Doctor Verified

लाल फुंसियों से भर गया है चेहरा? डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट से जानें सही इलाज

चेहरे पर लाल फुंसियां दर्द, जलन और दाग-धब्बों की वजह बन सकती हैं। अगर घरेलू उपाय असर नहीं कर रहे, तो डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा बताए गए सही ट्रीटमेंट की मदद भी ले सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
लाल फुंसियों से भर गया है चेहरा? डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट से जानें सही इलाज

आज की भागदौड़ भरी लाइफ, स्ट्रेस, गलत खानपान, हार्मोनल असंतुलन और स्किन केयर में लापरवाही की वजह से चेहरे पर लाल फुंसियां (Red Pimples On Face) एक आम समस्या बन चुकी है। लाल फुंसियां न सिर्फ दर्द देती हैं, बल्कि चेहरे की खूबसूरती और आत्मविश्वास को भी प्रभावित करती हैं। कई बार लोग इन्हें फोड़ने लगते हैं, जिससे इंफेक्शन और दाग-धब्बों की समस्या और बढ़ जाती है। डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार लाल फुंसियां बैक्टीरियल इंफेक्शन, ज्यादा ऑयल प्रोडक्शन, पसीना, गंदगी, हार्मोन बदलाव और गलत कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के कारण होती हैं, इसलिए जरूरी है कि लाल फुंसियों को नजरअंदाज करने के बजाय सही ट्रीटमेंट करवाना चाह‍िए। इस लेख में डॉक्‍टर से जानेंगे लाल फुंस‍ियों का इलाज (Red Pimples Treatment)। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Dr. Atula Gupta, Chief Dermatologist and Medical Director, Skinaid Clinic, Gurgaon से बात की।


इस पेज पर:-


1. टॉपिकल मेडिसिन का सही इस्तेमाल करें- Topical Treatment Of Red Pimples

red-pimples-treatment-in-hindi

  • डर्मेटोलॉजिस्ट लाल फुंसियों में बेंजोयल पेरोक्साइड (Benzoyl Peroxide) या अन्‍य जेल या क्रीम लगाने की सलाह देते हैं।
  • ये दवाएं सूजन कम करती हैं और नए पिंपल (Pimples) बनने से भी रोकती हैं।
  • गलत तरीके से या ज्यादा समय तक इसे लगाने से स्किन में ड्राईनेस और जलन हो सकती है।

यह भी पढ़ें- गालों पर बार-बार दानें हो जाते हैं? स्किन केयर से जुड़ी ये 7 गलत‍ियां हो सकती हैं कारण

2. ओरल एंटीबायोटिक या हार्मोनल दवा- Oral Medicines & Hormonal Treatment

  • ज्यादा गंभीर मामलों में डॉक्टर ओरल एंटीबायोटिक या हार्मोनल दवा लेने की सलाह देते हैं।
  • यह इलाज अंदर से इंफेक्शन और हार्मोन इंबैलेंस को कंट्रोल करता है।
  • इन दवाओं को बिना डॉक्टर की सलाह के अचानक बंद नहीं करना चाहिए।

3. केमिकल पील ट्रीटमेंट- Chemical Peel Therapy

  • सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid) या ग्लाइकोलिक एसिड (Glycolic Acid) वाले केम‍िकल पील ट्रीटेमेंट से डेड स्किन हटती है और पोर्स साफ होते हैं।
  • यह लाल फुंसियों के साथ उनके दाग-धब्बों को भी हल्का करता है।
  • केमिकल पील ट्रीटमेंट के बाद धूप से बचाव और सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी होता है।

4. लेजर या लाइट थेरेपी- Laser & Light Therapy

  • लेजर या ब्‍लू लाइट थेरेपी, स्किन के अंदर मौजूद बैक्टीरिया को खत्‍म करती है।
  • यह सूजन और दर्द दोनों को तेजी से कम करती है।
  • यह थेरेपी फुंस‍ियों का इलाज करने के ल‍िए इस्‍तेमाल होती है और केवल प्रश‍िक्ष‍ित डर्मेटोलॉजिस्ट से ही करानी चाहिए।

निष्कर्ष:

लाल फुंसियां सिर्फ एक स्किन प्रॉब्लम नहीं, बल्कि यह हमारी खराब लाइफस्टाइल का संकेत भी है। अगर आप समय पर सही इलाज और डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अपनाते हैं, तो इससे आसानी से राहत पाई जा सकती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

Read Next

एलोवेरा Vs ग्लिसरीन: सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए क्या है बेस्ट? एक्सपर्ट ने बताया

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 08, 2025 14:59 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS