
Holi Safety Tips For Kids In Hindi : बच्चों के लिए हर त्योहार बेहद ही खास और उत्साह से भरा होता है। त्योहार के नजदीक आते ही बच्चे अपनी-अपनी तैयारियों में जुट जाते हैं। होली के त्योहार में पूरा दिन अपने दोस्तों के साथ अबीर गुलाल लगाना बच्चों को खूब भाता है। लेकिन आज के समय में बाजार में आने वाले कैमिकल युक्त रंग बच्चों को कई तरह की परेशानी में डाल सकते हैं। इसके साथ ही होली खेलते समय माता-पिता को भी कई तरह की सावधानियां बरतनी होती है। यदि आप भी छोटे बच्चों के माता-पिता है तो आपको होली से पहले की कुछ तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए। सात ही होली की खुशियों में बच्चों को किसी भी तरह की समस्या न हो इसलिए बच्चों को पहले से ही कुछ सुझाव देने होते हैं। इस लेख में आपको बच्चों को होली में दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया है। इस तरह के उपायों से बच्चों का होली खेलने का मजा कम भी नहीं होता और वह किसी भी तरह की समस्या से भी दूर रहेंगे।
होली पर बच्चों को किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए? Safety Tips For Children In Holi
होली पर कैमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल न करें
होली से पहले अभिभावकों को अपने बच्चों को सलाह देनी चाहिए कि वह किसी भी तरह के कैमिकल युक्त रंग से होली न खेलें। कई बार बच्चे पेंट आदि का उपयोग करते हैं। जिसकी वजह से उनकी स्किन पर एलर्जी व रैशेज हो जाते हैं। ऐसे में बच्चो को नैचुरल रंग से ही होली खेलने की सलाह दें।
इसे भी पढ़ें : होली खेलने के बाद बच्चों की स्किन का ऐसे रखें ध्यान, नहीं होगी जलन और खुजली जैसी समस्याएं
पानी के गुब्बारों का प्रयोग न करें
अक्सर होली आते ही बच्चे अपने घर से दूसरों पर पानी के गुब्बारे फेंकने लगते हैं। इस पर दूसरे बच्चे भी उन पर गुब्बारे से पानी फेंकने लगते हैं। होली में गुब्बारों की वजह से बच्चों को आंख, नाक व कान में चोट लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए अभिभावकों को अपने छोटे बच्चों को गुब्बारे वाली होली खेलने से मना करना चाहिए।
सही पिचकारी का करें इस्तेमाल
इस तरह बाजार में कई तरह की पिचकारी मौजूद है और बच्चे होली में नई तरह की पिचकारी लेने की जिद भी करते हैं। आपको बता दें कि बच्चे अक्सर पिचकारी का पानी दूसरे बच्चों पर छोड़ते हैं। इस पानी के प्रेशर की वजह से भी बच्चों को आंख व कान में पानी जाने का खतरा रहता है। ऐसे में आप अपने बच्चे को बताएं कि दूसरे बच्चों पर पानी डालते समय उनके मुंह को टारगेट न करें। साथ ही पिचकारी की वजह बच्चों को खुद भी चोट लग सकती है। इसलिए आप बच्चे को जब भी पिचकारी दिलाएं तो इस बात का ध्यान दें कि वह छोटी हो और बच्चा उसे आसानी से चला पाए।
बच्चों पर नजर रखना जरूरी
ये टिप्स अभिभावकों के लिए है। होली खेलते समय अभिभावकों को अपने बच्चों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है। यदि आपका बच्चा छोटा है तो इस बात का ध्यान दें कि वो रंग के पानी वाले टब के पास न जाए। बच्चे को पानी के ड्रम या टब से दूरी बनाएं।
बच्चे को फूल स्लीव के कपड़े पहनाएं
होली में बच्चों की स्किन को कवर करना बेहद आवश्यक होता है। इसलिए होली खेलने से पूर्व बच्चे को फूल स्लीव्स के ही कपड़े पहनाएं। इससे उनकी स्किन को रंगों से एलर्जी या रैशेज होने की संभावना कम हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें : होली के रंगों से बच्चों की स्किन, बालों और आंखों को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं ये 6 टिप्स
बच्चे के सिर और आंखों को करें कवर
होली में बच्चों के बालों और आंखों को बचाने के लिए बाजार में कई तरह की टोपियां और चश्में मिल रहे हैं। कई बार होली में बच्चों की आंखों में रंग चले जाता है। जिसकी वजह से उनको कई तरह की समस्याएं हो सकती है। इसलिए बेहद आवश्यक है कि बच्चों के सिर और आंखों को कवर किया जाए।
होली खेलने से पूर्व बच्चों को प्यार से समझाएं कि वह ज्यादा पानी में न रहें। इससे उनके बीमार होने या बुखार आने की संभावना बढ़ जाती है। क्योंकि इस तरह मौसम बदल रहा होता है। ऐसे में संक्रमण की संभावना अधिक होती है। बच्चों को समझाएं कि वह जानवरों पर रंग न डालें।