Tamatar Se Pimple Kaise Hataye: गर्मियों के मौसम में कुछ लोगों को चेहरे पर मुंहासों की समस्या काफी परेशान करती है। यह समस्या ऑयली स्किन वाले लोगों के साथ अधिक देखने को मिलती है। क्योंकि इस दौरान मौसम का तापमान अधिक होने की वजह से त्वचा के रोम छिद्रों से अधिक पसीना और प्राकृतिक तेल निकलता है। इसलिए इस दौरान चेहरे को बार-बार साफ करने की जरूरत पड़ती है। लेकिन जब हम घर से बाहर होते हैं, तो अपनी त्वचा का खास ध्यान नहीं रख पाते हैं। ऐसे में त्वचा पर मौजूद तेल, पसीना, धूल-मिट्टी और प्रदूषण हमारी त्वचा पर जमा हो जाता है। यह हमारे रोम छिद्रों को बंद कर देता है और त्वचा पर बैक्टीरिया को जन्म देता है। यही कारण है कि गर्मियों के मौसम में त्वचा पर एलर्जी आदि समस्याएं काफी अधिक परेशान करती हैं। मुंहासे और उनके जिद्दी निशान भी इस दौरान लोगों को बहुत परेशान करते हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप चेहरे पर टमाटर लगाएं, तो इससे आप मुंहासे और दाग-धब्बों से जल्द छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही उनसे बचाव में भी मदद मिल सकती है। क्योंकि टमाटर में लाइकोपीन होता है, यह एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है। डेड स्किन को साफ करता है और डैमेज स्किन को ठीक करता है। इसमें मौजूद एसिड और कसैले गुण ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाते हैं। त्वचा की गहराई से सफाई करते हैं और त्वचा के पीएच स्तर को भी बैलेंस करते हैं। अगर आप भी इन दिनों मुंहासों से परेशान हैं, तो इस लेख में हम आपको टमाटर से मुंहासे हटाने के 3 तरीके बता रहे हैं।
टमाटर से पिंपल कैसे हटाएं- Tomato se pimple kaise hataye
1. टमाटर और टी ट्री ऑयल लगाएं
एक टमाटर लें और उसका गूदा निकाल लें। एक कटोरी में गूदा डालें और इसमें 8-10 बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल की डालें। आप इसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर भी डाल सकते हैं। सभी सामग्रियों मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके चेहरा धो लें।
2. टमाटर को चेहरे पर रगड़ें
एक टमाटर को आधा काट लें। उसके बाद एक टुकड़ा लें और इसे चेहरे पर रगड़ें। इससे त्वचा की गंदगी और डेड स्किन को साफ करने में बहुत मदद मिलेगी। ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए यह बहुत लाभकारी साबित हो सकता है, क्योंकि यह त्वचा पर अतिरिक्त तेल के उत्पादन को कंट्रोल करता है।
इसे भी पढ़ें: पैर के तलवों में जलन से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय, जिनसे मिलेगा आराम
3. टमाटर और नींबू का रस लगाएं
एक कटोरी में टमाटर 1-1 चम्मच टमाटर और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर डालें और इसे भी मिक्स कर लें। उसके बात एक कॉटन बॉल की मदद से इससे चेहरे की सफाई करें। इसे चेहरे पर लगाकर कम से 30 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद चेहरा धो लें। आप इसका प्रयोग रात में सोने से पहले कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों पर दालचीनी लगाने से मिलते हैं ये 3 फायदे, जानें इस्तेमाल का तरीका
टमाटर को इस तरह सप्ताह में 2-3 बार चेहरे पर लगाने से आपको चेहरे से मुंहासे और दाग-धब्बों को साफ करने में बहुत मदद मिल सकती है। तो इसे अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें और ग्लोइंग स्किन पाएं।
All Image Source: Freepik