Turmeric And Rose Face Cream: बढ़ते प्रदूषण और मौसम में बदलाव का असर त्वचा पर भी होने लगता है। इसके कारण स्किन डल और ड्राई नजर आने लगती हैं। वहीं खराब खानपान और देखभाल न करने के कारण भी त्वचा पर असर पड़ने लगता है और इसके साथ ही त्वचा का निखार भी कम होने लगता है। त्वचा पर निखार लाने के लिए हेल्दी डाइट और त्वचा की देखभाल दोनों जरूरी है। वहीं चेहरे पर निखार बनाए रखने के लिए प्राकृतिक चीजें ही बेहतर है, जैसे कि हल्दी और गुलाब से तैयार की गई फेशियल क्रीम। तो अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो यह क्रीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।
हल्दी और गुलाब से बनाएं ये फेस क्रीम- Turmeric And Rose Face Cream Recipe
सामग्री
- हल्दी- आधा चम्मच
- एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
- बादाम का तेल- कुछ बूंदें
- ग्लिसरीन- 1 चम्मच
- गुलाब- 2
बनाने की विधि
- हल्दी और गुलाब की फेस क्रीम तैयार करने के लिए 2 गुलाब की पंखुड़ियां निकाल लें।
- इसे थोड़ी देर पानी में भिगोकर रखें, जिससे यह अच्छे से क्लीन हो जाए।
- अब मिक्सी में 1 चम्मच ग्लिसरीन के साथ गुलाब की पंखुड़ियां पीस लें।
- अब इसका रस छानकर एक बाउल में निकलें और इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं।
- दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें और इसमें बादाम का तेल मिलाएं।
- आखिर में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
- अब आपकी क्रीम बनकर तैयार है। इसे एक कंटेनर में स्टोर करके फ्रीज में रख दें।
- रोज रात में सोने से पहले यह क्रीम लगाएं और सुबह सादे पानी से चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़े- चेहरे पर लगाएं हल्दी और गुलाब जल, मिलेंगे ये 5 फायदे
हल्दी और गुलाब की क्रीम के फायदे- Turmeric And Rose Face Cream Benefits
निखार बनाए रखे
चेहरे पर निखार बनाए रखने के लिए हल्दी और गुलाब की यह फेस क्रीम बेहद फायदेमंद है। एलोवेरा और गुलाब दोनों की त्वचा पर निखार लाने में मदद करते हैं।
दाग-धब्बे कम करे
इस क्रीम में हल्दी का इस्तेमाल किया गया है, तो चेहरे के दाग-धब्बे कम करने में मदद कर सकती है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को गहराई से हील करने में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़े- काले होठों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं हल्दी और गुलाब जल, जानें लगाने का तरीका
स्किन हाइड्रेट करे
त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करने के लिए हल्दी और गुलाब की यह क्रीम फायदेमंद है। एलोवेरा स्किन को गहराई से हाइड्रेट करने में मदद करता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स होने के कारण यह स्किन को हेल्दी रखने में भी मदद करता है।
स्किन सॉफ्ट बनाए रखे
एलोवेरा जेल होने के कारण यह त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद बनाए रखने में मदद करेगी। इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेटेड भी रहेगी और ड्राईनेस की समस्या नहीं होगी।
अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई भी समस्या रहती है, तो यह क्रीम इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।