टेस्टी करी बनाने के लिए घर पर ऐसे बनाएं पेस्ट, कभी नहीं होगी कब्ज की समस्या

इंडियन करी में अदरक-लहसुन के पेस्ट से गाढ़ी ग्रेवी बनाई जाती है तो इंडो चाइनीज़ डिश में शेज़वान सॉस मिलाया जाता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
टेस्टी करी बनाने के लिए घर पर ऐसे बनाएं पेस्ट, कभी नहीं होगी कब्ज की समस्या

इंडियन करी में अदरक-लहसुन के पेस्ट से गाढ़ी ग्रेवी बनाई जाती है तो इंडो चाइनीज़ डिश में शेज़वान सॉस मिलाया जाता है। दोनों के पेस्ट से बनी डिशेज़ स्वाद में काफी लाजवाब होती हैं। आप इसे घर पर बनाकर कम से कम पंद्रह दिनों तक फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं, जानिए कैसे।

अदरक-लहसुन पेस्ट

यह एक ऐसा पेस्ट है, जिसे आमतौर पर सभी सब्जियों में डाला जाता है। नॉन वेज डिशेज़ में इसका इस्तेमाल वेज के मुकाबले ज़्यादा किया जाता है। अदरक-लहसुन को अच्छी तरह सुखाकर पेस्ट तैयार किया जाए तो इसे एक महीने तक भी स्टोर किया जा सकता है।

सामग्री : 1 कप अदरक, 1 कप लहसुन, 1 टेबलस्पून तेल, 1 टीस्पून नमक

विधि : सबसे पहले अदरक को अच्छी तरह धोकर सुखाएं और छील कर छोटे टुकड़ों में काट लें। मिक्सी में अदरक-लहसुन और गर्म तेल डालकर पीस लें। अब इस पेस्ट में नमक मिलाएं। तैयार पेस्ट को कांच के जार में भरकर फ्रिज में रखें। (कांच की बोतल भरने से पहले उसे अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा लें)

ध्यान दें : पेस्ट 1 महीने तक इस्तेमाल करना चाहती हैं तो पानी न मिलाएं।

इसे भी पढ़ें : वजन ही नहीं किडनी रोगों को भी बढ़ाती है ओवरईटिंग, जानें खतरे

शेज़वान सॉस

शेज़वान सॉस को मोमोज़, नूडल्स, गोभी व पनीर की सब्ज़ी, परांठे या फ्राइड राइस के साथ सर्व कर सकती हैं। इसे डोसे के साथ भी परोसा जा सकता है। शेज़वान सॉस स्वाद में काफी तीखा होता है। बच्चों के लिए इसे घर पर ही तैयार करें।

सामग्री : 3/4 कप सूखी लाल मिर्च, थोड़ा तेल, 1/3 कप पिसा लहसुन, 4 टेबलस्पून कटी हुई अदरक, 3 टीस्पून सोया सॉस, 1 टीस्पून टमैटो केचअप, 3 टीस्पून चीनी, 1/4 टीस्पून नमक स्वादानुसार 

विधि : अदरक-लहसुन को काट लें। साबुत लाल मिर्च को तोड़कर उसके बीज हटा लें। एक कप पानी में मिर्च उबाल लें। पानी छान कर मिर्च को मिक्सी में पीस लें। फ्राइंगपैन में तेल गर्म करें। उसमें अदरक-लहसुन डालकर चलाएं। फिर मिर्च पेस्ट, सोया सॉस, टमैटो केचअप, चीनी और नमक मिलाएं। इसे ठंडा कर एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखें। दो हफ्तों तक स्टोर करें।

इसे भी पढ़ें : इन 5 रोगों के मरीजों को नहीं खाना चाहिए सोयाबीन प्रोडक्ट्स, बढ़ जाएगी परेशानी

न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह

यूट्रिशनिस्ट कविता देवगन के मुताबिक, घर पर बनाए जाने वाले पेस्ट सेहत के लिहाज़ से ज़्यादा सही हैं लेकिन अगर शेज़वान और जिंजर-गार्लिक पेस्ट को बाज़ार से खरीद रही हैं तो याद रखें कि दोनों में ही प्रिज़र्वेटिव्स का इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया जाता है, जो सेहत के लिए नुकसानदेह होता है। इसलिए दोनों का सेवन सीमित मात्रा में करें। शेज़वान चटनी के मुकाबले अदरक-लहसुन पेस्ट ज्य़ादा सेहतमंद है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Article on Diet and Nutrition in Hindi

Read Next

खतरे से खाली नहीं है फ्रिज से निकालकर अंडे खाना, इन 2 रोगों का है खतरा

Disclaimer