Besan And Turmeric Benefits For Skin: स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए स्किन केयर रूटीन का विशेष ध्यान रखना चाहिए। रोजाना चेहरे की सही ढंग से साफ-सफाई करने से आपको कई परेशानियों से छुटकारा मिलता है। आज के समय में मार्केट में आपको स्किन केयर से जुड़े तमाम तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं बाजार में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स केमिकल युक्त होते हैं, इनका इस्तेमाल स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है। हर किसी की स्किन के लिए एक ही तरह का प्रोडक्ट सूट भी नहीं करता है। ऐसे में आप घर पर मौजूद चीजों का इस्तेमाल स्किन को बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी समस्याओं का खतरा भी कम रहता है। आइये इस लेख में जानते हैं बेसन और हल्दी से चेहरा धोने के फायदे और सही तरीका।
बेसन और हल्दी से चेहरा धोने के फायदे- Benefits Of Washing Face With Besan And Turmeric in Hindi
बेसन और हल्दी आपके किचन में आसानी से मिल जाते हैं। ये केमिकल फ्री होने के साथ ही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। हल्दी और बेसन में स्किन के लिए जरूरी पोषक तत्व और गुण पाए जाते हैं। हल्दी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। वहीं बेसन में मॉइश्चराइजिंग और क्लींजिंग गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल चेहरे को बेहतर बनाने के लिए कई तरह से किया जा सकता है। हल्दी और बेसन से बना फेस पैक हो या हल्दी और बेसन का फेस स्क्रब, सभी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। नियमित रूप से हल्दी और बेसन से चेहरे को धोने से चेहरे पर मौजूद गंदगी साफ होती है और कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: बेसन, हल्दी और दूध का फेस पैक लगाने से मिलते हैं 5 जबरदस्त फायदे
बेसन और हल्दी से चेहरा धोने से ये फायदे मिलते हैं-
1. स्किन की गंदगी साफ करे
बेसन और हल्दी में मौजूद गुण स्किन को भीतर से साफ करने का काम करते हैं। सप्ताह में दो बार इस मिश्रण से चेहरे को धोने से चेहरे की डीप क्लींजिंग होती है और स्किन पोर्स में जमा गंदगी साफ हो जाती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं।
2. एजिंग के लक्षणों को कम करने में मददगार
चेहरे पर एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए बेसन और हल्दी से चेहरा धोना चाहिए। ऐसा करने से आपकी स्किन पर मौजूद झुर्रियां दूर होती हैं और स्किन का ग्लो बढ़ता है।
3. स्किन का ग्लो बढ़ाए
स्किन का ग्लो उम्र के साथ कम होने लगता है। इसके अलावा कम उम्र में धूम्रपान और शराब आदि का सेवन करने के कारण भी आपके चेहरे का ग्लो कम होने लगता है। चेहरे को ग्लोइंग और शाइनी बनाने के लिए बेसन और हल्दी से चेहरा धोना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: एलोवेरा के पानी से मुंह धोने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इस्तेमाल का तरीका
4. एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा
चेहरे पर एक्ने और पिंपल्स जैसी समस्या होने पर आपकी खूबसूरती प्रभावित होती है। चेहरे पर मौजूद पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और बेसन से सप्ताह में दो बार चेहरे को धोना फायदेमंद होता है।
5. ड्राई स्किन से छुटकारा
ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी बेसन और हल्दी का इस्तेमाल करना चाहिए। बेसन में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को ड्राई होने से बचाने में मदद करते हैं।
बेसन और हल्दी से चेहरा धोने का सही तरीका- How To Wash Face With Besan And Turmeric in Hindi
बेसन और हल्दी से चेहरे को साफ करने के लिए सबसे पहले आप बराबर मात्रा में बेसन और हल्दी लें। इसे थोड़ी मात्रा में शहद या गुलाब जल मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे अच्छी तरह से चेहरे पर लगाएं और मसाज करने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल करने से फायदा मिलेगा।
(Image Courtesy: Freepik.com)