काले होठों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं हल्दी और गुलाब जल, जानें लगाने का तरीका

होठों का रंग काला पड़ने की ठोस वजह है, हमारी खराब जीवनशैली। होठों का नेचुरल कलर पाने के लिए हल्दी और गुलाब जल का मिश्रण लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
काले होठों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं हल्दी और गुलाब जल, जानें लगाने का तरीका

How To Use Turmeric And Rose Water For Dark Lips In Hindi: काले होठों की समस्या से न सिर्फ महिलाएं, बल्कि पुरुष भी परेशान हैं। हालांकि, इसकी वजहें अलग-अलग हैं। जहां, महिलाओं के होंठ इसलिए काले हो जाते है, क्योंकि वे कई तरह के लिप प्रोडक्ट का यूज करती हैं। स्किन स्पेशलिस्ट की मानें, तो लगातार केमिकल प्रोडक्ट्स होठों पर लगाए रखने के कारण लिप्स का कलर डल हो जाता है और उसकी नेचुरल रंगत खो जाती है। इसके अलावा, प्रदूषण, लाइफस्टाइल और खराब खानपान और स्मोक की बुरी आदत भी होठों के रंग को काला कर देता है। कोई यह नहीं चाहता है कि उसके होंठ काले नजर आएं। इसके लिए हमेशा केमिकल प्रोडक्ट्स पर डिपेंड रहना सही नहीं है। आप हल्दी के संग गुलाब जल मिक्स करके अपने होठों पर अप्लाई कर सकते हैं। जाने, इस मिश्रण को बनाने और लगाने का तरीका।

 dark lips

काले होठों पर हल्दी और गुलाब जल लगाने का तरीका (How To Apply Turmeric And Rose Water)

जरूरी सामग्री

  • हल्दी - आधा चम्मच
  • गुलाब जल - जरूरत अनुसार

लगाने का तरीका

  • काले होठों को नेचुरल कलर वापिस पाने के लिए आप हल्दी और गुलाब जल का मिश्रण लगा सकते हैं।
  • इसके लिए, दोनों सामग्री को एक छोटी कटोरी में लें।
  • अब उंगलियों की मदद से इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • धीरे-धीरे जरूरत अनुसार गुलाब जल की बूंदें हल्दी में मिक्स करें।
  • अब इस मिश्रण को अपने होठों पर अप्लाई करें।
  • मिश्रण सूखने तक इंतजार करें।
  • जब मिश्रण सूख जाए, तो होठों को सादे पानी से धो लें।
  • इस प्रक्रिया का रोजाना इस्तेमाल करें।
  • काले होठों का रंग कुछ ही दिनों में बदल जाएगा और आपको अपने नेचुरल लिप्स नजर आने लगेंगे।

होठों का कालापन दूर करने के लिए हल्दी-गुलाब जल के फायदे (Benefits Of Using Turmeric And Rose Water For Lips)

लिप्स को नेचुरल कलर देता है (Gives Natural Colour)

हल्दी और गुलाब जल से बना यह मिश्रण न सिर्फ होठों के लिए लाभकारी है, बल्कि इसका उपयोग फेस पैक की तरह भी किया सकता है। हल्दी, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है, जो आपकी त्वचा को रिपेयर होने में मदद करता है। साथ ही, इसके इस्तेमाल से लिप्स क्लीन होते हैं, जो कि लिप्स के कलर को नेचुरल स्टेज में आने में मदद करते हैं।

हल्दी स्किन को बूस्ट करती है (Boosts Healthy Skin)

लिप्स के कालेपन को दूर करने के लिए ऐसे न्यूटि्एंट्स की जरूरत होती है, जिससे होठों को नेचुरल मिल सके। हल्दी में ऐसा ही न्यूट्रिएंट होता है। इसका नाम है, कर्क्यूमिन। हल्दी में पाया जाने वाला यह न्यूट्रिएंट स्किन में रेगुलर बेसिस पर यूज किया जाए, तो काफी मददगार साबित हो सकता है। इससे स्किन बूस्ट भी होती है।

लिप्स एक्सफोलिएट होती है (Lips Exfoliate)

लिप्स के कालेपन को दूर करने के लिए आप एक्सफोलिएट भी कर सकते हैं। लिप्स को एक्सफोलिए करने के लिए आप हल्दी, गुलाब जल के साथ-साथ चीनी और शहद भी मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पेस्ट को होठों पर 15 मिनट तक लगाए रखें। सूखने पर सादे पानी से होठों को धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए इस मिश्रण का एक दिन में दो बार इस्तेमाल करें। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

image credit: freepik

Read Next

चेहरे की जिद्दी टैनिंग हटाने के लिए इन 4 तरीकों से करें दही का इस्तेमाल

Disclaimer