Black Peel Treatment: मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करेगा ब्लैक पील ट्रीटमेंट, जानें इसके बारे में

चेहरे पर मुंहासे और दाग धब्बे की समस्या में आप ब्लैक पील का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका
  • SHARE
  • FOLLOW
Black Peel Treatment: मुंहासों और दाग-धब्बों को दूर करेगा ब्लैक पील ट्रीटमेंट, जानें इसके बारे में


प्रदूषण और खानपान में पोषण न लेने के कारण स्किन पर कई तरह की समस्याएं शुरू होने लगती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो त्वचा पर ध्यान न देने कारण चेहरे पर मुंहासे, पिगमेंटेशन, दाग-धब्बे और झाइयों को समस्या होने लगती है। यदि, लंबे समय तक स्किन की समस्याओं को नजरअंदाज किया तो इससे आप फेस खराब लगते लगता है। ऐसे में चेहरे की समस्याओं को दूर करने के लिए आज मार्केट में कई तरह के कॉस्मेटिक थेरेपी मौजूद हैं। आज इस लेख में हम आपको ब्लैक पील ट्रीटमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। स्किन स्पेशलिस्ट मिनाक्षी गुप्ता ने बताया कि ब्लैक पील ट्रीटमेंट से त्वचा की नई कोशिकाओं को बनने और पुरानी कोशिकाओं को साफ करने में मदद मिलती है। इसके साथ ही मुंहासे तेजी से साफ होते हैं। 

ब्लैक पील ट्रीटमेंट के फायदे - Benefits Of Black Peel Treatment in Hindi

मुंहासे को दूर करें 

ब्लैक पील ट्रीटमेंट में मुंहासों का कारण बनने वाले सीबम (त्वचा का प्राकृतिक तेल) को नियंत्रित करने का काम किया जाता है। सीबम को नियंत्रित करने से मुंहासे होने की संभावना कम हो जाती है। साथ ही, चेहरा ज्यादा ऑयली नहीं होता है। ब्लैक पील को जब आप चेहरे पर लगात हैं तो लोशन रोम छिद्रों को साफ करता है। 

black peel treatment in hindi

चेहरे के दाग और निशानों को साफ करें 

जब आप ब्लैक पील ट्रीटमेंट लेते हैं तो इस दौरान पील से आपके चेहरे के डेड सेल्स को साफ करने में मदद करता है। इससे चेहरे एक्सफोलिएट होता है और स्किन का कोलेजन बूस्ट होता है। जिसके नियमित इस्तेमाल से आपके चेहरे के दाग धब्बे कम होने लगते हैं। 

ब्लड सर्कुलेशन को करें बेहतर 

ब्लैक पील ट्रीटमेंट अन्य स्किन ट्रीटमेंट की तरह आपके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में सहायक होता है। इससे स्किन के विषाक्त तत्व बाहर निकलते हैं और स्किन को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है। जिससे चेहरे पर चमक आने लगती है। 

ब्लैक पील ट्रीटमेंट कैसे किया जाता है? - How is black peel treatment done in Hindi

ब्लैक पील ट्रीटमेंट में डैमेज त्वचा को हटाने का कार्य किया जाता है। इसमें ब्लैक पील आपके चेहरे की खराब ऊपरी परत को हटाकर नई कोशिकाओं को बढ़ाने का काम किया जाता है। यह स्किन को समस्याओं को दूर करने का नया और सरल तरीका है। जिससे दाग-धब्बे तेजी से साफ होते हैं। 

ब्लैक पील काले सिरके से तैयार किया जाता है। इसमें मिरल्स और विशेष रूप से अमीनो एसिड को मिलाया जाता है। यह पील ट्रीटमेंट मुंहासों के रंग, निशान, भूरे धब्बे, फाइन लाइन्स और झुर्रियां को कम किया जाता है। जिससे स्किन में नई चमक आती है। 

ब्लैक पील ट्रीटमेंट में स्किन की ऊपरी लेयर को हटाने में सहायक होती है। इससे नए सेल्स बनने लगते हैं और त्वचा दोबारा से ठीक होने लगती है। जिससे मुंहासे और दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं। 

  • इसमें सबसे पहले स्किन को साफ किया जाता है। 
  • इसके बाद ब्लैक पील का इस्तेमाल कर फेस पर क्रीम की तरह किया जाता है। 
  • जब ब्लैक पील हल्का सूखने लगता है, तो इसे हटा दिया जाता है। 
  • इसके बाद स्टीम देकर चेहरे की पोर्स को साफ किया जाता है। 
  • इस प्रक्रिया को कुछ सप्ताह तक दोहराने से चेहरे साफ और चमकदार बनता है। 

इसे भी पढ़ें : दूध में गुलाब जल मिलाकर लगाने से स्किन पर आएगी चमक, जानें इसे लगाने का तरीका

चेहरे की स्किन पर होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए आप इस ट्रीटमेंट को अपना सकते हैं। इससे पहले स्किन स्पेशलिस्ट आपकी त्वचा पर मुंहासे  होने के सही कारणों की जांच करते हैं। उसके बाद आपको सही उपचार की सलाह देते हैं। 

Read Next

फेस वॉश यूज करते समय ये 4 गलतियां न करें सेंसिटिव स्किन वाले लोग, वरना त्वचा को हो सकता है नुकसान

Disclaimer