अपने बट चीक्स (कूल्हों) को निखारने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

अपने चेहरे के रंग के साथ-साथ आप अपने बट चीक्स (कूल्हों) का रंग भी निखार सकती हैं। आज हम लायें हैं आपके लिए कारगर टिप्स।
  • SHARE
  • FOLLOW
अपने बट चीक्स (कूल्हों) को निखारने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स


आप अपने चेहरे के रंग को निखारने की तरफ पूरा ध्यान देती हैं तो क्या आपने कभी अपने बट्स या हिप्स की तरफ ध्यान दिया है? असल में बट चीक्स (कूल्हों) का बाकी की स्किन के मुकाबले थोड़ा अधिक डार्क होता है। हालांकि इनका रंग थोड़ा डार्क होना सामान्य है। वैसे तो इसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि जब स्किन पर किसी चीज की रगड़ लगती है तो उस स्थान पर हाइपर पिगमेंटेशन दिखना या आप टाइट कपड़े पहनती हैं तो यह पिगनेंटेशन फ्रिक्शन की वजह से और अधिक बढ़ सकती है। इस कालेपन के कारणों में अधिक शुगर का सेवन करना और हार्मोन का संतुलन बिगड़ना भी हो सकता है। जब आप वहां स्किन पर नजर डालेंगी तो स्किन का अन इवन (धब्बे दार) होना आपको अच्छा नहीं लगता होगा। इसे इवन करने के लिए आज की टिप्स का पालन कर सकती हैं।

Inside1howtobrightenyourbutts

1. ब्राइटनिंग साबुन का करें प्रयोग

अपनी यहां की स्किन को किसी ब्राइटनिंग साबुन या बॉडी वॉश से धो सकती हैं। अपनी स्किन की ध्यानपूर्वक धीरे धीरे मसाज भी कर सकती हैं। यहां पर स्क्रब का प्रयोग भी न करें क्योंकि उससे भी फ्रिक्शन पैदा हो सकती हैं। फ्रिक्शन के कारण स्किन और अधिक काली हो सकती है। साबुन का चुनाव काफी सोच समझ कर ही करें क्योंकि बहुत से साबुनों में बहुत मजबूत केमिकल होते हैं जो उल्टे नतीजे दिखा सकते हैं। इसलिए माइल्ड और स्किन के लिए लाभदाई इंग्रेडिएंट्स वाले साबुन का ही प्रयोग करें। 

2. सीमलेस पेंटी ट्राई करें

अगर आप अधिक टाइट कपड़े पहनती हैं तो फ्रिक्शन पैदा हो सकता है। आपकी स्किन के काले होने का अगर यह कारण है तो सीमलेस पेंटी ट्राई करके देख सकती हैं। ऐसी जींस का चुनाव करें जो आपकी स्किन पर अधिक रगड़ न खा सके। अगर आपके बॉटम वियर काफी अधिक टाइट आ रहे हैं तो एक साइज बड़ा खरीदना शुरू कर दें। ताकि ढीले कपड़े फ्रिक्शन पैदा न कर सकें। 

इसे भी पढ़ें : मुंहासे के निशान हों या झाइयां, त्वचा के सब दाग-धब्बों को दूर करता है विटामिन ई, जानें इस्तेमाल

3. एक्सफोलिएटिंग टोनर का प्रयोग करें

इस भाग पर आप स्क्रब का तो प्रयोग नहीं कर सकतीं लेकिन एक्सफोलिएटिंग टोनर जिसमें AHA और PHA शामिल हो, का प्रयोग कर सकती हैं। इस टोनर को स्किन में सील करने के लिए ऊपर से विटामिन सी से युक्त क्रीम प्रयोग कर सकती हैं। यह टोनर फ्रिक्शन पैदा नहीं करते। साथ ही स्किन को ब्राइट करने में भी मदद करते हैं जो काफी सहायक हो सकते हैं। 

4. प्रोफेशनल लेजर ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट

अगर आप एक तेजी से असर दिखाने वाला उपचार ढूंढ रही हैं तो प्रोफेशनल लेजर ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट को ट्राई कर सकती हैं। हालांकि यह उपचार थोड़ा महंगा हो सकता है। इसलिए इसका चुनाव तब ही करें जब आप एक सेशन के लिए कई हजार खर्च करने को तैयार हों। इसके नतीजे आप एक सेशन लेने से ही देख सकती हैं 

5. एमोलाइंट क्रीम का करें प्रयोग

अगर आप स्किन पर इमोलियंट क्रीम का प्रयोग करती हैं तो इससे आपके बट की स्किन अलग से होने वाले फ्रिक्शन और प्रभावों से बच सकती है। ऐसे प्रकार की काफी सारी क्रीम ऑनलाइन और बाजार में उपलब्ध हैं। अच्छी बात यह है कि इन क्रीम्स से आपको अच्छे नतीजे भी देखने को मिलेंगे। साथ ही आप बचत भी कर पायेंगी। 

इसे भी पढ़ें : नारियल के तेल से घर पर बनाएं सर्दियों के लिए बॉडी लोशन, ड्राई स्किन से मिलेगा छुटकारा

अगर आप इन टिप्स का प्रयोग नियमित रूप से करेंगी तो आप को कुछ हफ्तों बाद अपनी स्किन कूल्हों के रंग में सुधार देखने को मिलेगा। अगर तेजी से नतीजे चाहिए तो लेजर ट्रीटमेंट का प्रयोग करें। हालांकि हर स्किन के साथ आपको अपने अंदर आत्म विश्वास रखना चाहिए और यह जान लेना चाहिए कि इस प्रकार की पिगमेंटेशन से जूझने वाली आप अकेली नहीं हैं।

Read Next

सर्दियों में न करें ड्राई स्किन पर मेकअप करने की गलती, एक्सपर्ट से जानें इसके 5 नुकसान

Disclaimer