चेहरे के डार्क पैचेज मिटाने के लिए लगाएं तुलसी से बने ये 4 फेस पैक, दूर होंगे दाग-धब्बे

Tulsi to Remove Dark Patches: चेहरे के पैचेज मिटाने के लिए आप तुलसी से बने फेस पैक्स अप्लाई कर सकते हैं। तुलसी में मौजूद गुण दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे के डार्क पैचेज मिटाने के लिए लगाएं तुलसी से बने ये 4 फेस पैक, दूर होंगे दाग-धब्बे


Tulsi to Remove Dark Patches in Hindi: हम सभी को त्वचा से जुड़ी तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। स्किन पैचेज (Skin Patches) की समस्या भी इनमें से एक है। स्किन पैचेज या दाग चेहरे की खूबसूरती को कम कर देती है। ऐसे में अक्सर लोग पैचेज मिटाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट्स काफी महंगे हो सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो नेचुरल तरीकों से भी स्किन पैचेज को मिटा सकते हैं। तुलसी, स्किन पैचेज मिटाने के लिए एक असरदार उपाय साबित हो सकता है। अगर आपके चेहरे पर भी पैचेज हो गए हैं, तो आप तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। तुलसी, स्किन के दाग मिटाने में मदद कर सकता है। वैसे तो आप तुलसी की पत्तियों को पीसकर ही चेहरे पर लगा सकते हैं। लेकिन आप चाहें तो तुलसी में नीम, गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी आदि मिलाकर भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। 

तुलसी से चेहरे के स्किन पैचेज कैसे दूर करें- Tulsi Face Pack to Remove Dark Patches on Face in Hindi

1. तुलसी और नीम की पत्तियों का फेस पैक

चेहरे के पैचेज मिटाने के लिए आप तुलसी और नीम की पत्तियों से बना फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आप तुलसी और नीम की पत्तियों को बारीक पीस लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। चेहरे के काले दाग मिटाने के लिए आप तुलसी और नीम के पेस्ट को सप्ताह में 1-2 बार लगा सकते हैं।

2. तुलसी और बेसन फेस पैक

चेहरे के पैचेज मिटाने के लिए आप तुलसी और बेसन से बना फेस पैक भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप तुलसी की पत्तियों को पीस लें। इसमें बेसन और शहद मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। बेसन सीबम के उत्पादन को कम करता है, इससे ऑयली स्किन से छुटकारा मिलता है। शहद में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे त्वचा की सूजन कम होती है। साथ ही, दाग-धब्बे और एक्ने से भी छुटकारा मिलता है। 

इसे भी पढ़ें- गर्मी में चेहरे पर लगाएं तुलसी से बने ये 4 फेस पैक, स्किन की कई परेशानियां होंगी दूर

tulsi for dark patches

3. तुलसी और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

स्किन पैचेज मिटाने के लिए आप तुलसी और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप तुलसी की पत्तियों को बारीक पीस लें। अब इसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाएं। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। जब पेस्ट सूख जाए, तो चेहरे को पानी से धो लें। तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों को दूर करते हैं। तुलसी और मुल्तानी मिट्टी चेहरे के पैचेज को कम करने में मदद करते हैं।  

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर नैचुरल निखार के लिए लगाएं तुलसी पाउडर के ये 3 फेस पैक

4. तुलसी और टमाटर

अगर आपके चेहरे पर पैचेज हो गए है, तो आप तुलसी और टमाटर के गूदे का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। टमाटर में मौजूद गुण त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। टमाटर चेहरे पर नेचुरल चमक लाता है। इसके लिए आप टमाटर का गूदा निकाल लें। अब इसमें तुलसी की पत्तियों का पेस्ट डालें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से अच्छी तरह से धो लें।

अगर आपके चेहरे पर भी पैचेज हो गए हैं, तो आप तुलसी से बने फेस पैक को अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको तुलसी से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें। 

Read Next

पैरों की त्वचा हो गई है ड्राई और रफ, तो ट्राई करें ये 4 होममेड फुट पैक

Disclaimer