Remedies For Soft Hands : मक्‍खन जैसे मुलायम हाथ पाने हैं, तो आज ही अपनाएं ये 4 आसान घरेलू उपाय

मौसम बदलते और कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के कारण आपकी त्‍वचा रूखी और बेजान पड़ सकती है। ऐसे में कैसे अपने हाथों को मुलायम बनाएं यहां जानिए।

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: Jun 24, 2020 16:00 IST
Remedies For Soft Hands : मक्‍खन जैसे मुलायम हाथ पाने हैं, तो आज ही अपनाएं ये 4 आसान घरेलू उपाय

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

हर लड़की चाहती है कि उसके चेहरे की सुंदरता के साथ उसके हाथ-पैरों की सुंदरता भी बनी रहे। लेकिन ऐसा हर समय संभव नहीं हो पाता है। हाथों को सुंदर और मुलायम बनाए रखने के लिए आपको अपने हाथों का खास ख्‍याल रखना पड़ता है। लेकिन कई बार मौसम बदलने, जगह बदलने, सैनिटाइजर के ज्‍यादा उपयोग और कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के कारण आपके चेहरे के साथ आपके हाथों की स्किन ड्राई पड़ सकती है। ऐसे में पैट्रोलियम जैली भी काम नहीं आती, तो फिर कैसे हाथों को मुलायम किया जाए और ड्राईनेस से छुटकारा पाया जाए। आइए यहां हम आपको कुछ आसान नुस्‍खें बताते हैं, जो आपकी हाथों को मुलायम बनाने में आपकी मदद करेंगे। 

हाथों को मुलायम बनाने के नेचुरल तरीके

1- नारियल तेल 

नारियल का तेल आपकी त्‍वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है, यह आपकी त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज करने में मदद करता है। आप शुद्ध नारियल तेल को अपने हाथों पर रात भर के लिए लगाकर छोड़ दें। यदि आप ऐसा रोजाना करेंगे, आपको 1 हफ्ते के अंदर आपके हाथ मुलायम हो जाएंगे। 

Soft Hand Remedies

2- ओट्स 

ओट्स आपकी त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज करने में मदद करता है और ड्राई स्किन से बचाने में मदद करता है। यदि आपके हाथ फटे या ड्राई हैं, तो आप एक चम्‍मच ओटमील पाउडर के साथ आधा चम्‍मच नारियल तेल मिलाएं और इसे अच्‍छे से अपने हाथों पर लगाएं और कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए रखें। यह आपकी स्किन को मॉइश्‍चराइज करने में मदद करेगा। 

इसे भी पढ़ें: मुलायम और खूबसूरत हाथों की है चाहत, तो घर पर बनाएं ये 4 होममेड हैंड स्‍क्रब

3- अंडे की जर्दी

अंडे की जर्दी यानि अंडे के अंदर का सफेद भाग आपकी त्‍वचा को मॉइश्‍चराइज करके आपको मुलायम हाथ देने में मदद करता है। आप एक बाउल में अंडे की जर्दी को निकालकर अच्‍छे से फेंटें ओर फिर आप इसे अपने हाथों पर लगाएं। इसे आप 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। यह आपके हाथों को मुलायम बनाने का काफी कारगर इलाज है। ऐसा आप हफ्ते में 3-4 बार कर सकते हैं। अंडे की जर्दी में अंडे लेसिथिन होता है, जो त्‍वचा को कंडीशन करने में मदद करता है। 

4- बादाम का तेल 

बादम तेल में फैटी एसिड होते हैं, जो आपकी त्‍वचा को मॉइस्‍चराइज करने में मदद करता है और आपके हाथों को मुलायम बनाने में मदद करता है। आप अपने हाथों पर रोजाना बादाम तेल लगा सकते हैं। ऐसा आप रात के समय करें, यह आपके हाथों में रात भर रहके त्‍वचा की नमी को लॉक करने में मदद करता है। ऐसा रोजाना करने से आपके हाथ मुलायम रहेंगे।  

Soft Hand Tips

इसे भी पढ़ें: कोहनियों के कालेपन को जल्‍द दूर करेंगे ये 4 सस्‍ते और असरदार घरेलू उपाय

हाथों को ड्राई होने से कैसे बचाएं?

यहां हाथों को ड्राई होने से बचाने के लिए कुछ टिप्‍स दिए गए हैं: 

  • ऐसे साबुन या डिटर्जेंट के उपयोग से बचें, जो आपके हाथों को ड्राई बनाते हैं।
  • पानी में ज्‍यादा देर काम करने के लिए आप अपने हाथों में दस्‍ताने पहनें।
  • स्किन एलर्जी एक्जिमा या सोरायसिस से बचने के लिए समय पर उसका इलाज कराएं, क्‍योंकि इससे भी आपके हाथ ड्राई पड़ सकते हैं। 
  • हाथों को सुखाने के लिए हैंड ड्रायर से बचें। 
  • बार-बार सैनिटाइजर से हाथ साफ करने के बजाय साबुन से हाथ धोएं। 
  • हफ्ते या 2 हफ्ते में अपने हाथों को एक्सफोलिएट जरूर करें और स्किन को मॉइश्‍चराइज करना न भूलें। 

Read More Article On Home Remedies In Hindi 

Disclaimer