Doctor Verified

जख्म पर मिर्च लग जाए तो इंस्टेंट रिलीफ के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, तुरंत जलन होगी कम

Jalan Hone Par Kya Kare: जख्म पर मिर्च लग जाए, तो उसकी अनेदखी बिल्कुल न करें। जल्द से जल्द उस ठंडा पानी डालें और जरूरी हो, तो डॉक्टर के पास जाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
जख्म पर मिर्च लग जाए तो इंस्टेंट रिलीफ के लिए अपनाएं ये 5 तरीके, तुरंत जलन होगी कम


Tips To Get Instant Relief For Chilli Burn On A Wound In Hindi: काम करते हुए छोटे-मोटे कट कहीं भी लग जाते हैं। इस तरह के छोटे घाव ज्यादा चिंता का विषय नहीं होते हैं। लेकिन, आपने अक्सर देखा होगा कि छोटे-छोटे घाव लगने के बाद अक्सर किचन में काम करना मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि रसोई में मिलने वाले सभी मसाले घाव के लिए नुकसादायक होते हैं। कभी-कभी तो घाव पर मिर्च या नमक भी लग जाता है। यह दर्द न सिर्फ अहसनीय होता है, बल्कि काफी ज्यादा असहजता भी बढ़ा देता है। इस तरक सिचुएशन में खुद को संभावलना काफी मुश्किल है। तो फिर ऐसी कंडीशन में क्या किया जाना चाहिए? इस लेख में हम जानेंगे कि अगर जख्म या घाव पर मिर्च लग जाए, तो तुरंत रिलीफ के लिए क्या किया जाना सुरक्षित होता है? आइए, इस बारे में राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा की राय लेते हैं।

जख्म पर मिर्च लग जाए तो इंस्टेंट रिलीफ के लिए क्या करें?

tips to get instant relief for chilli burn on a wound 01 (9)

ठंडा पानी लगाएं

जख्म पर मिर्च लगते ही ऐसा लगता है, जैसे पैरों से जमीन खिसक गई है। यहां तक कि कई बार सिरदर्द भी होने लगता है। इस तरह की सिचुएशन में से तुरंत निपटने के लिए जरूरी है कि आप ठंडे रनिंग वॉटर के नीचे अपना प्रभावित हिस्सा दें। कुछ देर के लिए उसी अवस्था में रहें। जितना देर जख्म पर पानी गिरता रहेगा, उतनी देर के लिए जलन कम हो जाएगी। इस प्रक्रिया में समय लगता है, इसलिए कुछ समय रनिंग वॉटर के नीचे प्रभावित हिस्से को रखें।

इसे भी पढ़ें: मिर्च काटने के बाद हाथ में होने वली जलन से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 घरेलू उपाय 

शहद लाएं

जख्म पर मिर्च लगने पर आप प्रभावित हिस्से में शहद भी लगा सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो शहद में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो न सिर्फ जख्म की जलन को कम करती है, बल्कि साथ-साथ जख्म को भरने और रिकवरी में भी मदद करती है। यही नहीं, जख्म पर शहद लगाने से इंफेक्शन का रिस्क भी कम हो जाता है। ध्यान रखें कि जख्म पर मिर्च लगने से उसकी कंडीशन बिड़ सकती है।

एलोवेरा लगाएं

जख्म पर मिर्च लगने पर आप उस जगह एलोवेरा भी अप्लाई कर सकते हैं। एलोवेरा में कूलिंग और सूदिंग इफेक्ट पाया जाता है। इसकी मदद से जख्म में आई सूजन कम होती है, हीलिंग प्रोसेस में तेजी आती है और इसका कूलिंग सेंसेशन भी चोट की रिकवरी में मदद करता है। हालांकि, एलोवेरा लगाने से पहले आप घाव को अच्छी तरह ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद हल्के हाथों से एलोवेरा जेल लगाएं। धीरे-धीरे जलन भी कम होने लगेगी।

इसे भी पढ़ें: किचन में गलती से जलने, कटने, छिलने जैसी 5 समस्याओं में काम आएंगे ये घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत आराम

घी लगाएं

किसी घाव पर घी या दूध के प्रोडक्ट जैसे दही या कच्चा दूध भी अप्लाई करने से जलन से इंस्टेंट रिलीफ मिलता है। असल में, डेयरी प्रोडक्ट में कैसीन नाम का प्रोटीन होता है, जो घाव पर लगते हुए तुरंत अपने कूलिंग इफेक्ट से उसे शांत कर देता है। इसके अलावा, दही में भी नेचुरली कूलिंग इफेक्ट होता है। आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि पेट में जलन होने पर दही खाने से समस्या से राहत मिल जाती है। इसी तरह, घाव पर भी घी या दही लगाने से इंस्टेंट रिलीफ मिलने लगता है।

डॉक्टर से मिलें

कई बार हमें अंदाजा नहीं होता है, पर घाव बहुत गहरा होता है। अगर ऐसे घाव या जख्म पर मिर्च लग जाए, तो दर्द असहनीय हो सकता है। इस तरह की कंडीशन में आपको जरा भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। जितना जल्दी हो, डॉक्टर के पास जाएं और अपना ट्रीटमेंट करवाएं। ध्यान रखें कि जितना ज्यादा देरी करेंगे, संक्रमण होने या उसके फैलने का रिस्क उतना ज्यादा बढ़ सकता है।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • हरी मिर्च की जलन कैसे दूर करें?

    हरी मिर्च काटते वक्त कई बार हाथों में जलन होने लगती है। इसे कम ने के लिए आप प्रभावित हिस्से में दही, दूध, घी या मक्खन लगा सकते हैं। इसेस प्रभावित हिस्से की जलन शांत हो जाएगी। आप चाहें, तो आइस क्यूब भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • हाथ में जलन हो तो क्या लगाएं?

    हाथ में जलन हो तो क्या करें, यह जानने के लिए हाथों में हो रहे जलन के कारण को जान लेना आवश्यक है। जैसे अगर आपको हाथों में जलने के कारण जलन हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। हां, अगर मिर्च लगने के कारण हाथों में जलन हो रही है, तो आप दही, मक्खन, दूध, एलोवेरा या शहद लगाकर जलन को शांत कर सकते हैं।
  • कौन सा विटामिन की कमी से पैरों में जलन होती है?

    आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि विटामिन की कमी की वजह से पैरों में जलन की शिकायत हो सकती है। विशेषज्ञों की मानें, तो विटामिन बी12 की कमी से जूझ लोगों के नर्व डैमेज होने लगते हैं। इसकी वजह से पैरों में झनझनाहट, जलन और कई अन्य समस्याएं होने लगती हैं।

 

 

 

Read Next

रात में बार-बार प्यास लगना इन बीमारियों का हो सकता है संकेत? डॉक्टर से जानें

Disclaimer

TAGS