How To Take Care of Children In Viral Fever: बदलता मौसम बच्चों को बीमार करने का कारण बन सकता है। वहीं आजकल वायरल फीवर की समस्या बच्चों को सबसे ज्यादा हो रही है। इसका कारण बच्चे की कमजोर इम्यूनिटी भी हो सकती है, जो बच्चे को बार-बार बीमार कर सकती है। अगर आपके बच्चे को भी वायरल हो गया है, तो उसकी देखभाल में कोई भी गलती करने की भूल न करें। कोई भी लापरवाही बच्चे की परेशानी लंबे समय तक के लिए बढ़ा सकती है। बच्चों को समझाकर उसे दवा खिलाना या सही से केयर करना किसी टास्क से कम नहीं, लेकिन ये चीजें बच्चे को जल्दी ठीक करने के लिए जरूरी है। इतना ही नहीं, बल्कि बीमारी के दौरान बच्चे की सही से देखभाल न की जाए, तो उसकी ओवर ऑल ग्रोथ पर भी असर पड़ सकता है। तेो आइए जानें वायरल होने के दौरान बच्चे की देखभाल कैसे की जाए।
वायरल बुखार होने पर बच्चों की देखभाल कैसे करें- Tips To Take Care of Children In Viral Fever
दवाओं का रखें खास ध्यान
वायरल बुखार एक प्रकार का इन्फेक्शन है, जिसके लिए दवा लेना जरूरी है। ऐसे में कुछ लोगों के शरीर में थकावट और कमजोरी ज्यादा आ जाती है, तो कुछ लोगों की प्लेटलेट्स कम हो जाती है। बच्चों पर इसका असर ज्यादा समय तक के लिए भी हो सकता है। इसलिए बच्चे को समय-समय पर दवा देते रहें। किसी भी दवा-गोली के स्किप करने की गलती न करें।
डाइट का रखें खास ध्यान
वायरल फीवर के दौरान शरीर में कमजोरी बहुत ज्यादा आ जाती है। इसलिए ऐसे में डाइट का खास ध्यान रखें। बच्चे को नारियल पानी, जूस, कीवी, सेब और अन्य हाइड्रेटेड रखने वाली चीजों का सेवन जरूर कराएं। इससे बच्चे को जल्दी रिकवर होने में मदद मिल पाएगी। इसके साथ ही बच्चे की डाइट में दाल, सूप, अंडे और मछली जैसे प्रोटीन और हेल्दी फैट्स भी शामिल करें।
इसे भी पढ़े- वायरल बुखार ठीक होने के बाद भी खांसी-जुकाम से हैं परेशान? डॉक्टर से इसके जानें इसका कारण और इलाज
पर्याप्त आराम करना जरूरी
वायरल बुखार में पर्याप्त आराम लेना बेहद जरूरी है। आपको ध्यान देना होगा कि बच्चा दवा लेने के साथ पर्याप्त आराम जरूर करें। ऐसे में बच्चे को बहुत ज्यादा खेल-कूद न करने दें। क्योंकि जितना ज्यादा बच्चा आराम करेगा, उतना ही जल्दी वह ठीक होता जाएगा।
इसे भी पढ़े- वायरल बुखार के बाद महसूस हो रही है कमजोरी? तो अपनाएं ये 6 टिप्स, जिनसे दूर होगी वीकनेस और थकान
कमरे का तापमान नॉर्मल रखें
बच्चे को अगर बुखार या खांसी-जुकाम हो रहे है, तो अपने कमरे का तापमान नॉर्मल रखें। ऐसे में कमरा न तो बहुत ज्यादा ठंडा होना चाहिए और न ही बहुत गर्म होना चाहिए। इस तरीके से बच्चे को जल्दी रिकवर करने में मदद मिलेगी।