Doctor Verified

बुखार के दौरान स्पंजिंग कैसे करें? डॉक्टर से जानें

Right Way to Sponge in Fever- अगर आप कंफ्यूज हैं कि बच्चे को बुखार होने पर गुनगुने या ठंडे, किस पानी की सिकाई करें, तो आइए जानते हैं? 
  • SHARE
  • FOLLOW
बुखार के दौरान स्पंजिंग कैसे करें? डॉक्टर से जानें


Right Way to Sponge in Fever- छोटे बच्चों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है, जिस कारण वे वायरल इंफेक्शन जैसे कि खांसी, जुकाम और बुखार की चपेट में आसानी से आ जाते हैं। ऐसे में माता-पिता अक्सर बच्चे की बिगड़ती तबीयत के कारण परेशान रहते हैं। कई बच्चे ऐसे होते हैं, जो मौसम में हल्का बदलाव होने पर ही बुखार की चपेट में आ जाते हैं। बच्चों का बुखार कई बार इतना तेज होता है कि दवाई देने के बाद भी कम नहीं होता है, जिस कारण कई पेरेंट्स बच्चों के शरीर को ठंडे पानी से सिकाई करने लगते हैं, जिससे बच्चे का स्वास्थ्य और ज्यादा खराब हो सकता है। छोटे बच्चों को तेज बुखार होने पर अक्सर माता-पिता डॉक्टर से पूछते हैं कि क्या बच्चे का बुखार कम करने के लिए गीले कपड़े से उनका शरीर पोंछना चाहिए या नहीं। ऐसे में आइए गुडविल चिल्ड्रेन क्लिनिक के पीडियाट्रिशन डॉ. सैयद मुजाहिद हुसैन से जानते हैं कि बच्चे को तेज बुखार में स्पंजिंग कैसे करें? 

बुखार के दौरान बच्चे को स्पंजिंग कैसे करें? - How To Sponge A Child During Fever in Hindi?

पीडियाट्रिशन डॉ. सैयद मुजाहिद हुसैन ने बताया कि अगर बच्चे को पैरासिटामोल जैसी दवाई देने के बाद भी 4 घंटे तक बुखार नहीं उतरता है तो पेरेंट्स गीले कपड़े से बच्चे का शरीर पोंछ सकते हैं। क्योंकि बच्चों की किडनी और लीवर को दवाइयों के कारण होने वाले नुकसान से बचाने के लिए कम से कम 4 घंटे के अंतराल पर ही उन्हें दवाई देनी चाहिए। इसलिए, बच्चे के बुखार को कम करने के लिए माता-पिता गुनगुने स्पंजिंग का इस्तेमाल करते हुए बच्चे के माथे, कंधों, गर्दन और छाती को सूती कपड़े की मदद से धीरे-धीरे रगड़ सकते हैं, खासकर जब बच्चे को 102 से 104 फारेनहाइट के बीच बुखार हो। लेकिन, अगर बच्चे को दवा देने के बाद भी बुखार तेज रहता है तो आप गुनगुने पानी के स्थान पर ठंडे पानी का उपयोग कर सकते हैं, खासकर अगर बच्चे को 104 डिग्री से ज्यादा बुखार हो। लेकिन, ध्यान रहे अगर बच्चा ठंडे पानी की स्पंजिंग के कारण कांपने लगे तो तुंरत ठंडे पानी से सिकाई रोक दें और बच्चे को किसी गर्म कपड़े में लपेट दें। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by DrSayed Mujahid Husain (@dr_hifive)

बच्चे को बुखार होने पर इन बातों का रखें ध्यान - Keep These Things in Mind When Your Child Has Fever in Hindi 

  • बच्चे को भरपूर मात्रा में पानी पिलाएं। 
  • उन्हें सही कपड़े पहनाएं, ताकि वे बहुत ज्यादा गर्म या ठंडा महसूस न करें। 
  • बच्चे को सूप, जूस, दाल जैसा हल्का खाना खिलाएं। 
  • उनको कम से कम 8 घंटे की नींद लेने दें। 
  • बच्चे को हर्बल चाय या काढ़ा पिलाएं।

अगर आप बच्चे का बुखार उतारने के लिए गुनगुने या ठंडे पानी से स्पंजिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें, ताकि बच्चे की स्थिति के अनुसार डॉक्टर आपको सही सलाह दे सकें। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

छोटे बच्चों की भूख कैसे बढ़ाएं? एक्सपर्ट से जानें असरदार टिप्स

Disclaimer