अपने आपको हमेशा स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है कि हम सभी तरह के न्यूट्रीएंट्स की पूर्ति करें। न्यूट्रीएंट्स की कमी के कारण हमारे शरीर में कई बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसी ही एक समस्या होती है हीमोग्लोबिन। हिमोग्लोबिन के कम होने से अनीमिया जैसी बीमारी हो सकती है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि शरीर में ऑयरन फोलिक एसिड और विटामिन बी की कमी से ये समस्या पैदा होती है। लगातार शरीर में से हीमोग्लोबिन का स्तर कम होने से हमारी किडनी में भी परेशानी हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करें और उसके स्तर को सही रखने में कामयाब हों।
कम हीमोग्लोबिन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको अपनी डाइट को बेहतर करने की जरूरत होती है। हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए आपको उन चीजों का सेवन ज्यादा करने की जरूरत होती है जो आपके खून में हीमोग्लोबिन की पूर्ति कर सके। ये जानने के बाद सवाल आता है कि ऐसा क्या खाएं जिससे हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी दूर हो सके। तो आइए हम आपको इस लेख के जरिए बताने की कोशिश करते हैं कि आपको हीमोग्लोबिन की पूर्ति करने के लिए क्या-क्या खाना चाहिए।
पालक
अगर आपके खून की जांच में ये बात सामने आई है कि आपके खून में हीमोग्लोबिन का स्तर काफी कम है तो इसके लिए आप आज से ही सही डाइट लेना शुरू कर दें। ये आपके खून में जल्द से जल्द हीमोग्लोबिन की कमी को दूर कर सकता है। आप इस कमी को दूर करने के लिए पालक का सेवन कर सकते हैं। आप रोजाना पालक का सेवन करें जिससे आपके शरीर में ज्यादा से ज्यादा आयरन की मात्रा पहुंच सके। आपको बता दें कि पालक में भरपूर मात्रा में ऑयरन होता है जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है।
टॉप स्टोरीज़
बादाम
आप रोजाना बादाम का सेवन करें। बादाम में भी सही मात्रा में ऑयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम मौजूद होते हैं। इसका सेवन करने से आपके खून में हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: वजन कम करने के लिए तलाश रहे हैं डाइट प्लान, तो जानें कैसे तैयार करें अपनी डाइट
गुड़ और मूंगफली फायदेमंद
रोजाना गुड़ और मूंगफली का सेवन करने से कुछ ही दिनों में आपके शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी दूर हो सकती है। आप मूंगफली के दानों में गुड़ मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं। इससे आपके शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है।
फलों का करें सेवन
आप रोजाना उन फलों का सेवन करते हैं जिनमें ऑयरन की मात्रा ज्यादा होती है तो आप जल्द ही इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आपके लिए सेब और अनार बहुत ही असरदार हो सकते हैं। अगर आप रोजाना एक सेब और एक अनार खाते हैं तो इससे आपके खून में हीमोग्लोबिन का स्तर बना रहता है।
इसे भी पढ़ें: लिवर के संक्रमण से आपको दूर रखेंगे ये फल और सब्जियां
इसके साथ ही आपको अपनी डाइट में उन चीजों को बिलकुल भी शामिल न करें जो आपके शरीर में ऑयरन की शक्ति को खत्म करने का काम करें। इसके लिए आपको चाय, कॉफी, एल्कोहल, बीयर और सोडा जैसी चीजों से दूरी बनानी होगी। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप कुछ ही दिनों में अपने शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा को काफी कर सकते हैं।