं काजू और बादाम का पेस्ट, दूर होंगी कई समस्याएं


Cashew and Almond Paste Benefits in Hindi: काजू और बादाम सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। अगर आप रोजाना काजू और बादाम का सेवन करेंगे, तो इससे कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिलता है। इतना ही नहीं, काजू और बादाम को त्वचा के लिए भी लाभकारी माना जाता है। जो लोग काजू और बादाम का सेवन करते हैं, उनकी त्वचा पर निखार बना रहता है। इसके अलावा, काजू और बादाम के पेस्ट (Cashew and Almond Paste for Face in Hindi) को चेहरे पर लगाया भी जा सकता है। काजू और बादाम में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, तो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। साथ ही, त्वचा के दाग-धब्बे और ब्लैकहेड्स भी रिमूव होते हैं। ऐसे में आप भी काजू और बादाम के पेस्ट को चेहरे पर लगा सकते हैं। आइए, इस लेख में जानते हैं चेहरे पर काजू और बादाम का पेस्ट लगाने के फायदे और तरीका (Chahre pe Kaju or Badam  ka Paste Lagane ke Fayde)-

चेहरे पर काजू और बादाम का पेस्ट लगाने के फायदे- Cashew and Almond Paste Benefits for Face

1. चेहरे की रंगत सुधारे

चेहरे पर काजू और बादाम का पेस्ट लगाने से चेहरे की रंगत में सुधार होता है। काजू में प्रोटीन होता है, जिससे त्वचा को पोषण मिलता है। काजू और बादाम का पेस्ट त्वचा की गहराई से सफाई करता है। अगर आप सप्ताह में 1-2 बार काजू और बादाम का पेस्ट लगाएंगे, तो इससे त्वचा का निखार बढ़ेगा

skin care

2. दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाए

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या टैनिंग है, तो आप काजू और बादाम का पेस्ट अप्लाई कर सकते हैं। इनमें मौजूद गुण त्वचा को साफ करने में मदद करते हैं। काजू और बादाम का पेस्ट दाग-धब्बों और टैनिंग से छुटकारा दिलाता है। इससे चेहरे की चमक भी बढ़ती है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर आलू के रस में मिलाकर लगाएं हल्दी और बेसन, दूर होंगी कई समस्याएं

3. मुंहासों से निजात दिलाए

मुंहासों से निजात पाने के लिए आप काजू और बादाम का पेस्ट लगा सकते हैं। काजू में जिंक होता है। वहीं, बादाम में विटामिन ई अधिक होता है, जो मुंहासों को रोकने में मदद करते हैं। काजू और बादाम का पेस्ट लगाने से एक्ने, मुंहासों और फोड़े-फुंसियों से छुटकारा मिल सकता है।

4. झुर्रियों को कम करे

कम उम्र में एजिंग के लक्षणों से परेशान हैं, तो चेहरे पर काजू और बादाम का पेस्ट लगाना फायदेमंद हो सकता है। काजू और बादाम में विटामिन्स अधिक होते हैं, जो त्वचा से एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करते हैं। काजू और बादाम का पेस्ट झुर्रियों और फाइन लाइंस से भी छुटकारा दिला सकता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर आलू का रस लगाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका

kaju badam paste

चेहरे पर काजू और बादाम कैसे लगाएं?- How to Apply Cashew and Almonds on Face in Hindi

  • चेहरे पर काजू और बादाम लगाने से कई लाभ मिलते हैं।
  • इसके लिए आप 3-4 काजू लें।
  • बादाम को रातभर भिगोकर रख दें। 
  • सुबह बादाम को छीलें। अब काजू और बादाम को बारीक पीस लें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 10-15 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धोएं।
  • आप सप्ताह में एक बार इस पेस्ट को लगा सकते हैं।

आपको बता दें कि काजू की तासीर बेहद गर्म होती है। ऐसे में अगर आपको काजू या बादाम से एलर्जी है, तो इनका इस्तेमाल करने से बचें। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। 

Read Next

Black Peel Treatment: मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करेगा ब्लैक पील ट्रीटमेंट, जानें इसके बारे में

Disclaimer