Expert

टाइट फोरस्किन के कारण हो सकती हैं ये समस्याएं, डॉक्टर से जानें इसके बार में

 टाइट फोरस्किन के कारण पुरुषों के गुप्तांग की त्वचा एक टाइट रबर की तरह हो जाती है। जिसकी वजह से पुरुषों को संबंध बनाने और यूरिन पास करने के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
टाइट फोरस्किन के कारण हो सकती हैं ये समस्याएं, डॉक्टर से जानें इसके बार में


महिलाओं की तरह की पुरुषों को भी गुप्तांग वाले हिस्से में कई तरह की समस्याएं होती हैं। इन्हीं में से एक है टाइट फोरस्किन की समस्या। वरिष्ठ सलाहकार रेडिएशन ऑन्कोलॉजी डॉ. बबीता बंसल सिंह का कहना है कि टाइट फोरस्किन एक ऐसी स्थिति जिसमें पुरुष के गुप्तांक के ऊपर की चमड़ी जरूरत से ज्यादा सख्त हो जाती है। यह एक बहुत ही रेयर परेशानी है। यह बीमारी 10 लाख पुरुषों में से 1 हो ही प्रभावित करती है। टाइट फोरस्किन के कारण पुरुषों के गुप्तांग की त्वचा एक टाइट रबर की तरह हो जाती है। जिसकी वजह से पुरुषों को संबंध बनाने और यूरिन पास करने के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज इस आर्टिकल में डॉ. बबीता से जानेंगे इस बीमारी का कारण, लक्षण और इसकी वजह से पुरुषों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके बारे में।

 

men-health-issue-ins

टाइट फोरस्किन होने का मुख्य कारण क्या है?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि पुरुषों को टाइटफोर स्किन होने के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन नीचे बताए गए मुख्य कारणों से भी यह समस्या होती है।

लिंग की सफाई न होने पर इंफेक्शन होने के कारण फोरस्किन पर घाव पड़ जाता है, इस वजह से भी फोरस्किन टाइट हो जाती है।

बार-बार लिंग के अगले हिस्से पर चोट या रगड़ लगने से भी घाव बन जाता है, जिससे टाइट फोरस्किन हो जाता है।

पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन और या सेक्स से फैलने वाले इंफेक्शन के कारण भी टाइट फोरस्किन होता है।

अगर खुजली, लाइकेन स्क्लेरोसस या किसी दूसरी एलर्जी के कारण भी ये समस्या हो सकती है।

टाइट फोरस्किन के कारण होने वाली परेशानियां

फोरस्किन टाइट होने के कारण चमड़ी पीछे नहीं आ पाती, इस वजह से लिंग की सफाई नहीं हो पाती है।

कई बार इस हिस्से में पेशाब भी रह जाता है।

स्किन पर मौजूद ग्रंथियों से निकलने वाला तेल वहां इकट्ठा हो जाता है, इस वजह से वहां बैक्टीरिया पनप जाते हैं। बैक्टीरिया के जमने के कारण इंफेक्शन का खतरा भी ज्यादा रहता है।

इसे भी पढ़ेंः महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी होता है UTI, जानें यूटीआई से जुड़े मिथक और उनकी सच्चाई

इस वजह से पेशाब के दौरान मरीज को काफी जलन महसूस होती है।

Read Next

प्रोस्टेट सिस्ट की समस्या क्यों होती है? जानें इसके कारण और इलाज का तरीका

Disclaimer