Expert

40 के पार हैं तो दिवाली से पहले इस तरह करें त्वचा की देखभाल, खिल उठेगा चेहरा

Tips For Glowing Skin During Diwali In Forties In Hindi: दिवाली में ग्लोइंग स्किन पानी है, तो नियमित फेस सिरम अप्लाई करें और फेस स्क्रब करना न भूलें।
  • SHARE
  • FOLLOW
40 के पार हैं तो दिवाली से पहले इस तरह करें त्वचा की देखभाल, खिल उठेगा चेहरा


Tips For Glowing Skin During Diwali In Forties In Hindi: जल्द दिवाली आने वाली है। हर कोई चाहता है कि चेहरे की रौकन ऐसी हो कि हर कोई देखता रह जाए। लेकिन, इसी दौरान लोगों के पास काम बहुत ज्यादा होता है। कभी-कभी घर का काम करते-करते बहुत रात हो जाती है कि अच्छी तरह नींद भी नहीं आती है। इन सब कारणों से चेहरे की रौनक तो फीकी पड़ती है, बल्कि स्किन की डलनेस अलग तरह से नजर आती है। ऐसा खासकर 40 साल की उम्र पार कर चुके लोगों के साथ होता है। जाहिर है आप यह नहीं चाहेंगे कि इतने स्पेशल दिन में चेहरे की रंगत उड़ जाए। इसके लिए, जरूरी है कि दिवाली से पहले ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें। चेहरे की रौनक बढ़ेगी और निखार भी आएगा। इस संबंध हम आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बात की।

रोजाना चेहरा दो बार धोएं- Wash Your Face Twice In A Day

Wash Your Face Twice In A Day

इन दिनों प्रदूषण का स्तर भी बहुत ज्यादा हाई है। ऐसे में अगर आप अपने चेहरे को दो बार नहीं धोते हैं, चेहरे की डलनेस बढ़ सकती है। वहीं, अगर आप रोजाना चेहरे को कम से कम दो बार फेस वॉश करते हैं, तो स्किन क्लीन होती है। हालांकि, मौसम में हल्का ठंडापन भी है। ऐसे में जरूरी है कि चेहरा धोने के लिए ऐसे फेस वॉश का इस्तेमाल करें, जो माइल्ड हों। ज्यादा हार्श फेस वॉश का यूज करेंगे, तो इससे स्किन को नुकसान हो सकता है और चेहरा ड्राई भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Skin Care After 40: चालीस की उम्र के बाद इस तरह करें चेहरे की देखभाल, दिखेंगी जवां

फेस मास्क यूज करें- Use Face Mask

Use Face Mask

दिवाली आने के पहले तक आप फेस मास्क का यूज कर सकते हैं। आप चाहें, तो बाजार से खरीदा हुआ फेस मास्क यूज कर सकते हैं। इसके अलावा, घर में मौजूद सामग्रियों से बनाकर फेस मास्क भी यूज कर सकते हैं। ऐसे में मास्क हल्दी, मलाई, बेसन आदि चीजों से बनाए जाते हैं। इस तरह के फेस मास्क स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं। इस तरह के फेस मास्क की मदद से एंटी-एजिंग के लक्षण भी कम होते हैं।

इसे भी पढ़ें: Diwali Glowing Skin Tips: दिवाली में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये स्किन क्लींजिंग स्टेप्स

फेस सिरम जरूर लगाएं- Do Not Forget To Use Face Serum

स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए आप दिन में दो बार फेस सिरम अप्लाई कर सकते हैं। फेस सिरम की मदद से स्किन रिपेयर होती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। खासकर, 40 साल की उम्र के बाद लोगों को फेस सिरम जरूर लगाना चाहिए। इससे स्किन की खोई हुई रौनक भी लौट आती है। वैसे भी फेस सिरम में कई ऐसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं, जो स्किन के निखार को बढ़ाने का काम करते हैं।

स्क्रब जरूर करें- Scrub Your Face

40 साल की उम्र के बाद लोगों को अपनी स्किन नियमित रूप से केयर करनी चाहिए। स्क्रबिंग करना स्किन केयर का एक इंपॉर्टेंट हिस्सा होता है। स्क्रब करने से चेहरे की सभी गंदगी दूर होती है, डेड सेल्स रिमूव होते हैं। नतीजतन, स्किन की निखार भी बढ़ती है। हालांकि, यह स्टेप हर व्यक्ति को फॉलो करना चाहिए। स्क्रब करने से त्वचा की सॉफ्टनेस भी बरकरार रहती है।

मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें- Apply Moisturizer

इस बदलते मौसम में मॉइस्चराइजर का यूज करना बहुत जरूरी होता है। अगर स्किन को सही तरह से मॉइस्चराइज न किया जाए, तो स्किन में ड्राईनेस आ सकती है। सूखी त्वचा की वजह से स्किन में खुजली, रैशेज और अन्य किस्म की स्किन प्रॉब्लम हो सकती है। इनसे छुटकारा पाने के लिए आवश्यक है कि आप मॉइस्चराइजर अप्लाई करें। अपने चेहरे पर भी आप मॉइस्चराइजर लगा सकते हैं। त्वचा की सॉफ्टनेस बनाए रखने के लिए इसे अच्छा विकल्प माना जा सकता है।

image credit: freepik

Read Next

शादी से पहले चेहरे पर इन 5 तरीकों से करें बेसन का इस्तेमाल, मिलेगा गोल्डन निखार

Disclaimer