Doctor Verified

इन 5 एंटी-एजिंग इंग्रीडिएंट्स से बनाएं अपनी त्वचा को जवां और खूबसूरत, डॉक्टर से जानें इस्तेमाल का तरीका

आज के दौर में प्रदूषण, तनाव, खराब खानपान और अनियमित लाइफस्टाइल के कारण त्वचा पर जल्दी उम्र के लक्षण दिखाई देने लगते हैं। यहां जानिए, 5 एंटी-एजिंग इंग्रीडिएंट्स जो स्किन को जवां रखने में मदद करेंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 एंटी-एजिंग इंग्रीडिएंट्स से बनाएं अपनी त्वचा को जवां और खूबसूरत, डॉक्टर से जानें इस्तेमाल का तरीका

बढ़ती उम्र के साथ त्वचा में कई बदलाव आने लगते हैं, कोलेजन का उत्पादन कम होने से त्वचा ढीली पड़ने लगती है, झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगती हैं और त्वचा की नमी धीरे-धीरे कम हो जाती है। हालांकि, सही स्किनकेयर रूटीन और प्रभावी एंटी-एजिंग इंग्रीडिएंट्स की मदद से त्वचा को लंबे समय तक जवां और चमकदार बनाए रखा जा सकता है। हालांकि, हर त्वचा का प्रकार अलग होता है और सभी एंटी-एजिंग इंग्रीडिएंट्स सभी को सूट नहीं करते। इसलिए स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को चुनने से पहले त्वचा विशेषज्ञ या डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है। गलत इंग्रीडिएंट्स का उपयोग करने से त्वचा पर एलर्जी, जलन या ड्राइनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इस लेख में KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की फाउंडर, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर रश्मि शर्मा से जानिए, ऐसे 5 एंटी-एजिंग इंग्रीडिएंट्स के बारे में जो त्वचा को जवां बनाए रख सकते हैं।

इन 5 एंटी-एजिंग इंग्रीडिएंट्स से पाएं जवां त्वचा - Top Anti-Aging Ingredients for Youthful Skin

1. रेटिनॉइड्स - Retinoids

रेटिनॉइड्स, एंटी-एजिंग स्किनकेयर का सबसे प्रभावी इंग्रीडिएंट माना जाता है। यह त्वचा की ऊपरी परत को एक्सफोलिएट करता है, जिससे डेड स्किन सेल्स हटते हैं और नई, चमकदार त्वचा उभरकर आती है। यह झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करता है और कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे त्वचा टाइट और प्लंप दिखती है। साथ ही यह डार्क स्पॉट्स और हाइपरपिगमेंटेशन को कम करता है।

रेटिनॉइड्स का इस्तेमाल रात में किया जाना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह त्वचा को सूर्य की किरणों के प्रति संवेदनशील बना सकता है।

इसे भी पढ़ें: पुरुषों की त्वचा के लिए जरूरी है कोलेजन, एक्सपर्ट से जानें इसके 4 फायदे

2. पेप्टाइड्स - Peptides

पेप्टाइड्स छोटे अमीनो एसिड चेन होते हैं जो त्वचा की कोशिकाओं को कोलेजन और इलास्टिन बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। यह स्किन रिपेयरिंग में अहम भूमिका निभाते हैं और उम्र के साथ त्वचा की ढीलापन रोकने में मदद करते हैं। पेप्टाइड्स त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाते हैं, जिससे झुर्रियां कम होती हैं। साथ ही यह स्किन बैरियर को मजबूत बनाते हैं, जिससे स्किन हाइड्रेटेड रहती है।

अगर आप त्वचा को नेचुरली टाइट और हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो पेप्टाइड्स युक्त सीरम और मॉइश्चराइजर को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें।

3. हयाल्यूरोनिक एसिड - Hyaluronic Acid

हयाल्यूरोनिक एसिड त्वचा की नमी बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। यह एक हाइड्रेटिंग एजेंट है जो त्वचा में पानी की मात्रा बनाए रखता है, जिससे त्वचा हेल्दी और कोमल दिखती है। हयाल्यूरोनिक एसिड त्वचा में डीप हाइड्रेशन प्रदान करता है और यह ड्राइनेस और रफनेस को कम करता है।

अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान दिखती है, तो हयाल्यूरोनिक एसिड युक्त स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करें।

Anti-Aging Ingredients

इसे भी पढ़ें: गर्दन की त्वचा की देखभाल करनी क्यों जरूरी होती है? एक्सपर्ट से जानें

4. सेरामाइड्स - Ceramides

सेरामाइड्स त्वचा की ऊपरी सतह में मौजूद लिपिड्स होते हैं जो त्वचा को नमी लॉक करने में मदद करते हैं। उम्र बढ़ने के साथ त्वचा में सेरामाइड्स की मात्रा कम हो जाती है, जिससे त्वचा ड्राइ और संवेदनशील हो जाती है। सेरामाइड्स स्किन बैरियर को मजबूत करता है, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है। साथ ही यह ड्राइनेस और इरिटेशन को कम करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और हेल्दी रहती है।

अगर आपकी त्वचा ड्राई और सेंसिटिव रहती है, तो सेरामाइड्स युक्त क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा।

5. एंटीऑक्सीडेंट्स - Antioxidants

एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे विटामिन C, विटामिन E और नायसिनामाइड त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं, जो समय से पहले एजिंग का कारण बन सकते हैं। विटामिन C सीरम और ग्रीन टी युक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग करने से त्वचा को चमक और सुरक्षा दोनों मिलती हैं।

निष्कर्ष

अगर आप अपनी त्वचा को जवां और हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो स्किनकेयर में सही इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। रेटिनॉइड्स, पेप्टाइड्स, हयाल्यूरोनिक एसिड, सेरामाइड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की देखभाल के लिए सबसे प्रभावी एंटी-एजिंग इंग्रीडिएंट्स माने जाते हैं। इन इंग्रीडिएंट्स को अपनी डेली स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें और बढ़ती उम्र के प्रभाव को धीमा करें। सही प्रोडक्ट्स और हेल्दी लाइफस्टाइल के साथ, आप लंबे समय तक ग्लोइंग और जवां त्वचा बनाए रख सकते हैं।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr. Rashmi Sharma (@dr.rashmi.sharma)

All Images Credit- Freepik

Read Next

गलत तरीके से फेस मसाज करना पड़ सकता है भारी, त्‍वचा को हो सकते हैं ये 5 नुकसान

Disclaimer