भारत में 10 लाख के पार हुई कोरोना वायरस के मरीज की संख्‍या, स्थिति से निपटने के लिए WHO ने दी ये सलाह

Covid-19 In India: कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कुल मामले 10 लाख पार हो चुके हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
भारत में 10 लाख के पार हुई कोरोना वायरस के मरीज की संख्‍या, स्थिति से निपटने के लिए WHO ने दी ये सलाह


भारत में कोरोना वायरस के आंकड़ों का दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड बनता जा रहा है। भारत ने COVID-19 संक्रमण के मामलों में एक नए गंभीर रिकॉर्ड की ओर बढ़ गया है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या 10 लाख के पार जा चुकी है। यह आंकड़ा लगभग पिछले साढ़े 5 महीनों का है। इसके साथ ही भारत कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या के मामलों में दुनिया में तीसरे स्‍थान पर पहुंच गया है। हालांकि, जनसंख्‍या के मुताबिक भारत में बाकी देशों के मुकाबले मामले कम हैं। मंत्रालय के मुताबिक, भारत 135 करोड़ लोगों की आबादी के साथ भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश है, यहां हर एक मिलियन (10 लाख) लोगों पर कोरोना वायरस के के 727.4 मामले हैं। लेकिन स्थिति चिंताजनक है।

covid-19-update

विशेषज्ञों की मानें तो भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा कहां तक जाएगा यह कहना अभी संभव नहीं है। क्‍योंकि दिन प्रतिदिन मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,956 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 687 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल मामलों की संख्या 10,03,832 हो गई है जिसमें 3,42,473 एक्टिव केस, 6,35,757 (63.33%) लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 25,602 लोगों की मौत हो चुकी है। 

वहीं, डब्‍ल्‍यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम का कहना है कि पहले की तरह सामान्य जन-जीवन की संभावना दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे देती। कोरोना वायरस को अभी भी हल्‍के में नहीं लिया जा सकता है।

एशिया महाद्वीप में भारत पहले स्‍थान पर

आंकड़ों की बात करें तो पूरे एशिया महाद्वीप में प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के 55 हजार से ज्‍यादा मामले सामने आते हैं और इनमें आधे से ज्‍यादा मामले सिर्फ भारत में हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए मामलों पर गौर करें तो हमारे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 35 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। ये आंकड़ा चौकाने वाला है। जबकि मरने वालों की संख्‍या 687 है। जोकि, सबसे अधिक है।  

टेस्टिंग के मामले में 32 वें स्‍थान पर है भारत

कोरोना वायरस की टेस्टिंग बहुत जरूरी है, इससे सही आंकड़े आसानी से सामने आते हैं। भारत में कोविड-19 की टेस्टिंग की दर आबादी के मुताबिक काफी कम है। आबादी के हिसाब से अब तक काफी कम टेस्टिंग हुई है। अगर एशिया महाद्वीप के बाकी देशों में हुई टेस्टिंग से तुलना करें तो इस मामले में हर 10 लाख की जनसंख्‍या पर टेस्टिंग में भारत का स्‍थान 32वां है। 

अमेरिका अभी भी शीर्ष पर  

कोरोना से पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है। कई देश भुखमरी और रोजगार के संकट चरम पर है। वहीं कुल आंकड़ों की बात करें तो अमेरिका का हाल सबसे बुरा है। कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्‍ट में अमेरिका का पहला स्‍थान है। जबकि दूसरे स्‍थान पर ब्राजील है, जहां मरने वालों की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है। 

विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह का सख्‍ती से पालन जरूरी

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन दुनिया को बार-बार चेतावनी दे रहा है। डब्‍ल्‍यूएचओ के मुताबिक कोरोना इतनी जल्‍दी जाने वाला नहीं है इसलिए इससे बचने के उपाय सख्‍ती से पालन किए जाने चाहिए। कोरोना से बचने के डब्‍ल्‍यूएचओ के निम्‍नलिखित निर्देश हैं: 

  • मास्‍क और सैनिटाइजर का उपयोग सख्‍ती से कराया जाना चाहिए।
  • सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन होना चाहिए। 
  • थोड़ी-थोड़ी देर में साबुन से हाथ धोने चाहिए। 

Read More Articles On Coronavirus In Hindi

Read Next

इम्युनिटी बढ़ाने के अलावा कोरोना वायरस से लड़ने में शरीर की मदद कर सकते हैं योग और ध्यान: रिसर्च

Disclaimer