Skin Care Tips After Sindoor Khela In Hindi: हाल ही में हम सबने नवरात्रि और दुर्गा पूजा का आनंद उठाया है। दुर्गा पूजा के आखिरी दिन यानी दशमी के दिन हर विवाहि और अविवाहित महिलाएं सिंदूर खेला खेलती हैं। यह दुर्गा मां की विदाई के दौरान की जाती है। दुर्गा को विसर्जित करने से पहले उन्हें सिंदूर लगाया जाता है और इसके बाद सभी विवाहित और अविवाहित महिलाएं एक-दूसरे के चेहरे पर सिंदूर लगाती हैं। बहुत ही हर्षोल्लास के साथ इस धार्मिक संस्कार को किया जाता है और काफी भारी मन से मां को विदा किया जाता है। बहरहाल, क्या आपने कभी गौर किया है कि सिंदूर खेला के बाद स्किन से जुड़ी कई सारी समस्याएं महिलाओं को होने लगती है। ऐसा क्यों होता है? दअरसल, जब एक ही समय पर काफी ज्यादा मात्रा में सिंदूर को चेहरे लगाया जाता है, तो उसमें मौजूद केमिकल के कारण त्वचा पर जलन या खुजली की समस्या हो सकती है। हालांकि, सबके साथ साथ ऐसा हो, यह जरूरी नहीं है। लेकिन, इस तरह की समस्या से बचने के लिए सिंदूर खेला के बाद कुछ स्किन केयर रूटीन अपना सकते हैं। आइए, Dermatology Clinic स्किनलॉजिक्स में कॉस्मेटोलॉजिस्ट रितु खारियान से जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
सिंदूर खेला के बाद त्वचा पर हो रही जलन से छुटकारा पाने के टिप्स- Tips To Get Rid Of Skin Burning Due To Sindoor Khela During Durga Puja In Hindi
क्लींजर से चेहरे को साफ करें
ध्यान रखें कि सिंदूर में कई तरह के पिग्मेंट्स होते हैं। इसलिए, सिंदूर खेला के बाद अपनी स्किन को क्लींजर से क्लीन करना न भूलें। अच्छा होगा कि अगर आप ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें। लेकिन, सिंदूर को चेहरे से हटाने के लिए बहुत ज्यादा हार्श तरीके से चेहरे को न रगड़ें। इससे स्किन छिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: त्वचा की जलन दूर करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत
एलोवेरा जेल अप्लाई करें
यह सच है कि क्लींज करने से चेहरा साफ हो जाता है। लेकिन, अगर आपको चेहरे पर जलन हो रही है, तो अपनी स्किन पर ऐलोवेरा जेल अप्लाई करें। इससे रेडनेस और इरिटेशन भी दूर होती है। एलोवेरा में मौजूद न्यूट्रिएंट्स स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और स्किन को सूदिंग भी बनाते हैं। यहां तक कि एलोवेरा जेल को नियमित रूप से इस्तेमाल करने से स्किन से जुड़ी कई तर ह की परेशानियां भी दूर होती हैं।
स्किन पर मॉइस्चराइज लगाएं
सिंदूर के कारण चेहरे पर जलन या रैशेज की समस्या हो रही है, तो इसकी अनदेखी न करें। ध्यान रखें कि इचिंग या रैशेज की प्रॉब्लम एक दिन में ठीक नहीं हो सकती है। इसलिए, सिंदूर खेला के बाद से अपने फेस पर रेगुलर मॉइस्चराइजर का उपयोग करें। मॉइस्चराइजर की मदद से स्किन हाइड्रेट होती है और स्किन को स्मूद भी बनाता है। यही नहीं, जो लोग रेगुलर माइस्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, उनकी फाइन लाइंस और बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम होने लगते हैं।
इसे भी पढ़ें: त्वचा की जलन-रेडनेस से बचाए ये 5 इंग्रीडिएंट्स, कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट लें तो जरूर चेक करें
मेकअप प्रोडक्ट से दूर रहें
नवरात्रि और दुर्गा पूजा के उपलक्ष में महिलाएं खूब मेकअप करती हैं। सिंदूर खेला के दिन भी खूब एंजॉइ करती हैं। इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन, अगर चेहरे पर इचिंग, रैशेज या जलन जैसी समस्या हो, तो कुछ दिनों के लिए स्किन पर मेकअप प्रोडक्ट यूज करने से बचें। ध्यान रखें कि ज्यादा मेकअप प्रोडक्ट यूज करने के कारण स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं, जो कील-मुंहासों का कारण बन सकते हैं। अगर मेकअप अप्लाई करना है, तो मिनिमल मेकअप के विकल्प को चुन सकते हैं।
स्किन को एक्सफोलिएट करें
सिंदूर खेला के ठीक अगले दिन अपनी स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें। इससे स्किन में मौजूद डेड सेल्स रिमूव होते हैं, जो स्किन को क्लीन रखती है। जो लोग रेगुलर स्किन को एक्सफोलिएट करते हैं, उनके स्किन के टेक्सचर में सुधार होता है, एक्ने की समस्या कम होती है और झुर्रियों की समस्या कम होती है। यही नहीं, स्किन एक्सफोलिएट के कारण स्किन टोन में सुधार भी होता है।
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि अगर सिंदूर खेला के बाद स्किन से जुड़ी कोई प्रॉब्लम हो गई है, तो उससे छुटकारा पाने के लिए ऊपर बताए गए टिप्स को जरूर अपनाएं। इससे स्किन ग्लोइंग और चमकदार भी बनेगी। यहां तक कि चेहरे की सॉफ्टनेस भी बरकरार रहेगी।
All Image Credit: Freepik
Read Next
ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट में शामिल करें ये 8 तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स, जानें किन फूड्स में मिलेंगे ये
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version