देश-दुनिया में दहशत का दूसरा नाम बने चुके कोरोनावायरस (coronavirus) से आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी परेशान हैं। अभी तक किसी प्रकार का इलाज या दवा नहीं बन पाने के कारण स्वच्छता ही इस दहशत से पहला बचाव है। लोगों में कोरोना (COVID-19) का डर इस कदर हावी है कि मास्क और सैनिटाइजर की भारी मांग देखी जा रही है। चाहे बात भारत की हो या फिर दुनिया के तमाम देशों की हर तरफ मास्क की किल्लत देखी जा रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है ये वायरस। कोरोनावायरस के डर के कारण दुनियाभर में मास्क की कमी देखी और दर्ज की जा रही है। डॉक्टर और वैज्ञानिकों का भी कहना है कि मास्क खुद की और दूसरों की सुरक्षा के लिए सबसे जरूरी चीज है, विशेषकर तब, जब आप अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर जा रहे हों या फिर आपको किसी काम के लिए घर से बाहर जाना हो।
यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग-कॉन्ग-शेंजेन हॉस्पिटल और कंज्यूमरस कॉन्सिल के एक्सपर्ट की एक टीम हाल ही में इस कमी का समाधान लेकर आई है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक, एक्सपर्ट की ये टीम मास्क की कमी से परेशान लोगों के लिए घर में ही मास्क बनाने का तरीका लेकर आई है। एक्सपर्ट का कहना है कि घर में बनें ये मास्क, सर्जिकल मास्क की ही तरह 90 फीसदी तक फिल्टर करने की क्षमता रखते हैं। हालांकि सर्जिकल मास्क अभी भी अस्पतालों औक क्लीनिक की पहली पसंद हैं। अस्पताल और कॉन्सिल ने हाल ही में ये वीडियो सोशल मीडिया पर रिलीज किया है और इस प्रोजेक्ट की शुरुआत शेंजेन हॉस्पिटल ने ही की है। अगर आप भी बाजार में मास्क ढूंढते परेशान हो गए हैं तो आप भी घर में बड़ी आसानी से अपना मास्क बना सकते हैं और कोरोनावायरस से सुरक्षित रह सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः गाय के गोबर-मूत्र, गर्म पानी से नहाने या शरीर पर शराब डालने से नहीं खत्म होगा कोरोना, जानें मिथ और इनकी हकीकत
बाजार में नहीं मिल रहे मास्क तो इन आसान टिप्स से घर में बनाएं सुरक्षित मास्क
मास्क को बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- किचन पेपर
- टिश्यू पेपर
- रबर बैंड
- छेद करने वाला पंच (hole punch)
- पेपर मास्क टेप (पांच सेंटीमीटर चौडी)
- ब्लाइंडर क्लिप
- कैंची
- प्लास्टिक कोट वाली तार
- एक चश्मा लें
- प्लास्टिक के फाइल फोल्डर
इसे भी पढ़ेंः कोरोना से बचने के लिए इम्यूनिटी मजबूत होना जरूरी, दादी मां के ये 8 नुस्खे करेंगे इम्यूनिटी स्ट्रॉन्ग
कैसे बनाएं घर में खुद का सुरक्षित मास्क
- अपने हाथों और मास्क बनाने वाले सभी टूल को अच्छी तरह से धो लें।
- किचन पेपर के एक पूरे पीस को दूसरे पीस के ऊपर रखें।
- उसके बाद टिश्यू पेपर के एक पीस को उन दोनों किचन पेपर के ऊपर रखें।
- टिश्यू पेपर को किचन पेपर के ऊपर रखकर बीच से काट दें और दो टुकड़ों में बांट लें।
- बीच से कांटने के बाद पेपर की दोनों साइड को हल्का सा मोड़ें ।
- दोनों तरफ की मुड़ी हुई साइडों पर होल पंच करने वाली मशीन से दो-दो छेद कर लें।
- किचन पेपर की तरफ से एक प्लास्टिक कोट वाली वायर को टेप से चिपका दें।
- उसके बाद छेद वाली दोनों साइडों पर रबड़ बैंड बांध दें।
- ऐसा करने के बाद फाइल फोल्डर लें और उसे बीच से कांटें।
- चश्में के दोनों साइड़ों में क्लिप लगा दें।
- उसके बाद आप मास्क पहनें और ऊपर से चश्मा लगा लें।
अगर आप सोच रहे हैं कि मास्क बनाना बेहद ही मुश्किल है तो आप बिल्कुल गलत हैं आप नीचे वीडियो में देखकर खुद-ब-खुद बड़ी आसानी से मास्क बना सकते हैं।
Read More Articles On Coronavirus In Hindi