बहुत से लोग ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं। खासतौर पर सर्दियों में यह समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। ठंड के मौसम में सर्द हवाओं के कारण स्किन और अधिक रूखी हो जाती है। अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो तो सफेद और बेजान नजर आने लगती है। कई बार ड्राई स्किन होने पर त्वचा फट जाती है। ड्राई स्किन की वजह से चेहरे पर झुर्रियां और लालिमा भी दिखने लगती है। ड्राई स्किन को मॉइस्चर और पोषण की जरूरत होती है। इस समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आप भरपूर मात्रा में पानी पिएं, जिससे आपकी त्वचा में नमी बरकार रहे। इसके अलावा, ड्राई स्किन में लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, कई बार बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स भी चेहरे का रूखापन दूर नहीं कर पाते हैं। ऐसे में हम आपको एक खास फेस पैक बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी स्किन की ड्राईनेस दूर होगी। स्किन के रूखेपन को दूर करने के लिए आप घर पर ही क्रीम, हल्दी और चंदन से फेस पैक बना सकते हैं। ये सभी चीजें त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने से ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी और आपको बेदाग और ग्लोइंग स्किन मिलेगी। तो आइए जानते हैं क्रीम, हल्दी और चंदन फेस पैक बनाने का तरीका और इसके फायदे (How To Make Turmeric, Cream And Sandal Face Pack In Hindi) -
क्रीम, हल्दी और चंदन फेस पैक लगाने के फायदे - Benefits of Turmeric, Cream And Sandal Face Pack In Hindi
मलाई
चेहरे पर मलाई लगाना बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाते हैं। मलाई लगाने से स्किन टोन लाइट करने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह स्किन पोर्स को ओपन करने में मदद करती है, जिससे चेहरे की गंदगी साफ होती है। चेहरे पर मलाई लगाने से त्वचा को नमी मिलती है और ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं दालचीनी और तेजपत्ते का फेस पैक, एक्ने और पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा
हल्दी
हल्दी में बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल आमतौर पर सब्जी में मसाले के तौर पर होता है, लेकिन यह हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जिससे चेहरे पर मुंहासे और लालिमा की समस्या दूर होती है। हल्दी लगाने से चेहरा साफ और निखरा हुआ नजर आता है।
चंदन
खूबसूरत त्वचा पाने के लिए चंदन का इस्तेमाल सदियों से हो रहा है। इसमें भरपूर मात्रा में मिनरल्स पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा, चंदन में सूदिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे स्किन की ड्राईनेस दूर होती है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, जिससे चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स दूर होती हैं और स्किन का रूखापन खत्म होता है।
इसे भी पढ़ें: फिटकरी और नारियल तेल से दूर होती हैं त्वचा और बालों की समस्याएं, जानें 5 फायदे
क्रीम, हल्दी और चंदन फेस पैक बनाने की सामग्री - Ingredients For Turmeric, Cream And Sandal Face Pack In Hindi
- दो चम्मच दूध की मलाई
- दो चम्मच बेसन
- एक चम्मच चंदन पाउडर
- एक चम्मच बादाम का तेल
- चुटकीभर हल्दी पाउडर
कैसे इस्तेमाल करें क्रीम, हल्दी और चंदन फेस पैक - How To Use Turmeric, Cream And Sandal Face Pack In Hindi
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में चंदन, हल्दी और क्रीम मिलाएं। इसके बाद इसमें बादाम का तेल मिलाएं और सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें। इसे तब तक मिलाते रहें, जब तक एक चिकना पेस्ट ना तैयार हो जाए। इसके बाद इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद चेहरे को टॉवल से पैट ड्राई करें और माइल्ड मॉइश्चराइजर लगाएं। आप इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं।