कोरोनावायरस का सिलसिला अभी पूरी तरह थमा नहीं है कि ऐसे में इसके नए-नए वेरिएंट्स सामने आ रहे हैं। हाल ही में कोरोना के एक वेरिएंट HV. 1 ने चिंता बढ़ा दी है। यह वेरिएंट यूए में तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले दो महीनों में यूएस में इस वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। आइये विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।
25 प्रतिशत तक बढ़े मामले
यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की रिपोर्ट के मुताबिक 28 अक्टूबर तक कोरोना के जितने भी नए मामले सामने आए हैं, उनमें 25.2% प्रतिशत तक कोविड का नया वेरिएंट HV. 1 जिम्मेदार था। पिछले दो हफ्तों में इसके मामले तेजी से बढ़े हैं। इससे पहले इंग्लैंड, आइसलैंड और फ्रांस में कोविड का अन्य वेरिएंट JN.1 पाया गया था। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो HV. 1 और JN.1 वायरस में एक लक्षण सामान्य है, जिससे कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की जा सकती है।
जीभ को देखकर लगाया जा सकता है पता
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इन दोनों ही वेरिएंट्स का पता आप जीभ या फिर मुंह में हो रही असमानता को देखकर भी लगा सकते हैं। दरअसल, इन वेरिएंट्स की चपेट में आने के बाद जीभ पर सूजन या फिर जलन का एहसास हो सकता है। यही नहीं ऐसी स्थिति होने पर कुछ लोगों की जीभ पर चकत्ते पड़ने के साथ ही जीभ पर सफेद रंग भी नजर आ सकता है। कोरोना संक्रमण होने के बाद कई बार जीभ पर जलन होने के अलावां अल्सर जैसे संकेत भी नजर आ सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक जीभ पर कुछ दिनों तक सूजन बनी रहने पर इसे नजरअंदाज न करें और चिकित्सक से संपर्क करें।
इसे भी पढ़ें - कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 आया सामने, जानें अन्य वेरिएंट्स की तुलना में कितना खतरनाक?
भारत में मिले कोरोना के 10 मामले
यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री ने बुधवार को कोरोना संक्रमितों के आंकड़े जारी किए जिसके मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 152 हो चुका है। कोरोना की चपेट में आने से अब तक कुल 5,33,295 लोग जान गवां चुके हैं। वहीं अबतक 4. 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।