दवाओं के बिना कैसे पाएं फोड़े-फुंसियों से छुटकारा

फोड़े-फुंसियों की समस्या किसी को भी हो सकती है। अगर इसके उपचार के लिए आप दवाएं न लेना चाहें तो बहुत से घरेलू उपाय ऐसे हैं जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
दवाओं के बिना कैसे पाएं फोड़े-फुंसियों से छुटकारा


फोड़े-फुंसियां त्वचा की एक आम समस्या है। ये न केवल देखने में बुरे व भद्दे लगते हैं, बल्कि इनमें तकलीफ भी काफी होती है। शरीर में फोड़े फुंसी निकलने का कोई खास मौसम या समय नहीं होता है। साल के किसी भी समय, किसी भी कारण से आपको फोड़े फुंसियों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जब किसी को ये समस्या होती है तो वो चाहता है कि जल्द से जल्द इससे छुटकारा पाए। इसके लिए कई बार वो बहुत तरह की दवाओं का सेवन भी कर लेता है। लेकिन अगर आप इस समस्या के लिए डॉक्टर के पास न जाना चाहें, तो आपके पास घर में उपचार का एक अच्छा विकल्प बचता है। बहुत से लोग फोड़े-फुंसियों की समस्या से निपटने के लिए घरेलू उपचार के नुस्खे अपनाते हैं, जिनसे उन्हें फायदा पहुंचता है।

 

Boils and Carbuncles in Hindi

 

फोड़े-फुंसी निकलने के कारण


शरीर में फोड़े-फुंसी निकलने के बहुत अलग अलग कारण होते हैं। कई बार संक्रामक रोगों के कारण शरीर पर फोड़े-फुंसियां निकल आती हैं| प्रदूषित वातावरण अक्सर फोड़े-फुंसियां होने का कारण बनता है| इसके अलावा, खून में खराबी होना, मच्छर-कीड़े आदि का काटना, आम का बहुत अधिक सेवन, आम की चेंपी लगना आदि से भी शरीर में फोड़े-फुंसियां हो जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि जांघों में एक बाल के साथ दूसरा बाल निकलने की कोशिश करता है| तब बलतोड़ यानी फोड़ा बन जाता है| इसमें आम फोड़े-फुंसियों से ज्यादा तकलीफ महसूस होती है। अधिक मिर्च-मसाले खाने और तेल के अधिक सेवन के कारण भी फुंसियां निकल आती हैं| बरसात के गंदे पानी के शरीर से देर तक लगने की वजह से भी कभी-कभी फुंसियां उत्पन्न हो जाती हैं| फोड़े-फुंसियों के निकलने पर उनमें खुजली-जलन होती है। उनमें फिर दर्द होता है और वो पक जाती है। कुछ फुंसियां बिना पके ही अपने आप ठीक हो जाती है।

 

Home Remedies in Hindi

 

घरेलू उपचार

 

  • फोड़े-फुन्सी होने पर इमली का रस पीने से काफी फायदा पहुंचता है। इसके लिए तकरीबन 25 ग्राम इमली का गूदा पानी में भिगो दें। जब गूदा फुल जाए तो उसे
  • पानी में मथकर इस शरबत को छानकर पी जाएं। जरूरत पड़ने पर थोड़ी चीनी भी मिलाई जा सकती है।
  • अमरूद के चार-पांच पत्तों को पानी में उबालकर पीस लें| फिर इस लेप को फोड़े पर लगाएं। फोड़ा जल्दी फूट जाएगा और फिर आराम मिलेगा।
  • अरण्डी के बीजों की गिरी को पीसकर उसकी पुल्टिस बाँधने से अथवा आम की गुठली या नीम या अनार के पत्तों को पानी में पीसकर लगाने से फोड़े-फुन्सी में फायदा पहुंचता है।
  • हल्दी को पीसकर तवे पर जरा-सा तेल डालकर गरम करें। फिर उसे रूई की फाहों पर रखकर फुड़िया पर बांध दें।
  • गाजर को पीसकर तवे पर जरा-सा तेल डालकर गरम करें। फिर इसको फोड़े-फुंसियों पर लगा कर साफ कपड़े से बांध दें। ये फोड़े-फुंसियों पर जमे हुए खून को भी साफ कर देता है।
  • सरसों के तेल में थोड़ा-सा तारपीन का तेल मिलाकर फुंसियों पर लगाने से वो जल्द ठीक हो जाती हैं।
  • नीम की पत्तियों को पीसकर फोड़े-फुंसी पर लगाएं। इसके अलावा, नीम की 5-8 पकी निबौली को 2-3 बार पानी के साथ खाने से कुछ ही समय में फुंसियां ठीक हो जाती हैं।
  • करेले का रस पीने और फोड़े-फुंसियों पर लगाने से से इस समस्या से छुटकारा पाना आसान हो सकता है।
  • जामुन की गुठलियों को पीसकर फुंसी पर लगाने से ठंडक पहुंचती है, और वह जल्दी ठीक हो जाती है।
  • एक चौथाई कप अलसी को बीजों को बराबर मात्रा में सरसों के साथ पीसकर गर्म करके लेप तैयार कर लें। फोड़े पर दो से तीन बार ये लेप लगाने से वो बैठ जाता है या फिर पक कर फूट जाता है।

 

इस तरह से आप घर में घर व किचन की ही सामग्री से अपने फोड़े-फुंसी का इलाज कर सकते हैं। इससे आप डॉक्टरों के चक्कर लगाने और महंगी दवाईयों से बच सकते हैं। बस जरूरत है तो केवल थोड़ा ध्यान बरतने की। इन सभी उपचारों को अपनाते हुए अपनी समस्या को अच्छी तरह से जानना जरूरी है।   

Image Source - Getty Images

For More Articles On Other Disease in Hindi

Read Next

निमोनिया से बचाव के तरीकों को समझना है जरूरी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version