Self-Tried Face Pack For Acne In Hindi: चाहे महिला हो या पुरुष, साफ और बेदाग त्वचा हर किसी को पसंद होती है। लेकिन प्रदूषण, गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण लोगों को त्वचा से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चेहरे पर मुंहासे होना एक आम समस्या है, जिससे काफी लोग परेशान रहते हैं। मुंहासे न केवल आपकी खूबसूरती को प्रभावित करते हैं, बल्कि अक्सर दर्दनाक भी होते हैं। आमतौर पर लोगों को यह लगता है कि मुंहासों और एक्ने की समस्या से सिर्फ लड़कियां और महिलाऐं ही परेशान रहती हैं। जबकि ऐसा नहीं है। टीनएज लड़कों और कई पुरुषों में भी मुंहासों की समस्या देखने को मिलती है। मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट्स यूज करते हैं। लेकिन इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं मिल पाता है। बैंगलोर के रहने वाले अभिनव मोहांती भी पिछले कुछ सालों से चेहरे पर मुंहासों से परेशान थे। उनके गाल और माथे पर भी काफी ज्यादा पिंपल्स थे। इसके लिए उन्होंने कई तरह के फेस वॉश, साबुन और क्रीम इस्तेमाल करके देख लिए। लेकिन किसी भी प्रोडक्ट से उनकी समस्या ठीक नहीं हुई। फिर अभिनव की दीदी ने उन्हें एक घरेलू नुस्खा ट्राई करने की सलाह दी। दीदी के बताए होममेड फेस पैक का रिजल्ट देखकर खुद अभिनव भी हैरान थे। ओनलीमायहेल्थ की 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' के इस लेख में हम आपके साथ नीम, तुलसी और चंदन फेस पैक को बनाने का तरीका शेयर करने जा रहे हैं, जिससे अभिनव को मुंहासों और दाग-धब्बों से छुटकारा मिला।
आपको बता दें कि ओनलीमायहेल्थ ने मई 2023 में 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' शुरू की है। इस सीरीज में लेखों के जरिए हम आपको दादी-नानी के नुस्खों के साथ ही लेखकों और पाठकों द्वारा ट्राई की गई रेमेडीज के बारे में भी बताते रहेंगे। साथ ही, हम आपको सेलेब्स और इन्फ्लुएंसर्स के स्किन केयर रूटीन के बारे में भी जानकारी देते रहेंगे।
वैसे तो मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपको मिल जाएंगे। लेकिन त्वचा की देखभाल करने के लिए होममेड फेस मास्क का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प होता है। दरअसल, मार्केट में मिलने वाले अधिकतर प्रोडक्ट्स में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन होममेड फेस पैक में नैचुरल चीजों का उपयोग किया जाता है। जिसकी वजह से इनका आपकी त्वचा पर न के बराबर साइड इफेक्ट होता है। अगर आप भी चेहरे पर मुंहासों और दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो अभिनव मोहांती द्वारा शेयर किए गए इस फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं। चलिए, जानते हैं इसे बनाने और लगाने का तरीका -
दीदी का बताया फेस पैक ट्राई किया
अभिनव बताते हैं, "करीब 2-3 साल पहले मेरे चेहरे पर मुंहासे हो गए थे, जिसकी वजह से मेरा चेहरा काफी खराब नजर आने लगा था। मेरा पूरा माथा एक्ने और दाग-धब्बों से भरा हुआ था। इसकी वजह से मेरा कॉन्फिडेंस लेवल काफी डाउन हो गया था। दोस्त, रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोग मुझे तरह-तरह के उपाय बताते रहते थे। मैंने महंगे प्रोडक्ट्स से लेकर होम रेमेडीज तक, सब कुछ ट्राई किया, लेकिन मुंहासे दूर होने का नाम ही नहीं ले रहते थे। फिर एक दिन मेरी दीदी ने मुझे नीम, तुलसी और चंदन का फेस पैक लगाने का सुझाव दिया। मैंने उस फेस पैक को सप्ताह में 2-3 बार लगाना शुरू किया। 2 हफ्तों के अंदर ही मुझे काफी फर्क नजर आने लगा। मेरे पिंपल्स ठीक हो गए और दाग-धब्बे भी काफी हद तक साफ हो गए। मैं सप्ताह में एक बार इस फेस पैक को जरूर लगता हूं।
इसे भी पढ़ें: पुराने समय में शादी से पहले लड़कियां लगाती थीं यह ब्राइडल फेस पैक, मैंने भी इससे पाया दुल्हन वाला निखार
नीम, तुलसी और चंदन का फेस पैक बनाने का तरीका - How To Make Neem, Tulsi And Chandan Face Pack
सामग्री
- नीम के पत्ते
- तुलसी के पत्ते
- हल्दी पाउडर - चुटकी भर
- चंदन पाउडर - 2 चम्मच
- गुलाब जल - 2 चम्मच

लगाने का तरीका
- इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले नीम और तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह से धो लेना है।
- फिर इन दोनों को पीसकर पेस्ट बना लेना है।
- अब इसमें चंदन पाउडर, हल्दी पाउडर और गुलाब जल डालना है।
- इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है।
- अब इसे फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
- 10-15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
- इस फेस पैक को सप्ताह में 2-3 बार लगा सकते हैं।
नीम, तुलसी और चंदन फेस पैक के फायदे - Neem, Tulsi And Chandan Face Pack Benefits
- नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के संक्रमण को दूर करने में मदद करते हैं। नीम चेहरे के मुंहासों, दाग-धब्बों और कर तरह के इंफेक्शन को दूर करने में कारगर होती है।
- तुलसी एक्ने और स्किन संबंधी संक्रमण को दूर करने में कारगर होती है। यह एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद करती है और त्वचा को ग्लोइंग बनाती है।
- गुलाब जल त्वचा की गंदगी को साफ करने के साथ ही जलन से भी राहत दिलाता है। यह त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करता है और त्वचा के निखार को बढ़ाता है।
- चंदन पाउडर न सिर्फ त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि मुंहासों का इलाज भी करता है। चेहरे पर चंदन पाउडर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा की रंगत सुधरती है।
- हल्दी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। यह पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने में मददगार हो सकती है। साथ ही, यह त्वचा की रंगत निखारने और चमक बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकती है।
अगर अभिनव की तरह आप भी चेहरे के मुंहासों और दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो इस फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या किसी प्रोडक्ट से एलर्जी है, तो पैच टेस्ट जरूर कर लें। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।