Doctor Verified

Barbie Movie: फिल्म की भाषा और सेक्शुअल सीन पर भड़के टीवी स्टार्स, मूवी को बताया बच्चों के लिए नकारात्मक

हाल ही में रिलीज हुई हॉलिवुड मूवी ‘बार्बी’ को लेकर टीवी स्टार्स में लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है। फिल्म के कंटेन्ट को देखते हुए इसे बच्चों के लिए नुकसानदायक बताया जा रहा है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
Barbie Movie: फिल्म की भाषा और सेक्शुअल सीन पर भड़के टीवी स्टार्स, मूवी को बताया बच्चों के लिए नकारात्मक


What Are The Psychological Effects of Barbie:‘बार्बी’ डॉल को आखिर कौन नहीं जानता? दुनियाभर के अधिकतर बच्चों के लिए ‘बार्बी’ हमेशा से फेवरेट केरेक्टर रहा है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्विटर और इंस्टाग्राम पर बार्बी के 20 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। बार्बी के कैरेक्टर  को मार्केट में लॉन्च  हुए 6 दशक से भी ज्यादा हो चुके हैं, तभी से इस कैरेक्टर  का बच्चों में क्रेज देखने को मिल रहा है। हाल ही में लॉन्च  हुई हॉलीवुड मूवी बार्बी को लेकर भी लोगों में क्रेज बना हुआ था। लोगों ने एडवांस टिकट  बुक करनी भी शुरू कर दी थी। लेकिन अब मूवी के रिलीज होने के बाद इस पर नेगेटिव रिव्यू ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। कहा जा रहा है कि 'बार्बी' फिल्म में कई ऐसे डायलॉग्स और सीन्स दिखाएं गए हैं, जिनका बच्चों की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। 'बार्बी' पर अपने रिव्यू देते हुए टीवी एक्ट्रेस जूही परमार और जय भानुशाली ने भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म में एडल्ट कंटेंट इस्तेमाल होने पर आक्रोश जताया है। इसके बाद से, 'बार्बी' फिल्म लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। 

अब सवाल यह आता है कि बच्चों के लिए फैंटेसी रही 'बार्बी' फिल्म का उनकी मेंटल हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है? वहीं, अगर इस तरह की फिल्में बच्चों को दिखाई जाएं, तो यह कैसे उनके माइंड पर असर डाल सकती है। इस विषय पर ज्यादा जानकारी  के लिए हमने बात की सर गंगा राम अस्पताल (ओल्ड राजेन्द्र नगर) की एसोसिएट कंसल्टेंट रिहैबिलिटेशन साइकोलॉजिस्ट नीलम मिश्रा से।

BARBIE MOVIE

एडल्ट कंटेंट पर बनी फिल्में बच्चों की मेंटल हेल्थ पर कैसे असर डालती है? How Does Inappropriate Content Affect Children?

बच्चों में जिज्ञासा बढ़ सकती है

बच्चों में मन में किसी भी नई चीज के लिए जिज्ञासा जल्दी आती है। अगर बच्चे इस प्रकार की फिल्में  देखेंगे, तो उनमें एडल्ट कंटेंट को लेकर जिज्ञासा बढ़ने लगेगी। वह इन चीजों के बारे में ज्यादा जानने और समझने के लिए उत्सुक रहेंगे, जो छोटी उम्र में गलत चीजों पर ध्यान जाने का कारण बन सकता है। 

नेगेटिव चीजों की ओर फोकस बढ़ना

इस तरह की फिल्मों का बच्चों की मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ऐसी फिल्में देखने से बच्चे नेगेटिव चीजों की ओर जल्दी आकर्षित होने लगते हैं, जो बच्चों के माइंड डेवलपमेंट पर बुरा असर डाल सकता है। 

इसे भी पढ़े- बच्चे का मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए पेरेंट्स ध्यान रखें ये बातें

अर्ली एज अफेयर्स होना

इस तरह की चीजें अर्ली एज अफेयर्स बढ़ने का कारण बन सकती हैं। इसके कारण बच्चे  खुद को जल्दी बड़ा मानने लगते हैं और सेक्शुअल चीजों की ओर जल्दी आकर्षित होते हैं।

पढ़ाई से फोकस कम होना

एडल्ट कंटेंट की फिल्मों के कारण बच्चों का अपनी पढ़ाई से फोकस कम हो सकता है। यह बच्चे के माइंड पर नेगेटिव असर डाल सकती है। 

इसे भी पढ़े- माता-पिता का खराब रिश्ता, बच्चों के मेंटल हेल्थ को कर सकता है प्रभावित, जानें इससे डील करने के तरीके

पेरेंट्स इन बातों का जरूर रखें ध्यान

पेरेंट्स के लिए यह जानना जरूरी है कि अगर वह बच्चों को फिल्म दिखाने के लिए ले जा रहे हैं, तो उसकी कैटेगरी  पहले से ही चेक कर लें। 

फिल्म की जानकारी बच्चों को देने से पहले उसके रिव्यू चेक कर लें। 

 

Read Next

कुछ लोगों को रात होते ही क्यों होने लगती है बेचैनी, डॉक्टर से जानें इसके कारण

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version