Throat Cancer Symptoms and Prevention tips in Hindi: सर्दियों में सर्दी, खांसी, बुखार और फ्लू जैसी बीमारियां आम होती है। बुखार, फ्लू फिर भी 1-2 दिन में ठीक हो जाता है, लेकिन खांसी बहुत लंबे समय तक बनी रहती है। हालांकि कई बार खांसी और गले में खराश 10 से 15 दिनों तक बनी रहती है। जैसे ही लगता है कि खांसी कम हो गई और ठीक होने वाली है। वैसे ही फिर से खांसी गले को घेर लेती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता और आप इसे इग्नोर करते हैं, तो सावधान हो जाइए। सर्दियों में होने वाली लगातार खांसी कैंसर का एक लक्षण हो सकती है। इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए नई दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के हेड व नेक कैंसर के सर्जन डॉक्टर अक्षत मलिक से बातचीत की। डॉ. अक्षत मलिक के अनुसार लगातार खांसी और गले में खराश होना गले में कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। आइए जानते हैं गले के कैंसर के लक्षण और इससे बचाव के तरीके।
गले के कैंसर के लक्षण
डॉ. अक्षत मलिक के अनुसार लगातार 2 से 3 सप्ताह तक खांसी हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह गले के कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसके अलावा गले का कैंसर होने पर निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैंः
गले का सूखा रहना: डॉक्टर के अनुसार अगर किसी व्यक्ति का गला लगातार सूखा रहता है या गले का सूखा रहने की परेशानी सर्दियों में बनीं रहती है, तो इसे इंग्नोर नहीं करना चाहिए। यह गले के कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः तेजी से वजन घटाने वाली कीटो डाइट क्या है और कैसे काम करती है? बता रही हैं डॉक्टर
खाना निगलने में परेशानी: जिन लोगों को खाना निगलने में परेशानी होती है या किसी भी तरल पदार्थ को घोंटने में भी दिक्कत होती है, तो यह गले में ट्यूमर का लक्षण हो सकता है।
लगातार खांसी: आमतौर पर लोग खांसी बहुत हल्के में लेते हैं लेकिन अगर सांस की दिक्कत आदि न हो और फिर भी लगातार खांसी रहती है तो यह गले में कैंसर का लक्षण हो सकता है।
कान में दर्द: बिना कारण अगर किसी व्यक्ति के लगातार एक या दोनों कानों में दर्द रहता है। कान में दर्द के साथ जिन लोगों को गले में दर्द की परेशानी होती है तो यह भी गले के कैंसर का एक लक्षण है।
इसे भी पढ़ेंः फिट रहने के लिए एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना करती हैं स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज, जानें इसे रोजाना करने के फायदे
गले के कैंसर से बचाव कैसे करें?
डॉ. अक्षत मलिक के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को ऊपर बताए गए लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। एक्सपर्ट का कहना है कि डॉक्टर को जल्द से जल्द दिखाने से गले में ट्यूमर की स्थिति क्या है इसका पता चल जाता है और समय के साथ इलाज शुरू किया जा सकता है। एक्सपर्ट के अनुसार जो लोग स्मोकिंग, ड्रिंकिंग करते हैं उन्हें गले के कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है। ऐसे लोगों को अपना रेगुलर अपना चेकअप करवाते रहना चाहिए।