ड्राई चेहरे को सॉफ्ट बनाने के लिए लगाएं ओट्स और छाछ से बना फेशियल क्लींजर, स्किन में आएगा निखार

निखरती त्वचा चाहिए, तो आप छाछ और ओटमील फेशियल क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानिए, इसके उपयोग का तरीका।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Apr 07, 2023 14:30 IST
ड्राई चेहरे को सॉफ्ट बनाने के लिए लगाएं ओट्स और छाछ से बना फेशियल क्लींजर, स्किन में आएगा निखार

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Tips To Use Oatmeal And Buttermilk Facial Cleanser For Dry Skin In Hindi: पूरे दिन काम के बाद जब आप घर लौटते हैं, तो आपको पता चलता है कि आपके स्किन की चमक खत्म हो गई है और चेहरा डल हो गया है। इसके अलावा, बाहरी प्रदूषण, खराब पर्यावरण और केमिकल प्रोडक्ट्स भी हमारे स्किन से नैचुरल ग्लो छीन लेते हैं। यही नहीं, केमिकल्स और प्रदूषण की वजह से स्किन में कई तरह प्रॉब्लम जैसे स्किन पोर्स का बंद होना, दाने और कील-मुंहासे की समस्या भी होने लगती है। इन सब समस्याओं का समाधान पाने के लिए आप होम मेड फेशियल का यूज कर सकते हैं। होम फेशियल बनानो के लिए आपको चाहिए ओटमील और बटर मिल्क। इससे बने फेशियल को प्रॉपर तरीके से यूज करने पर आपके चेहरे पर निखार तो आता ही है, साथ ही खूबसूरत और जवां भी नजर आते हैं।

Tips To Use Oatmeal And Buttermilk Facial Cleanser For Dry Skin In Hindi

कैसे बनाएं क्लींजर

होम मेड फेशियल क्लींजर के लिए आपको चाहिए दो-दो चम्मच ओट्स और बटर मिल्क। अब दोनों को अच्छी तरह आपस में मिक्स कर लें। मिक्स करके एक कंसीस्टेंट मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण को स्टोर करके न रखें। इससे मिश्रण खराब हो सकता है। अब फ्रेश सामग्री का ही इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Face Clean करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, ग्लो करेगी स्किन

कैसे अप्लाई करें

ब्रश की मदद से और चेहरे और गर्दन के आसपास मिश्रण को अप्लाई करें। जब मिश्रण चेहरे और गर्दन पर लग जाए, तो इसके बाद चेहरे को सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। करीब 15 मिनट तक चेहरे को अच्छी तरह स्क्रब कर लें। इसके बाद फेस और गर्दन को सादे पानी से धो लें। आप चाहें, तो फेस वॉश के लिए ठंडे पानी का भी यूज कर सकते हैं। अब तौलिए की मदद से थपथपाते हुए फेस को पोंछ लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मिश्रण को सप्ताह में एक बार जरूर अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर आएगा पार्लर जैसा ग्लो, घर पर यू करें आम से फेशियल

अन्य फायदे

  • स्किन मॉइस्चराइजड होती हैः ओटमील में प्रोटीन होता है, जिस वजह से यह स्किन और बॉडी के लिए बहुत ही हेल्पफुल क्लींजर साबित होता है। इसके अलावा, ओटमील में विटामिन ई भी पाया जाता है, जो कि स्किन को हेल्दी रखने का काम भी करता है।
  • स्किन की समस्या कम होती हैः ओटमील और बटर मिल्क के इस्तेमाल की वजह से स्किन की समस्या भी कम होती है। खासकर, अगर किसी को ड्राइनेस की वजह से खुजली की परेशानी होती है, तो उसमें भी कमी आती है। अगर आपको ड्राईनेस के कारण इचिंग होती है, तो आप इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार कर सकते हैं।
  • स्किन को प्रोटेक्ट करता हैः ओटमील और बटर मिल्क स्किन की यूवी रेज और बाहरी टॉक्सिक चीजों से बचाव करते हैं। इसका मतलब है कि लगातार काम करने और एन्वायरमेंट की वजह से जो डलनेस चेहरे पर आती है, इसके इस्तेमाल से उसमें कमी होती है।
  • स्किन सूदिंग होती हैः बटरमिल्क और ओटमील में सूदिंग कंपाउंड होते हैं। जब आप इसका फेशियल क्लींजर के रूप में इस्तेमाल करते हैं, तो इससे चेहरे को ठंडक मिलती है, जिससे स्किन रिलैक्सड होती है और लंबे समय तक जवां बनी रहती है।

image credit: freepik

Disclaimer